गौर विवि के फार्मेसी विभाग के सन्नी राठी को मिला युवा वैज्ञानिक पुरस्कार

गौर विवि के फार्मेसी विभाग के सन्नी राठी को मिला युवा वैज्ञानिक पुरस्कार

तीनबत्ती न्यूज :24 फरवरी,2024
सागर : डॉक्टर हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय सागर के फार्मेसी विभाग के शोधार्थी सन्नी राठी को माधव इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी एंड साइंस, ग्वालियर में 21 से 23 फरवरी, 2024 तक आयोजित 39वे एम पी यंग साइंटिस्ट सम्मलेन में यंग साइंटिस्ट अवार्ड से सम्मानित किया गया। सन्नी राठी को उनकी रिसर्च “इन सीटू हाइड्रोजल सिस्टम फॉर द मैनेजमेंट ऑफ़ रूमेटाइड अर्थराइटिस” विषय पर रिसर्च के लिए मध्य प्रदेश विज्ञान एवं तकनीकी काउंसिल के डायरेक्टर जनरल, डॉ अनिल कोठारी द्वारा उक्त पुरुस्कार से सम्मानित किया गया। इस तीन दिवसीय सम्मलेन में राज्य के विभिन्न संस्थानों के 205 शोधकर्ताओं द्वारा अलग अलग स्ट्रीम में शोधपत्र प्रस्तुत किये गये। इस सम्मेलन में   फार्मास्यूटिकल विषय के 27 शोधार्थियों को चयनित कर शोध प्रस्तुत करने अवसर दिया गया था। डॉक्टर हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय, सागर के जन्तु विज्ञान, भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान, वनस्पति विज्ञान एवं अन्य विभागों के शोधार्थियों ने भी अपने शोध पत्र प्रस्तुत किये।
सन्नी राठी ने यह शोध अध्ययन डॉ. हरिसिंह गौर विश्वविद्यालय के फार्मेसी विभाग में पीएचडी के दौरान प्रोफेसर संजय के. जैन और प्रोफेसर उमेश के. पाटिल के निर्देशन में किया। उन्होंने इस उपलब्धि का श्रेय कुलगुरु प्रो. नीलिमा गुप्ता, विभागाध्यक्ष एवं विभाग के समस्त शिक्षकों व अपनी माता श्रीमती सरोज बाला और पिता श्री जय नारायण सिंह राठी को दिया।




एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



इंस्टाग्राम

यूट्यूब लिंक



______________________________

Share:

SAGAR : महिला की हत्या के दोनो आरोपी 24 घंटे में गिरफ्तार

SAGAR  : महिला की हत्या के दोनो आरोपी 24 घंटे में गिरफ्तार

तीनबत्ती न्यूज : 24 फरवरी,2024
 सागर : सागर जिले के देवरी थाना पुलिस ने एक महिला की हत्या   के आरोपियो को 24 घंटे में गिरफ्तार कर लिया है। 
पुलिस के मुताबिक दिनेश कुर्मी द्वारा रिपोर्ट की गई थी कि आपसी विवाद में 
जानकी बाई उर्फ जनकरानी पति अन्नीलाल कुर्मी उम्र 57 वर्ष निवासी ग्राम सुना बीजागौर के बाल पकड़कर आरोपियों द्वारा  उसकी छाती में मुक्का मारकर जान से मारने की नियत से धक्का दे दिया जिससे मृतिका को आई चोटो से मृत्यू हो गई । पुलिस ने धारा 294,323,302,34 ताहि. का अपराध कायम किया।  थाना प्रभारी देवरी द्वारा टीम बनाकर समस्त प्रयास करते हुए हत्या में नामजद दोनो आरोपी रज्जू उर्फ राजेन्द्र कुर्मी और सरमन कुर्मी निवासी ग्राम सुना को 24 घंटे के भीतर दिनांक  गिरफतार कर माननीय न्यायालय पेश किया । 


इसमें थाना देवरी से थाना प्रभारी निरीक्षक रोहित  डोंगरे उप निरीक्षक शैलेंद्र प्रधान आरक्षक सुरेंद्र सिंह आरक्षक आरक्षक आशीष गौतम आरक्षक राजीव तोमर  आरक्षक वीरेंद्र सिंह का सराहनीय योगदान रहा है।  हत्या के आरोपियों की 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार करने वाली टीम को पुलिस अधीक्षक द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा।




एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



इंस्टाग्राम

यूट्यूब लिंक



______________________________

Share:

केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह का ग्वालियर दौरा 25 फरवरी को▪️जिस कार्यकर्ता को जो जिम्मेदारी सौंपी गई है, वह पूरी मेहनत से कार्य करें: भूपेंद्र सिंह

केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह का ग्वालियर दौरा 25 फरवरी को
▪️जिस कार्यकर्ता को जो जिम्मेदारी सौंपी गई है, वह पूरी मेहनत से कार्य करें: भूपेंद्र सिंह

तीनबत्ती न्यूज : 24 फरवरी,2024
ग्वालियर :  केन्द्रीय गृहमंत्री  अमित शाह जी का हम सभी कार्यकर्ताओं को मार्गदर्शन प्राप्त होगा। श्री अमित शाह जी पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं से सीधा संवाद करेंगे। इसलिए बैठक में पूरी तैयारी के साथ जाएं। गृहमंत्री जी का ग्वालियर की धरती पर भव्य स्वागत होना चाहिए। यह प्रबंधन समिति की बैठक कामकाजी बैठक है। आप लोग लोकसभा चुनाव की तैयारी पूरी मेहनत से करें जिसको जो जिम्मेदारी सौंपी गई है वह पूरी मेहनत से कार्य करें। यह बात ग्वालियर-चंबल के क्लस्टर प्रभारी भूपेंद्र सिंह ने मुखर्जी भवन में आयोजित जिला प्रबंधन समिति की बैठक को संबोधित करते हुए कही।
 श्री भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि कल 25 फरवरी को केन्द्रीय गृहमंत्री श्री अमित शाह जी ग्वालियर पधार रहे हैं। होटल आदित्याज में हम सभी को उनका मार्गदर्शन प्राप्त होगा। इस बैठक में करीब 400 कार्यकर्ताओं को आमंत्रित किया गया है। संगठन में अनुशासन की परंपरा है इसका भी विशेष रूप से ध्यान रखें। इस बैठक में लोकसभा क्षेत्र सहित क्लस्टर के सभी दायित्ववान आपेक्षित कार्यकर्ताओं को पहुंचना है। हमारे कार्यकर्ता सतत् चलते रहते हैं। हम सब चुनावों के समय ही कार्यक्रम नहीं करते। आगामी लोकसभा चुनाव में पार्टी को ऐतिहासिक जीत दिलाने और श्री नरेंद्र मोदी जी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने के लिए पार्टी कार्यकर्ता आगामी 100 दिनों तक पार्टी के कार्यों में समर्पण भाव से जुटें। इसके लिए आप सब जिला प्रबंधन समितियों के सदस्यों की जिम्मेदारी है कि कार्यकर्ताओं को प्रेरित करें कि वह घर-घर जाकर जनता से संपर्क करें और प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में डबल इंजन सरकार के कार्यां से अवगत कराएं।

हम सौभाग्यशाली हैं कि श्री अमित शाह जी का हमें मार्गदर्शन मिलेगा- विजय दुबे

   संभाग प्रभारी श्री विजय दुबे ने कहा कि हम सब प्रबंधन समिति के सदस्य सौभाग्यशाली हैं जो कि इस बैठक में बैठे हुए हैं। हम सभी को केन्द्रीय गृहमंत्री श्री अमित शाह जी का मार्गदर्शन प्राप्त होगा। आज समय बदल चुका है, पहले जब प्रत्याशी घोषित होता था तब समितियां घोषित होती थीं, लेकिन अब पहले से ही पूरी तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। यह नए युग की भाजपा है, जो 365 दिन काम करती है। उन्होंने कहा कि इन चुनावों में देश में 146 क्लस्टर बनाए गए हैं, प्रदेश में सात क्लस्टर हैं और हर क्लस्टर में चार संसदीय क्षेत्र आते हैं। जिस कार्यकर्ता को संगठन ने जो कार्य दिया है, उसे वह पूरी निष्ठा के साथ निभाए।

