Editor: Vinod Arya | 94244 37885

भोपाल से कुंडलपुर जा रही कार पलटी : जैन दंपती की मौत, परिवार के पांच लोग घायल

भोपाल से कुंडलपुर जा रही कार पलटी : जैन दंपती की मौत, परिवार के पांच लोग घायल

Damoh News 
तीनबत्ती न्यूज : 30 मार्च,2024
दमोह : मध्यप्रदेश के दमोह जिले में भोपाल से जैन तीर्थ क्षेत्र कुंडलपुर कार से जा रहे जैन परिवार सड़क हादसे का शिकार हो गया। इसमें पति पत्नी की मौत हो गई। जबकि परिवार के पांच सदस्य घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जाता है कि बाइक को बचाने के चक्कर में कार पलटी।


प्राप्त जानकारी के अनुसार भोपाल से प्रसिद्ध जैन तीर्थ स्थल कुंडलपुर जा रहे एक जैन परिवार के दमोह देहात थाना के ग्रान सरखडी के समीप हादसा घटित हो गया। इस घटना में ओमनी कार पलट गई।
जानकारी अनुसार भोपाल के कायस्थपुरा पीरगेट निवासी अक्षय जैन 45 एवं उनकी पत्नी सोनल जैन 42, उनकी बेटी अनन्या 16 एवं बेटा अर्नव उर्फ चिंकू 12 एवं ससुर लावन्यमल जैन 69 और अक्षय के ममेरेभाई शशांक घायल एक कार में सवार होकर भोपाल से दमोह के कुंडलपुर आ रहे थे। इस बीच उनकी कार सागर नाका रोड पर रामनाथ पिपरिया के पास बस से टकरा गई।

इस घटना में पति अक्षय जैन और पत्नी सोनल जैन की इलाज के दौरान जिला अस्पताल में मौत हो गई जबकि उनके दो पुत्र और पुत्री अनन्या व अक्षय तथा ससुर और देवर भी घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस द्वारा प्रकरण दर्ज कर जांच की जा रही है।


बाद में घटना की सूचना मिलने पर पुलिस 100 डायल और 108 एंबुलेंस मौके पर पहुंची। तथा सभी घायलों को जिला अस्पताल लाया गया जहां दो लोगों को मृत घोषित कर दिया गया। मृतकों के नाम अक्षय जैन और सोनल जैन बताए गए हैं। जबकि परिवार के तीन अन्य सदस्य घायल हुए है। जिन दो मासूम बच्चे भी शामिल हैं जिनके सर से माता-पिता का साया उठ जाने की बात कही जा रही है। लेकिन यह मासूम बच्चे फिलहाल इससे अनजान नजर आ रहे हैं।
मारुति ओमनी गैस किट कार के चालक का कहना है कि गाड़ी करीब 60/70 की स्पीड से थी इसी दौरान अचानक सामने से बाइक सवार आ गए। जिनको बचाने के चक्कर में कार को मोड़ने की कोशिश की तो वह पलटने के साथ दुर्घटनाग्रस्त हो गई।पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। 

___________


____________________________



एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



इंस्टाग्राम

यूट्यूब लिंक



______________________________




Share:

अखिल भारतीय साहित्य परिषद की महाकौशल प्रांत की कार्यकारिणी घोषित : सागर की डॉ वंदना गुप्ता बनी प्रांत कोषाध्यक्ष

अखिल भारतीय साहित्य परिषद की महाकौशल प्रांत की कार्यकारिणी घोषित : सागर की डॉ वंदना गुप्ता बनी प्रांत कोषाध्यक्ष




