Editor: Vinod Arya | 94244 37885

प्रशासन जन भावनाओं को समझते हुए शराब दुकान को कहीं और शिफ्ट करे : विधायक शैलेंद्र जैन▪️ शराब दुकान को हटाने किया सुंदर कांड पाठ कर प्रदर्शन

प्रशासन जन भावनाओं को समझते हुए शराब दुकान को कहीं और शिफ्ट  करे : विधायक शैलेंद्र जैन▪️ शराब दुकान को हटाने किया सुंदर कांड पाठ कर प्रदर्शनतीनबत्ती न्यूज.: 06 अप्रैल,2024सागर.: तिली चौराहे पर स्थित शराब दुकान को हटाने को लेकर रहवासियों द्वारा लगातार विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। पिछले दिनों इस मामले में अधिकारियों और विधायक शैलेंद्र जैन से शिकायत करने के बाद रहवासियों ने शनिवार को विरोध प्रदर्शन किया। धरना प्रदर्शन के दौरान बड़ी संख्या...
Share:

SAGAR : चलती मालगाड़ी के इंजन में लगी आग: यातायात हुआ बाधित

SAGAR : चलती मालगाड़ी के इंजन में लगी आग: यातायात हुआ बाधिततीनबत्ती न्यूज : 06 अप्रैल,2024सागर: सागर के बीना-कोटा रेलवे ट्रैक पर सेमरखेड़ी स्टेशन के पास कोयले से भरी चलती मालगाड़ी के इंजन में आग लग गई। देखते ही देखते ऊंची-ऊंची लपटें और धुएं के गुबार उठने लगे। आग लगते ही लोको पायलट ट्रेन से उतर गए। इसकी जानकारी मिलते ही रेलवे के अधिकारी-कर्मचारी, पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच गई। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। इसके चलते रेलवे...
Share:

छात्रा के साथ छेड़छाड़ कर धमकाया,चाचा पत्रकार हैं, सीएम के साथ फोटो दिखा कहा कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता

छात्रा के साथ छेड़छाड़ कर धमकाया,चाचा पत्रकार हैं, सीएम के साथ फोटो दिखा कहा कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता तीनबत्ती न्यूज : 06 अप्रैल ,2024 भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी में एक छात्रा के साथ कार्यालय में छेड़छाड़ कर उसे मुख्यमंत्री मोहन यादव के नाम पर धमकाने का मामला सामने आया है। आरोपी छात्रा को यह कहकर धमका रहा था कि उसके चाचा सुनील त्रिपाठी पत्रकार हैं और चाचा की फोटो सीएम के साथ दिखाकर कहता  मेरा कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता।प्राप्त जानकारी...
Share:

मन में खौफ भरकर करते हैं साइबर ठगी : सागर में आए कुछ फ्राड काल्स▪️+92 नंबर से आने वालो फोन कॉल्स। से सतर्क रहे : ▪️पुलिस विभाग के अधिकारी बता कर डिजिटल अरेस्ट कर हो रही ठगी

मन में खौफ भरकर करते हैं साइबर ठगी : सागर में आए कुछ फ्राड काल्स▪️+92 नंबर  से आने वालो फोन कॉल्स। से सतर्क रहे : ▪️पुलिस विभाग के अधिकारी बता कर डिजिटल अरेस्ट कर हो रही ठगी Edited By : Vinod Aryaतीनबत्ती न्यूज :06 अप्रैल, 2024सागर : इन दिनों नए नए तरीके इजाद कर लोगो से ठगी की जा रही है। इस समय पुलिस विभाग का अधिकारी, और  NCB/CBI/ED/NIA आदिजैसी इंवेस्टीगेशन एजेंसियों के  नाम बताकर फोन काल्स या व्हाट्सएप और वीडियो काल लोगो...
Share:

अब सागर में मिलेगी फोटो डिजिटल एलबम की सुविधा : 7 अप्रैल को शुभारंभ

अब सागर में मिलेगी फोटो डिजिटल एलबम की सुविधा : 7 अप्रैल से शुभारंभ तीनबत्ती न्यूज : 06 अप्रैल,2024सागर । डिजिटल फोटो एलबम के क्षेत्र की कंपनी एलबम ग्रन्थालय  ने अब गुजरात, राजस्थान के बाद अब मध्यप्रदेश में भी अपने पैर पसारने शुरू कर दिए हैं।  कंपनी  के प्रबंध संचालक दीपिका डोंगरे और विक्की गुप्ता ने बताया कि इसकी शुरुआत सागर में भी कर रही है। सागर के राधा टाकीज तिराहे पर  कल 07 अप्रैल 24 ,रविवार को इसकी ब्रांच ...
Share:

MP : निजी बस से 1 करोड़ 28 लाख नकद और 22 किलो चांदी जब्‍त: SST ने की कार्रवाई

MP :  निजी बस से 1 करोड़ 28 लाख नकद और 22 किलो चांदी जब्‍त: SST ने की कार्रवाईLok Sabha Election 2024तीनबत्ती न्यूज :06 अप्रैल, 2024झाबुआ : लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पैसों के हेरफेर को लेकर सरकारी एजेंसि‍या व पुलिस एक्टिव है। इस बीच मध्‍य प्रदेश के झाबुआ जिले में एक निजी बस से 1.28 करोड़ रुपये नकदी और 22.3 किलोग्राम चांदी पकड़ाई है। पुलिस ने बताया कि यह कार्रवाई चुनाव आयोग द्वारा तैनात एक स्थैतिक निगरानी दल (एसएसटी) ने शनिवार तड़के की है।यह भी...
Share:

खजुराहो लोकसभा से निर्दलीय प्रत्याशी रिटायर्ड IAS पर नाम वापसी का दवाब : चुनाव आयोग से शिकायत

खजुराहो लोकसभा से निर्दलीय प्रत्याशी रिटायर्ड  IAS पर नाम वापसी का दवाब : चुनाव आयोग से शिकायततीनबत्ती न्यूज : 06 अप्रैल ,2024खजुराहो :  मध्यप्रदेश की खजुराहो लोकसभा  इन दिनों काफी चर्चा में है। बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा के चुनाव लडने से लोगो की निगाहे थी। दूसरी तरफ  इंडिया गठबंधन की सपा प्रत्याशी मीरा दीपनारायण यादव का नामांकन फॉर्म निरस्त हो गया था। इन्ही खबरों के बीच  शनिवार को खजुराहो से रिटायर्ड...
Share:

www.Teenbattinews.com