ग्वालियर में हमारी परम्परा सदैव विजय की रही है- अभय चौधरी

   महानगर के जिलाध्यक्ष श्री अभय चौधरी ने कहा कि देश के गृहमंत्री श्री अमित शाह जी का कल ग्वालियर आगमन हो रहा है। यह हमारे लिए अत्यंत गौरव का विषय है कि मध्यप्रदेश के चुनावों के लिए श्री अमित शाह जी ग्वालियर में बैठक ले रहे हैं। यह जो प्रबंधन समिति बनी है उन कार्यकर्ताओं को अपना काम पूरी मेहनत से करना है। हमारी परंपरा ग्वालियर में सदैव विजय की रही है। इस परंपरा को हमें कायम रखना है। हमारी पार्टी कार्यकर्ता आधारित पार्टी है, चुनाव हम सब पूरी मेहनत से लड़ेंगे और ग्वालियर संसदीय क्षेत्र में भाजपा की विजय का एक नया इतिहास रचेंगे।

   बैठक का संचालन जिला महामंत्री श्री विनय जैन ने एवं आभार श्री राजू पलैया ने व्यक्त किया। इस अवसर पर लोकसभा विस्तारक श्री श्रवण व्यास, महामंत्री श्री विनोद शर्मा, श्री विवेक जोशी, श्रीमती सुमन शर्मा, श्रीमती मीना सचान, श्री किशन मुद्गल, श्री कनवर मंगलानी, जिला उपाध्यक्ष अरुण कुलश्रेष्ठ, धर्मेंद्र राणा, रामेश्वर भदौरिया, सुधीर गुप्ता, श्री सुरेन्द्र शर्मा, श्री धर्मेन्द्र सिंह तोमर, जिला मंत्री श्री धर्मेन्द्र सिंह कुशवाहा, श्री अमित जादौन, श्री सतेन्द्र शर्मा, श्री महेंद्र सोलंकी, श्री रमेश सेन, संभागीय मीडिया प्रभारी श्री राजलखन सिंह, जिला मीडिया प्रभारी श्री नवीन चौधरी, श्री राघवेंद्र कुशवाहा, श्री अरविंद रघुवंशी, श्री अशोक जादौन, श्री राजेश दुवे, श्री अभिनंदन त्यागी, श्री प्रतीक तिवारी, श्रीमती नीलिमा शिंदे, श्री राकेश बाथम, श्री विवेक चौहान, श्री हरीश यादव, श्री जगत सिंह कौरव, राजेन्द्र जैन, श्री धर्मेन्द्र नायक, श्री सुसेंद्र परिहार, श्री भारत शाक्य, श्री गौरव वाजपेयी, श्री सुनील भदौरिया, श्री उदय अग्रवाल, श्री अन्नू करोसिया, श्री जनवेद चौरसिया, श्री राजा खटीक, आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।




एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



इंस्टाग्राम

यूट्यूब लिंक



______________________________





Share:

संत रविदास मंदिर व संग्रहालय : गुणवता और समय सीमा में काम करने के निर्देश दिए मंत्री गोविंद राजपूत ने

संत रविदास मंदिर व संग्रहालय : गुणवता और समय सीमा में काम करने के निर्देश दिए मंत्री गोविंद राजपूत ने

तीनबत्ती न्यूज : 24 फरवरी,2024
सागर: खाद्य नागरिक आपूर्ति मंत्री  गोविंद सिंह राजपूत ने संत शिरोमणि रविदास जी की जयंती के अवसर पर सागर में बना रहे 100 करोड़ रुपए की लागत से मंदिर एवं संग्रहालय स्थल का निरीक्षण किया एवं आवश्यक निर्देश दिए। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष गौरव सिरोठिया, कलेक्टर दीपक आर्य सहित अन्य अधिकारी मोजूद रहे। 

मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने आज संत रविदास जयंती के अवसर पर सागर के वर्तमान में बना रहे 100 करोड़ रुपए की लागत से मंदिर एवं संग्रहालय स्थल पहुंच कर निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने संबंधित इंजीनियरों से को निर्देश दिए कि सभी कार्य गुणवत्तापूर्ण एवं समय सीमा में होना चाहिए। उन्होंने कहा कि यह सागर ही नहीं बल्कि संपूर्ण भारतवर्ष के लिए यह भव्य एवं दिव्या मंदिर होगा। उन्होंने कहा कि मंदिर एवं संग्रहालय बन जाने के बाद यहां संत शिरोमणि रविदास जी की अनुयाई सहित संपूर्ण भारतवर्ष के लोग यहां आकर उनके संबंध में जानकारी प्राप्त करेंगे एवं उनके विचारों से अवगत होंगे। 