तीनबत्ती न्यूज : 30 मार्च,2024
सागर :  भारतीय भाषा समिति (शिक्षण मंत्रालय भारत सरकार) के तत्वाधान में अखिल भारतीय साहित्य परिषद एवं सरस्वती विज्ञान महाविद्यालय,रीवा के सौजन्य से "शासकीय शिक्षक शिक्षा महाविद्यालय" रीवा में "शंकराचार्य आध्यात्मिक एवं भाषा एकता के वाहक"विषय पर एक दिवसीय व्याख्यान माला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय के कुलगुरु डॉक्टर राजकुमार आचार्य थे एवं अध्यक्षता संतोष कुमार त्रिपाठी, संयुक्त संचालक लोक शिक्षण रीवा संभाग रीवा ने की। विशिष्ट अतिथि डॉ राकेश कुमार सोनी अमरकंटक विश्वविद्यालय एवं आर एस पटेल प्राचार्य शासकीय शिक्षक शिक्षा महाविद्यालय उपस्थित थे।
 इस अवसर पर अखिल भारतीय साहित्य परिषद प्रांत की कार्यकारिणी का विस्तार प्रोफेसर राकेश सोनी द्वारा किया गया। इसमें जबलपुर के निरंजन को प्रांतीय उपाध्यक्ष, सागर की डॉक्टर वंदना गुप्ता को प्रांतीय कोषाध्यक्ष, मलहरा छतरपुर के डॉक्टर मनोज कुमार तिवारी को  प्रांत मंत्री, एवं ममता नरेंद्र सिंह  रीवा को प्रदेश कार्यकारिणी का सदस्य घोषित किया गया ।कार्यक्रम में प्रांतीय महामंत्री शिक्षाविद् चंद्रकांत तिवारीभी उपस्थित थे। डॉक्टर वंदना गुप्ता को अखिल भारतीय साहित्य परिषद महाकौशल प्रांत का कोषाध्यक्ष बनाए जाने पर प्रोफेसर राकेश सोनी अमरकंटक,रामेन्द्र  तिवारी रीवा, मनोज मनसा छतरपुर, तुशांत जोशी पन्ना, प्रभात कटारे सागर,  ज्योति दीक्षित , प्रीति केशरवानी ,आशा आढतिया, विनीता केसवानी ,डाॅ नम्रता फुसकेले  आदि ने बधाई दी है।

___________


____________________________



एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



इंस्टाग्राम

यूट्यूब लिंक



______________________________


Share:

SAGAR : शराब दुकान से बढ़ती अपराधिक घटनाएं : दुकान हटाने विधायक को दिया ज्ञापन

SAGAR : शराब दुकान से बढ़ती अपराधिक घटनाएं : दुकान हटाने विधायक को दिया ज्ञापन



तीनबत्ती न्यूज : 30 मार्च ,2024
सागर. : सागर शहर के  तिली चौराहा पर स्थित देशी अंग्रेजी शराब दुकान की शिफ्टिंग को लेकर रहवासियों ने विधायक शैलेंद्र जैन को ज्ञापन सौंपकर शराब दुकान को हटाने की मांग की। रहवासियों का कहना है कि शराब दुकान की वजह से छेड़छाड़, मारपीट और लूटपाट की घटनाएं हो रही है बल्कि शराब दुकान के खुलने के बाद से अब तक यहां तीन हत्याएं भी हो चुकी हैं। 
शनिवार को बड़ी संख्या में रहवासी विधायक शैलेंद्र जैन के निवास पर पहुंचे थे। उन्होंने ज्ञापन सौंप कर बताया कि तिली चौराहे पर जो शासकीय शराब दुकान संचालित हो रही है। इसी चौराहे के नजदीक शासकीय उच्चतर माध्यमिक कन्या शाला एवं देवी मंदिर, कैलाश धाम मंदिर के साथ इससे लगी हुई बहुत सी पॉश आवासीय कालोनियां है।
मुख्य चौराहे पर शराब दुकान होने से स्कूल की छात्राओं,  आवासीय कॉलोनी की महिलाओं को आने जाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। शराब दुकान खोलने के बाद इस चौराहे पर लगभग तीन हत्याओं जैसे जघन्य अपराध हो चुके हैं। शराबियों ‌द्वारा छेड़छाड़, लूटपाट एवं मारपीट की घटनाएं आए दिन होती रहती हैं। जिस कारण यहां पर भय का माहौल बना रहता है। शाम के वक्त यहां से महिलाएं निकल तक नहीं पाती। सभी रहवासियों ने मांग कि के शराब दुकान को किसी अन्य स्थान पर शिफ्ट कर दिया जाए।
 विधायक जैन ने रहवासियों को आश्वासन देते हुए कहा कि इस मामले में विभागीय अधिकारियों से चर्चा करते हुए उचित कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान इंजी प्रकाश चौबे,कैलाश चौरसिया ,मनोज चौरसिया,सुनील भदौरिया, इंजी विजय मिश्र,प्रदीप तिवारी,सुशील पांडे ढाना, किशन सेन,भगत सिंह ठाकुर सहित स्थानीय नागरिक उपस्थित थे।
___________


____________________________



एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



इंस्टाग्राम

यूट्यूब लिंक



______________________________


Share:

दमोह में मंत्री के बंगले के सामने आत्मदाह की कोशिश : पुलिस ने बचाया

दमोह में मंत्री के बंगले के सामने आत्मदाह की कोशिश : पुलिस ने बचाया


तीनबत्ती न्यूज : 30 मार्च ,2024
दमोह : मध्यप्रदेश के दमोह जिले की पथरिया विधानसभा से विधाायक और पशुपालन राज्यमंत्री लखन पटेल के दमोह केe पलंदी चौराहा स्थित बंगले के सामने एक युवक ने पेट्रोल डालकर आत्मदाह करने का प्रयास किया। घटना आज  शनिवार शाम की है। युवक का आरोप है कि मंत्री के भतीजे ने उससे फोन-पे एप के माध्यम से 66,000 रुपये लिए हैं। लेकिन अब वापस नहीं कर रहा। जब वह पैसे मांगता है तो उनके भतीजे का कहना है कि उनके फूफा जी मंत्री हैं, पूरे मध्यप्रदेश में उसका कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता। इसलिए वह आत्मदाह करने पहुंचा है। बंगले का बाहर युवक ने अपने ऊपर पेट्रोल डालकर आग लगाने की कोशिश की, तभी कोतवाली पुलिस आ गई और युवक को थाने ले गई।


पेसो के लेनदेन का मामला
पथरिया विधानसभा क्षेत्र के सीता नगर निवासी लखन गडरिया का आरोप है कि लखन पटेल के साले का बेटा नितेश पटेल, जिसने उससे फोन पे के माध्यम से तीन किस्तों में ₹30000, ₹30000 और फिर ₹6000 कुल मिलाकर ₹66000 लिए थे, लेकिन अब जब वह पैसे वापस मांग रहा है तो नितेश पटेल उसे धमका रहा है।





युवक का कहना है कि नितेश पटेल उसे धमकी दे रहा है कि उसके फूफा जी राज्य मंत्री हैं। पूरे मध्य प्रदेश में उसका कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता, इसलिए वह दुखी है और मंत्री के घर के सामने आत्मदाह करने जा रहा है। उसने अपने ऊपर पेट्रोल भी छिड़क लिया।  इसी दौरान स्थानीय लोगों ने पुलिस को खबर कर दी और पुलिस उस युवक को पकड़कर कोतवाली ले गई। इस मामले में कोतवाली टीआई आनंद सिंह का कहना है कि युवक के द्वारा आत्मदाह करने का प्रयास किया जा रहा था उसे पकड़ लिया गया है। उससे पूछताछ की जा रही है इसके बाद ही आगे की कार्रवाई होगी।

लेनदेन का मामला ,दोनो को जनता हू : राजमंत्री लखन पटेल

इस घटनाक्रम को लेकर राज्य मंत्री लखन पटेल का कहना है कि मैं अपने घर में ही था मुझे भी पता नहीं चला कि यह पूरा घटनाक्रम घर के बाहर हो गया। बाद में व्हाट्सएप के माध्यम से जानकारी मिली कि मेरे घर के सामने ऐसा घटनाक्रम हो गया है। जब मैंने इस मामले की जानकारी जुटाई तो पता चला कि जिस युवक ने आत्मदाह करने का प्रयास किया वह और दूसरा नितेश पटेल यह दोनों कटनी में ठेकेदारी करते थे। उनके बीच ठेकेदारी के बिल भुगतान का लेनदेन हुआ है जो राशि फोन पे से दी गई है।

उसके अलावा भी एक लाख रुपये का चेक भी आत्मदाह करने वाले युवक ने नितेश पटेल को दिया है। नितेश पटेल मेरा करीबी रिश्तेदार नहीं है, लेकिन समाज के नाते कहीं ना कहीं से रिश्तेदार जरूर लगता है। मैं दोनों को जानता हूं क्योंकि दोनों मेरे क्षेत्र के हैं। अब इसकी सच्चाई पुलिस खुद उस युवक के माध्यम से सबके सामने रख देगी। मेरा इस पूरे मामले में कहीं कोई लेना,देना नहीं है।


___________


____________________________



एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



इंस्टाग्राम

यूट्यूब लिंक



______________________________


Share:

खजुराहो लोकसभा से डॉ मनोज यादव बने इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी : बीडी शर्मा से होगा मुकाबला▪️सपा के लिए छोड़ी थी खजुराहो सीट

खजुराहो लोकसभा से डॉ मनोज यादव बने इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी : बीडी शर्मा से होगा मुकाबला
▪️सपा के लिए छोड़ी थी खजुराहो सीट


Khajuraho Loksabha 
Samajwadi Party 
तीनबत्ती न्यूज : 30 मार्च,2024
मध्यप्रदेश की खजुराहो लोकसभा सीट से डॉ मनोज यादव को इंडिया गठबंधन का प्रत्याशी घोषित किया गया है।  उनका मुकाबला अब भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी व वर्तमान सांसद बीडी शर्मा से होगा। आपको बता दें कि इंडिया गठबंधन के समझौते के तहत एमपी की खजुराहो लोकसभा सीट समाजवादी पार्टी के खाते में छोड़ी गई थी। खजुराहो लोकसभा क्षेत्र से समाजवादी पार्टी ने डॉक्टर मनोज यादव पर भरोसा जताया है और आज उनका टिकट घोषित कर दिया गया। इस तरह अब खजुराहो से इंडिया गठबंधन के संयुक्त प्रत्याशी के रूप में डॉक्टर मनोज यादव का मुकाबला भाजपा के घोषित प्रत्याशी ऐ प्रदेशअध्यक्ष बीडी शर्मा से होगा। 50 वर्षीय डा मनोज यादव विदिशा लोकसभा सीट से सन 2014 में सपा के टिकिट से चुनाव लड़ चुके है।



बिजावर विधानसभा से बने थे उम्मीदवार
बता दें कि मनोज यादव को सपा ने 2023 के विधानसभा चुनाव में छतरपुर जिले की बिजावर सीट से उम्मीदवार बनाया था। लेकिन भाजपा की पूर्व विधायक रेखा यादव ने सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव से मुलाकात कर चुनाव लड़ने की इच्छा जताई थी। जिसके बाद सपा ने मनोज यादव का टिकट काटकर रेखा को उम्मीदवार घोषित कर दिया था। बाद में भाजपा नेताओं के समझाने पर रेखा ने नामांकन वापस ले लिया था।इस सीट पर समाजवादी प्रत्याशी के बिना ही चुनाव हुआ था।  मनोज यादव का विधानसभा चुनाव में टिकट कटने के एवज में लोकसभा का उम्मीदवार बनाया गया है।
डॉ मनोज यादव ने मीडिया से कहा कि  वह जल्दी ही पूरे क्षेत्र का भ्रमण कर लोगों को समाजवादी पार्टी और इंडिया गठबंधन के बारे में जानकारी देकर अपने पक्ष में वोट देने की अपील करेंगे।  जल्द ही वह खजुराहो पहुंचकर अपनी रणनीति का खुलासा करेंगे।

___________


____________________________



एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



इंस्टाग्राम

यूट्यूब लिंक



______________________________






Share:

Jabalpur Hit and run case: जबलपुर में कार ने फुटपाथ पर सो रहे बुजुर्ग को रौंदा: आरोपियों का वीडियो वायरल, चारों अर्धनग्न हालत में दिखे

Jabalpur Hit and run case: जबलपुर में कार ने फुटपाथ पर सो रहे  बुजुर्ग को रौंदा: आरोपियों का वीडियो वायरल, चारों अर्धनग्न हालत में दिखे 



तीनबत्ती न्यूज : 30 मार्च ,2024
Jabalpur Hit and Run Case: 
जबलपुर : मध्यप्रदेश के जबलपुर में हिट एंड रन के मामले का वीडियो सामने आया है। वीडियो में 60 साल के बुजुर्ग को कार से रौंदने वाले चारों आरोपी घटना स्थल पर गाड़ी से निकलते दिख रहे हैं। चारों अर्धनग्न हालत और नशे मे धुत  थे। आरोपी 100 km की रफ्तार से कार चला रहे थे। फुटपाथ पर सो रहे बुजुर्ग को कुचलकर मौत के घाट उतार दिया। चारों युवक शराब के नशे में इस कदर धुत थे कि वो चल भी नहीं पा रहे थे। स्थानीय लोगों ने उन्हें कार से बाहर निकाला। चारों 6वीं बटालियन के रहने वाले हैं। पुलिसकर्मियों के बेटे हैं।


बुजुर्ग को 50 मीटर तक घसीटते ले गई थी कार 

घटना शुक्रवार तड़के 3.30 बजे की है। रांझी के व्हीकल मोड़ के पास फुटपाथ पर 60 साल के ईश्वर पंजाबी काम करने के बाद सो गए थे। कार फुटपाथ पर चढ़ी और 50 मीटर तक बुजुर्ग को घसीटते हुए ले गई। मौके पर ही बुजुर्ग की मौत हो गई थी। स्थानीय लोगों ने पीएम के बाद बुजुर्ग का अंतिम संस्कार किया। घटना का वीडियो शनिवार को सामने आया है। 
_____

कार लेकर नहीं भाग पाए तो नंबर प्लेट खोलकर फरार 


बता दें कि घटना के वक्त कार में चार लोग सवार थे। जब आरोपी कार लेकर नहीं भाग सके तो नम्बर प्लेट खोलकर फरार हो गए।  कार की रफ्तार इतनी तेज थी कि सड़क किनारे लगी तार की फेंसिंग को तोड़ते हुए फुटपाथ पर सो रहे बुजुर्ग को कुचल दिया था। घटना के बाद मौके रांझी थाना पुलिस ने कार को थाने में लाकर खड़ा कर दिया है। रांझी थाना पुलिस ने हिट एंड रन का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