उन्होंने कहा कि मंदिर एवं संग्रहालय बन जाने से रोजगार के अवसर भी प्राप्त होंगे। मंत्री श्री राजपूत में मंदिर स्थल पहुंचकर वहां मौजूद इंजीनियरों से मंदिर के संबंध में सूक्ष्मता से जानकारी ली और बगैर आयरन के तैयार हो रहा 65 फीट ऊंचा गर्भ ग्रह के संबंध में भी जानकारी प्राप्त की। उन्होंने मंदिर परिसर में बना रहे विशाल का एक कुंड का भी अवलोकन किया।

इस दौरान नगर पालिका अध्यक्ष मिहीलाल, डॉ अनिल तिवारी, श्री नितेश गुप्ता, श्री नरेंद्र अहिरवार सहित अन्य  अन्य अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि मौजूद थे।





एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



इंस्टाग्राम

यूट्यूब लिंक



______________________________




Share:

SAGAR : जमीन के लिए बूढ़े मां बाप से मारपीट करने वाला फरार कलयुगी बेटा गिरफ्तार

SAGAR : जमीन के लिए  बूढ़े मां बाप से मारपीट करने वाला फरार कलयुगी बेटा गिरफ्तार

तीनबत्ती न्यूज : 24 फरवरी 2024
सागर : जमीन की रजिस्ट्री अपने नाम करने के लिए बुजुर्ग मां बाप को मारने पीटने वाले कलयुगी बेटे को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पीड़ित मां बाप ने पुलिस में शिकायत की थी। 

बिनायका पुलिस  के अनुसार  18 दिसंबर 2023 को शिकायतकर्ता अर्जुन पिता स्व. मुण्डे यादव उम्र 75 साल निवासी ग्राम पाटन ने थाना में अपने लडका छोटू यादव के द्वारा जमीन की रजिस्ट्र न करने पर से कुल्हाडी के बेट से पत्नी जानकी यादव एवं स्वमं की मारपीट किये जाने की रिपोर्ट लेख कराई थी ।शिकायतकर्ता की रिपोर्ट पर थाना विनायका में धारा 327, 294, 323, 506 ता.हि. का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था।

___________________
YOUTUBE: देखे : हैलो, मैं मुख्यमंत्री डाक्टर मोहन यादव बोल रहा हू...

_________________
आरोपी छोटू यादव घटना करके फरार हो गया था। पुलिस ने  जिसे आज शनिवार को आरोपी के घर के पास के ग्राम पाटन से गिरफ्तार कर घटना में उपयोग की गई कुल्हाडी को जप्त कर लिया। उसे बण्डा न्यायालय जे. आर. पर पेश किया गया।
इनका कार्य सराहनीय
आरोपी की गिरफ्तारी में थाना प्रभारी विनायका उप निरीक्षक राकेश सिंह राजपूत, प्र.आर. बादल यादव, आर प्रमोद, आर. चतुर्भुज, सैनिक दुखराज का विशेष योगदान रहा।

___________




एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



इंस्टाग्राम

यूट्यूब लिंक



______________________________


Share:

MP :राज्य प्रशासनिक सेवा के 64 अफसरों के तबादले : ▪️देखे : अपर कलेक्टर / संयुक्त कलेक्टर/ डिप्टी कलेक्टर की ट्रांसफर सूची

MP :राज्य प्रशासनिक सेवा के 64 अफसरों के तबादले : 
▪️देखे : अपर कलेक्टर / संयुक्त कलेक्टर/ डिप्टी कलेक्टर की ट्रांसफर सूची

तीनबत्ती न्यूज : 24 फरवरी,2024
भोपाल : सामान्य प्रशासन विभाग भोपाल ने राज्य प्रशासनिक सेवा के 64 अधिकारियों के प्रशासकीय आधार पर तबादला आदेश जारी किए है। 

देखे :सूची






संजय श्रीवास्तव बने उपमुख्य निर्वाचन पदाधिकारी


___________________
YOUTUBE: देखे : हैलो, मैं मुख्यमंत्री डाक्टर मोहन यादव बोल रहा हू...

_________________



एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



इंस्टाग्राम

यूट्यूब लिंक



______________________________


Share:

स्मार्ट सिटी के अफसर और ठेकदार को लगाई बीजेपी विधायक शैलेंद्र जैन ने फटकार▪️एक सड़क का काम पूरा होने के बाद ही दूसरी का काम शुरू करें, नहीं तो FIR करूंगा