कार का चक्का 15 फीट दूर जाकर गिरा 
पुलिस के मुताबिक, कार में चार लड़के बैठे थे। दो के नाम भास्कर पांडे और आयुष पांडे हैं। दो की तलाश जारी है। बता दें कि कार की टक्कर इतनी तेज थी कि चक्का अलग होकर 15 फीट दूर गिरा। टक्कर के बाद कार 10 फीट उछलकर दीवार से टकराई। कार सवार दो लोग भी घायल हुए हैं।
___________


____________________________



एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



इंस्टाग्राम

यूट्यूब लिंक



______________________________


Share:

सागर की पहलवान बेटी हर्षिता ने राष्ट्रीय प्रतियोगिता में जीता कांस्य पदक

सागर की पहलवान बेटी हर्षिता ने राष्ट्रीय प्रतियोगिता में जीता कांस्य पदक


तीनबत्ती न्यूज : 30 मार्च,2024
सागर : अंडर 15 वर्षीय राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता जो नोएडा कालेज आफ दादरी दिल्ली में 27 से 30 मार्च 24 तक सम्पन्न हुई जिसमें म.प्र. का नेतृत्व करते हुए बीना सागर जिले की पहलवान बेटी हर्षिता प्रजापति ने 46 कि वजन वर्ग में ब्राऊंस मेडल जीतकर सागर ज़िले का नाम रौशन किया, जिससे सागर ज़िले की कुश्ती में खुशी की लहर दौडी है।
पढ़ने क्लिक करे : 
_______



सागर जिला कुश्ती संघ सचिव मनीष यादव ने बताया की पहलवान बेटी की इस उपलब्धि पर सागर जिला कुश्ती संघ अध्यक्ष आनंद विश्वकर्मा, कोषाध्यक्ष नरेन्द्र सोनी, विक्की यादव बीना, सत्यजीत सिंह बीना, खेल अधिकारी प्रदीप अब्रिद्रा, क्रीड़ा अधिकारी संजय दादर, राजकमल खलीफा, गुड्डू पहलवान, रामेश्वर चौबे, जितेन्द्र यादव क्रीडा भारती सागर, दुलारे उस्ताद, रौशन पहलवान, पुरषोत्तम पहलवान, केशव

______

 सोनी, अंकित दीक्षित, शंकर, पहलवान, कन्हैया पहलवान,डब्बू पहलवान, संजय यादव, रमेश पहलवान,हरिशंकर पहलवान,मनोहर पहलवान, यश यादव, सुरेन्द्र उस्ताद, हेमंत सिंह,बदन पहलवान, पप्पू यादव बीना, महेंद्र यादव कुश्ती प्रशिक्षक, सभी अखाड़ों के उस्ताद ,खलीफाओं के साथ सभी पहलवानों ने हर्षिता पहलवान की इस उपलब्धि पर बधाईयां दी है

___________


____________________________



एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



इंस्टाग्राम

यूट्यूब लिंक



______________________________


Share:

SAGAR : गेंहू–प्याज की फसल के बीच अफीम की खेती : पुलिस ने जब्त किए 54 किलो अफीम के पौधे

SAGAR  : गेंहू–प्याज की फसल के बीच अफीम की खेती : पुलिस ने जब्त किए 54 किलो अफीम के पौधे





तीनबत्ती न्यूज : 30 मार्च ,2024
 सागर: सागर जिले में अवैध मादक पदार्थो की खपत बढ़ती जा रही है। अवेध शराब और गांजा तो आए दिन पुलिस पकड़ती नजर आती है। पिछले दिनो देवरी पुलिस ने 35 ग्राम स्मैक जब्त की थी। बीती रात्रि में सागर जिले की जेसीनगर पुलिस ने अफीम की खेती करते आरोपी को पकड़ा और 54 किलो पौधे भी जब्त किए।
_________
_________
गेंहू प्याज की फसलों के बीच अफीम की खेती

पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी के निर्देश पर  अवैध मादक पदार्थ की बिक्री परिवहन एवं पैदावार को सख्ती से रोका जावे आरोपियों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही की जा रही है। 
जिले के थाना जैसीनगर के मंक्यायी ग्राम में  चरण लाल काछी के खेतों में अफीम के पौधे लगे होने की सूचना मिली। थाना प्रभारी जैसीनगर शिवमंगल सिंह ने  सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत करवाया गया । जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सागर  लोकेश सिंहा के मार्गदर्शन में एसडीओपी देवरी  शशिकांत सरयाम, थाना प्रभारी जैसीनगर के नेतृत्व में टीम का गठन किया । 


पुलिस की टीम ने  ग्राम मनक्याई के चरण लाल काछी के खेत में जिसमें गेहूं प्याज लगा हुआ है । आजू-बाजू के दोनों खेतों में कुल 740 अफीम के हरे  पौधे लगे हुए मिले ।  जिनको तस्दीक होने पर मजदूरों द्वारा निकलवा कर तौल व गिनती करवाई गई जिसमें 740 पौधों का कुल वजन 53 किलो 700 ग्राम कीमती लगभग  एक लाख दस हजार जप्त किया। थाना जैसीनगर में आरोपी के खिलाफ अपराध क्रमांक 81 /24  धारा 8/18 ndps act का कायम कर विवेचना में लिया गया है
पढ़ने क्लिक करे : 
________
पके बेर के जैसे टपक रहे' कांग्रेस से BJP में : पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव : कांग्रेस से बीजेपी में शामिल होने वालो पर बोले
________
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी राहतगढ़ संदीप तोमर थाना प्रभारी जैसीनगर शिवमंगल सिंह राठौड़ उप निरीक्षक देव सिंह मरावी उपनिरीक्षक उमेश यादव प्रधान आरक्षक अखिलेश शुक्ला प्रधान आरक्षक कृष्णकांत आरक्षक काजी सईउद्दीन आरक्षक प्रिंस जोशी आरक्षक लखन यादव आरक्षक राम सिंह आरक्षक शशांक आरक्षक विनोद आरक्षक जितेंद्र रजक महिला आरक्षक तपस्या रजक का सराहनीय योगदान रहा।

___________


____________________________



एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



इंस्टाग्राम

यूट्यूब लिंक



______________________________


Share:

MP :वर्दी में डांस करना आबकारी अधिकारी को महंगा पड़ा: हुए सस्पेंड

MP :वर्दी में डांस करना आबकारी अधिकारी को महंगा पड़ा: हुए सस्पेंड



तीनबत्ती न्यूज : 30 मार्च ,2024
MP Excise Officer Suspended:
जबलपुर : मध्य प्रदेश के जबलपुर में सहायक जिला  आबकारी अधिकारी को यूनिफॉर्म में डांस करना महंगा पड़ गया. यूनिफॉर्म पहनकर डांस करने वाले जबलपुर के सहायक जिला आबकारी अधिकारी को सस्पेंड कर दिया गया है. . आबकारी अधिकारी  विकास त्रिपाठी पर विदेशी मदिरा भंडार गृह परिसर में यूनिफॉर्म में डांस करने का आरोप लगा है. डांस का वीडियो तेजी से वायरल होने के बाद एक्साइज ऑफिसर के खिलाफ कार्रवाई की गई है.
_________

देखे : वर्दी में डांस आबकारी अफसर का


___________

___________
यूनिफॉर्म में डांस करना एक्साइज ऑफिसर को पड़ा महंगा

जबलपुर के सहायक जिला आबकारी अधिकारी विकास त्रिपाठी का यूनिफॉर्म में डांस करते हुए वीडियो तेजी से वायरल हो गया. वीडियो में फिल्मी गीतों की धुन पर विकास त्रिपाठी अपने साथियों के साथ डांस करते नजर आ रहे हैं. डांस करने का वीडियो सामने आने के बाद मध्य प्रदेश के एक्साइज कमिश्नर ने सस्पेंशन का ऑर्डर जारी किया. बताया जा रहा है कि ये वीडियो होली के पर्व के दौरान का है


आबकारी आयुक्त ने की कार्यवायी 




आबकारी आयुक्त मध्यप्रदेश ग्वालियर  ने जबलपुर में पदस्थ सहायक जिला आबकारी अधिकारी विकास त्रिपाठी को अशिष्टतापूर्ण एवं पद की गरिमा के विपरीत आचरण करने पर तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
आबकारी आयुक्त द्वारा निलंबन की यह कार्यवाही कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी जबलपुर दीपक सक्सेना के प्रतिवेदन पर की गई है । सहायक आबकारी अधिकारी पर करमेता स्थित विदेशी मदिरा भण्डारागार में यूनिफार्म में डांस करने की शिकायत प्राप्त हुई थी, जिसे जाँच में सही पाया गया था ।  
_____
______
आबकारी आयुक्त ने  कार्यालय परिसर अथवा अन्य स्थल पर यूनिफार्म में डांस करने को राजपत्रित अधिकारी का पद धारण करने वाले अधिकारी के लिये अशिष्टतापूर्ण, अशोभनीय एवं पदीय दायित्वों के विपरीत माना है । उन्होंने निलंबन अवधि में सहायक जिला आबकारी विकास त्रिपाठी का मुख्यालय कार्यालय उपायुक्त आबकारी संभागीय उडनदस्ता संभाग रीवा नियत किया है ।


___________


____________________________



एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



इंस्टाग्राम

यूट्यूब लिंक



______________________________


Share:

लोकसभा चुनाव में बरती लापरवाही: जबलपुर में चार अधिकारी सस्पेंड , 13 को नोटिस

लोकसभा चुनाव में बरती लापरवाही: जबलपुर में चार अधिकारी सस्पेंड , 13 को नोटिस


तीनबत्ती न्यूज :29 मार्च,2024
जबलपुर : लोकसभा चुनाव में बरती गई लापरवाही को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी जबलपुर  दीपक सक्सेना  ने बड़ी कार्रवाई करते हुए चार अधिकारियों को निलंबित कर दिया है, जबकि 13 को कारण बताओ नोटिस जारी हुआ है। नोटिस के दौरान स्पष्ट जवाब न मिलने पर इन अधिकारियों पर भी निलंबन की गाज गिर सकती है। 
दरअसल लोकसभा निर्वाचन 2024 को लेकर मतदान दलों का पी.एस.एम. महाविद्यालय एवं मॉडल हाई स्कूल में 28 मार्च से 31 मार्च में तीन पारियों में प्रातः 08:00 बजे से शाम 05:30 बजे तक आयोजित किया जा रहा है। प्रशिक्षण के दौरान पी.एस.एम. महाविद्यालय में कुल 1200 प्रशिक्षणार्थियों में से 11 प्रशिक्षणार्थी अनुपस्थित रहे एवं मॉडल हाई स्कूल जबलपुर में कुल 1920 प्रशिक्षणार्थियों में से 06 प्रशिक्षणार्थी अनुपस्थित रहे। जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक सक्सेना ने मतदान दलों के प्रशिक्षण में अनुपस्थित रहे 17 अधिकारी कर्मचारियों में से 04 को निलंबित कर दिया है, वही 13 प्रशिक्षणार्थियों को कारण बताओ नोटिसजारी करते हुए एक वेतनवृद्धि प्रभाव से रोकी गई है।
_____
_____

ये हुए अधिकारी निलंबित
▪️अरूण कुमार पांडेय, कनिष्ठ अभियंता, कार्यालय कार्यपालन अभियंता परि संभाग-1 म.प्र.प्रा.ट. नयागांव जबलपुर को मप्र लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 134 एवं सिविल आचरण नियम 1965 के तहत तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाता है। निलंबन अवधि में इनका मुख्यालय सहायक रिटर्निंग अधिकारी सिहोरा कार्यालय नियत किया जाता है।
▪️ सुबीर कुमार डे, अति. कार्यालय सहायक, कार्यालय मुख्य अभियंता मा. संसा. एवं प्रशा. रामपुर जबलपुर को मप्र लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 134 एवं मप्र सिविल आवरण नियम 1965 के नियम 3(1), (2) में निहित प्रावधानों के तहत तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाता है। निलंबन अवधि में इनका मुख्यालय सहायक रिटर्निंग अधिकारी सिहोरा कार्यालय नियत किया जाता है।


▪️कल्पना बागडे, सहायक ग्रेड-३, कार्यालय संयुक्त संचालक, रोजगार संचालनालय, कटंगा जबलपुर की मप्र लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 134 एवं मप्र सिविल आचरण नियम 1965 के नियम 3(1), (2) में निहित प्रावधानों के तहत तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाता है।निलंबन अवधि में इनका मुख्यालय सहायक रिटर्निंग अधिकारी सिहोरा कार्यालय नियत किया जाता है। पात्रता होगी।
▪️फिरोज अहमद अंसारी, परीक्षण सहायक, कार्यालय अगि. शहर से उत्तर सं. मप्र पूर्व क्षेत्र वि. वि.क.लि. अधारताल जबलपुर को मप्र लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 134 एवं मप्र सिविल आवरण नियम 1965 के नियम 3(1) (2) में निहित प्रावधानों के तहत तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाता है। निलंबन अवधि में इनका मुख्यालय सहायक रिटर्निंग अधिकारी सिहोरा कार्यालय नियत किया जाता है।
________
_______
इन्हें मिला कारण बताओ नोटिस
1- वैभव रंजन तिवारी,
2- राहुल पैगवार
3- ज्योति शंकल्या
4- रुचि बिना
5-डॉ. रविन्द्र कुमार विश्नोई
6- विनोद सैमुअल
7- आकाश गुप्ता
8- दिनेश गोस्वामी
9- विनीता बिलयम
10-शिव कुमारी किरार
11- विशाल विला में
12- ऋचा मुछारिया
13- भानुश्री द्विवेदी

___________


____________________________



एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



इंस्टाग्राम

यूट्यूब लिंक



______________________________




Share:

पके बेर के जैसे टपक रहे' कांग्रेस से BJP में : पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव

पके बेर के जैसे टपक रहे' कांग्रेस से BJP में : पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव


ती
नबत्ती न्यूज : 29 मार्च ,2024
भोपाल : मध्यप्रदेश में लोकसभा चुनाव के पहले कांग्रेस के कई बड़े नेता भाजपा में शामिल हो रहे है। भाजपा 400 सीटो के लक्ष्य को पूरा करने दांव पेच और तरीका अजमा रही है। कांग्रेस के प्रति मतदाताओं में अविश्वास का भाव पैदा करने के लिए भाजपा कांग्रेस के हर छोटे बड़े नेता को पार्टी में शामिल कर रही है। अब इसके लेकर भाजपा नेताओं के ही साइड इफेक्ट वाले बयान आने लगे है। इससे पहले पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह, पाटन से विधायक अजय विश्नोई के बाद पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव, मंत्री प्रहलाद पटेल ने बड़ा बयान दिया है।

______________
देखे : पके बेर के जैसे टपक रहे', कांग्रेस से BJP में : गोपाल भार्गव

_____________

बेरी के पके बेर जैसे टपक रहे...

पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव ने भोपाल में मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि, कोई नाराज नहीं हो रहा, ना कोई साइट इफेक्ट है. सब इफेक्ट ही इफेक्ट है। साइड इफेक्ट कुछ भी नहीं है, जिस तरह से कांग्रेस के लोग शामिल हो रहे हैं। मुझे लगता है, जैसे पकी हुई बेरी होती है, हिलाते हैं तो बेर टपकते हैं, वैसे टपक-टपक कर सभी आ रहे हैं।अच्छे दिन आ रहे है। 

 बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं के बयान चर्चा का विषय बने हुए है। सोशल मीडिया पर इनको लेकर खूब चटखारे लिए जा रहे है। 
___________



____________________________



एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



इंस्टाग्राम

यूट्यूब लिंक



______________________________





Share:

दमोह की जिला पंचायत अध्यक्ष रंजीता गौरव पटेल और पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष शिवचरण पटेल सहित अनेक नेता बीजेपी में शामिल

दमोह की जिला पंचायत अध्यक्ष रंजीता गौरव पटेल और पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष शिवचरण पटेल सहित अनेक नेता बीजेपी में शामिल


ती
नबत्ती न्यूज : 29 मार्च ,2024
भोपाल :: लोकसभा चुनाव के दौरान मध्यप्रदेश में कांग्रेस छोड़ने भाजपा में शामिल होने का सिलसिला जारी है।  आज दमोह और कटनी जिले से कांग्रेस को झटका लगा है। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद  विष्णुदत्त शर्मा, प्रदेश शासन के मंत्री प्रहलाद पटेल एवं न्यू ज्वॉइनिंग टोली के प्रदेश संयोजक डॉ. नरोत्तम मिश्रा के समक्ष प्रदेश कार्यालय में शुक्रवार को  दमोह और कटनी के नेता शामिल हुए। 
________
_________



ये नेता हुए शामिल 

कांग्रेस की दमोह जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती रंजीता गौरव पटेल, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष श्री शिवचरण पटेल, हटा जनपद अध्यक्ष श्रीमती अनुष्का राय, पूर्व कॉपरेटिव बैंक अध्यक्ष  गौरव पटेल, हटा के एनएसयूआई पूर्व अध्यक्ष  संदीप राय, पूर्व जनपद उपाध्यक्ष  बद्री व्याश एवं कटनी जिले के बहोरीबंद के पूर्व जनपद अध्यक्ष श्री शंकर महतो, जनपद अध्यक्ष श्री लालकमल बंसल, सरपंच 
______
______
 ब्रजेश गुप् गोविंद पटेल, श्री शिवप्रसाद पटेल, जनपद सदस्य श्री शरमन लाल चौधरी, श्रीमती पुष्पा कुसुम दुबे, श्री प्रीतम गोटिया, आम आदमी पार्टी के श्री अजय सिंह लोधी सहित दमोह एवं कटनी जिले के 150 से अधिक सरपंच, जनपद सदस्य, पूर्व सरपंच व कांग्रेस के पदाधिकारियों ने भारतीय जनता पार्टी की विचारधारा और प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के विकास कार्यों से प्रभावित होकर पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।


________
________


 प्रदेश अध्यक्ष व सांसद विष्णुदत्त शर्मा, प्रदेश शासन के मंत्री  प्रहलाद पटेल एवं न्यू ज्वॉइनिंग टोली के प्रदेश संयोजक डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने अंगवस्त्र पहनाकर उनका स्वागत किया। इस अवसर पर पार्टी के प्रदेश कोषाध्यक्ष श्री अखिलेश जैन उपस्थित रहे।

___________

____________________________



एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



इंस्टाग्राम

यूट्यूब लिंक



______________________________


Share:

Archive