स्मार्ट सिटी के अफसर और ठेकदार को लगाई बीजेपी विधायक शैलेंद्र जैन ने फटकार

▪️एक सड़क का काम पूरा होने के बाद ही दूसरी का काम शुरू करें, नहीं तो FIR करूंगा 

तीनबत्ती न्यूज : 23 फरवरी,2024
सागर : सागर में स्मार्ट सिटी द्वारा बनाई जा रहीं सड़क निर्माण में हो रही लेटलतीफी और जनता को हो रही परेशानियों को देखते हुए विधायक शैलेंद्र जैन ने डॉ. अंबेडकर प्रतिमा से राधा तिराहा की ओर बनने वाली सड़क का शुक्रवार को निरीक्षण किया। इस दौरान निर्माण एजेंसी के प्रतिनिधि को लेटलतीफी करने और निर्माण कार्य ठीक से न करने को लेकर जमकर फटकार लगाई। उन्होंने एजेंसी प्रतिनिधि और स्मार्ट सिटी के इंजीनियर को सख्त हिदायद दी है कि एक सड़क का काम जब तक पूरा नहीं कर लेते, तब तक दूसरी सड़क का काम शुरू नहीं करें। अगर ऐसा करते है कि मैं एफआईआर करूंगा।
___________________
YOUTUBE: देखे : हैलो, मैं मुख्यमंत्री डाक्टर मोहन यादव बोल रहा हू...

__________________


लोग हो रहे है परेशान
विधायक जैन ने निरीक्षण करते हुए इंजीनियर और निर्माण एजेंसी के प्रतिनिधि से कहा कि आप लोग एक साथ अलग-अलग सड़कों का काम शुरू कर देते है, जिससे आम लोगों परेशान होते हैं। इसलिए जब तक डॉ. भीम राव अंबेडकर प्रतिमा से राधा तिराहे तक की सड़क का काम पूरा नहीं कर लेते, दूसरी सड़क का शुरू नहीं करें। निर्माण एजेंसी को उन्होंने यहां ड्रेनेज सिस्टम को ठीक करने, खुली हुई पुलिया पर मजबूत जाली लगाने के निर्देश दिए। इसके साथ ही पीलीकोठी सड़क के बचे हुए हिस्से को भी पूरा करने के लिए कहा है।

पटवारी से कराएं सीमांकन
इस सड़क में आ रहे बाधक निर्माण के संबंध में उपस्थित लोगों ने बताया कि सड़क की सेंट्रल लाइन अगर दूसरी ओर जाती है तो कई मकान टूटेंगे। जबकि वह पहले भी अपने मकान सड़क के लिए दे चुके हैं। विधायक जैन ने इंजीनियर को निर्देश दिए है कि एक बार वह पटवारी से सड़क का सीमांकन करा लें। ताकि बाधक निर्माण की स्थिति स्पष्ट हो सके। उन्होंने निश्चित चौड़ाई की ही सड़क बनाने के निर्देश संबंधितों को दिए।

डॉ. अंबेडकर प्रतिमा के सामने वाला फाउंटेन हटेगा

डॉ. अंबेडकर प्रतिमा के सामने स्थित फाउंटेन के संदर्भ में विधायक जैन ने कहा कि इसे कहीं और शिफ्ट करें। ताकि सड़क पर ट्रैफिक सुव्यवस्थित हो सके। उन्होंने स्मार्ट सिटी इंजीनियर से कहा कि फाउंटेन के संदर्भ में पार्षद प्रतिनिधि रामू ठेकेदार से चर्चा करें और अन्य स्थान पर जहां इस फाउंटेन के लगाया जा सकता है कि वहां स्थापित करें।

नाली का काम बंद मिले, जमकर फटकारा
डॉ. अंबेडकर प्रतिमा से होते हुए भगवानगंज की ओर जाने वाली सड़क की नालियों के संबंध में जब पार्षद प्रतिनिधि रामू ठेकेदार ने बताया तो विधायक जैन वहां भी निरीक्षण करने के लिए पहुंचे। यहां लोगों की समस्याओं को देखते हुए उन्होंने निर्माण एजेंसी को जमकर फटकार लगाते हुए कहा कि करोड़ों रुपए की सड़क बना दी और नालियों को अधूरा छोड़ दिया। मुझे सड़क के दोनों ओर की नालियों का कार्य समय पर पूरा चाहिए। अन्यथा कार्रवाई करूंगा। आज ही इसका काम शुरू करें।
कलेक्टर से की मुलाकात
विधायक शैलेंद्र जैन ने शुक्रवार को कलेक्टर दीपक आर्य से मुलाकात करते हुए चर्चा की। उन्होंने स्मार्ट सड़कों के निर्माण में हो रही लेटलतीफी और जनता को हो रही परेशानियों के बारे में बताया। विधायक जैन ने कलेक्टर आर्य से कहा कि एजेंसी जब तक एक सड़क का कार्य पूरा नहीं कर लेती, तब तक दूसरी सड़क का काम शुरू नहीं कराएं। इसके साथ ही जहां जहां सड़कों का कार्य अधूरा है, उनका कार्य जल्द से जल्द पूरा कराएं।





एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



इंस्टाग्राम

यूट्यूब लिंक



______________________________

Share:

बूथ में 370 वोट बढ़ाने 100 दिन तक समर्पण भाव से जुटे : हितानंद जी▪️ग्वालियर-चंबल क्लस्टर की बैठक को संगठन महामंत्री हितानंद जी एवं कलस्टर प्रभारी भूपेन्द्र सिंह ने किया संबोधित

बूथ में 370 वोट बढ़ाने 100 दिन तक समर्पण भाव से जुटे : हितानंद जी

▪️ग्वालियर-चंबल क्लस्टर की बैठक को संगठन महामंत्री हितानंद जी एवं कलस्टर प्रभारी भूपेन्द्र सिंह ने किया संबोधित

तीनबत्ती न्यूज: 23 फरवरी,2024
ग्वालियर। आगामी लोकसभा चुनाव में मध्यप्रदेश की सभी 29 लोकसभा सीटों पर भारतीय जनता पार्टी का परचम लहराए, इसके लिए केंद्र सरकार द्वारा किए जा रहे गरीब कल्याण और जन हितैषी कार्यों को जन-जन तक पहुंचाना है। केंद्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह जी 25 फरवरी को ग्वालियर आ रहे हैं। उनका ग्वालियर प्रवास कार्यकतार्ओं को कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने की प्रेरणा देगा। हर बूथ पर पार्टी के 370 वोट बढ़ाकर जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाए जाने के लिए बलिदान देने वाले डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी को श्रद्धांजलि देना है।

___________________

YOUTUBE: देखे : हैलो, मैं मुख्यमंत्री डाक्टर मोहन यादव बोल रहा हू...



__________________

 केंद्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह की ग्वालियर में होने वाली बैठक में दायित्ववान सभी अपेक्षित कार्यकतार्ओं को पहुंचना है। यह बात पार्टी के प्रदेश संगठन महामंत्री श्री हितानंद जी ने मुरार सर्किट हाउस में ग्वालियर-चंबल क्लस्टर की बैठक को संबोधित करते हुए कही। बैठक को ग्वालियर-चंबल क्लस्टर के प्रभारी श्री भूपेंद्र सिंह ने भी संबोधित किया।

प्रदेश संगठन महामंत्री श्री हितानंद जी ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल में जम्मू-कश्मीर में धारा 370 हटाने, अयोध्या में भव्य श्रीराम मंदिर निर्माण के साथ विकास के ऐतिहासिक कार्य हुए हैं। प्रधानमंत्री जी के कार्यकाल में सनातन को उसके परम वैभव की ओर ले जाने का कार्य किया जा रहा है। आगामी लोकसभा चुनाव में पार्टी को ऐतिहासिक जीत दिलाने और श्री नरेंद्र मोदी जी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने के लिए पार्टी कार्यकर्ता आगामी 100 दिनों तक पार्टी के कार्यों में समर्पण भाव से जुटें। कार्यकर्ता गांव-गांव जाकर जनता से संपर्क करें और प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में डबल इंजन सरकार के कार्यां से अवगत कराएं। 

भाजपा विचारधारा पर चलने वाला वह संगठन है:  भूपेंद्र सिंह

बैठक को ग्वालियर संभाग लोकसभा क्लस्टर प्रभारी, पूर्व गृहमंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि भाजपा विचारधारा पर चलने वाला वह संगठन है जिसके कार्यकर्ता संकल्प कर लें तो कोई राजनैतिक ताकत उन्हें अपना संकल्प पूरा करने से नहीं रोक सकती। इसलिए यदि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने लोकसभा में घोषणा की है कि इस बार भाजपा 370 पार और भाजपानीत गठबंधन एनडीए 400 पार सीट लाकर दिखाएंगे तो यह विजय संकल्प साकार होकर रहेगा, इसमें कोई संदेह है ही नहीं।

ये रहे मोजूद

इस अवसर पर प्रदेश शासन के मंत्री श्री राकेश शुक्ला, श्री एंदल सिंह कंसाना, गांव चलो अभियान के प्रदेश प्रभारी श्री विजय दुबे, सांसद श्री विवेक शेजवलकर, प्रदेश मंत्री श्री लोकेंद्र पाराशर, गुना सांसद डॉ. केपी यादव, भिंड सांसद  श्रीमती संध्या राय, श्री जयप्रकाश राजौरिया, शहर जिलाध्यक्ष श्री अभय चौधरी, ग्रामीण जिलाध्यक्ष श्री कौशल शर्मा सहित लोकसभा विस्तारक, प्रभारी, ग्वालियर, मुरैना, भिंड एवं गुना संसदीय क्षेत्र के प्रमुख पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।




एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



इंस्टाग्राम

यूट्यूब लिंक



______________________________

Share:

हैलो, मैं मुख्यमंत्री डाक्टर मोहन यादव बोल रहा हू... ▪️मुख्यमंत्री ने सीएम हेल्पलाइन के शिकायतकर्ताओं से की दूरभाष पर चर्चा

हैलो, मैं मुख्यमंत्री डाक्टर मोहन यादव बोल रहा हू...

 ▪️मुख्यमंत्री ने सीएम हेल्पलाइन के शिकायतकर्ताओं से की दूरभाष पर चर्चा

तीनबत्ती न्यूज : 23 फरवरी,2024
भोपाल : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने उज्जैन स्मार्ट सिटी कार्यालय स्थित इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया। उन्होंने कमांड एंड कंट्रोल रूम में प्राप्त सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों की जानकारी ली और उनके निराकरण की स्थिति भी देखी।  सीएम डा यादव ने CM हेल्पलाइन में शिकायत दर्ज कराने वालों से कॉल कर बात की। सीएम ने उनकी शिकायत पूछी और उनका स्टेटस लिया। सीएम ने स्मार्ट सिटी कार्यालय स्थित इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल रूम से शिकायतकर्ता से पूछा और बोले 'हेलो, मैं मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव बोल रहा हूं। आपने सीएम हेल्पलाइन पर शिकायत की थी क्या?' इस दौरान सीएम ने मौके पर ही समस्याओं का निराकरण किया। इस दौरान उन्होंने रेंडमली चयन कर सीएम हेल्पलाइन के शिकायतकर्ताओं से दूरभाष पर चर्चा की। 
___________________

YOUTUBE: देखे : हैलो, मैं मुख्यमंत्री डाक्टर मोहन यादव बोल रहा हू...



__________________

लाडली लक्ष्मी का पैसा मिलेगा
मुख्यमंत्री डॉ.यादव को ग्राम पंचायत अजीमाबादपारदी निवासी सुनैना ने बताया कि उनकी बेटी को लाडली लक्ष्मी योजना की राशि प्राप्त नहीं हो रही हैं। उन्होंने सुनैना को आश्वत किया कि शिकायत के निराकरण के साथ ही आपको हर संभव सहायता उपलब्ध कराई जाएगी।

एक लाख की आर्थिक सहायता मिली
मुख्यमंत्री डॉ. यादव को ग्राम पंचायत अक्याजस्सा निवासी नवीन माथु ने बताया कि उनके पिताजी पैरालिसिस की समस्या से पीड़ित है। बैंक द्वारा उनका खाता भी बंद कर दिया गया है जिनसे उन्हें राशि निकालने में समस्या हो रही है। मुख्यमंत्री डॉ यादव ने नवीन माथु से कहा कि आपकी समस्या का शीघ्र निराकरण किया जाएगा। मुख्यमंत्री डॉ यादव आवेदक नवीन माथु से स्मार्ट सिटी कार्यालय में मिले और विस्तार से उनकी समस्या के बारे में जानकारी ली। उन्होंने नवीन को एक लाख रुपए की आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने के निर्देश जिला प्रशासन को दिए। सहायता राशि को लेकर नवीन माथु ने मुख्यमंत्री का आभार माना।


सीएम ने किया निरीक्षण

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल रूम में अन्य विभागों के कार्यों का निरीक्षण किया और कंट्रोल रूम का प्रभावी ढंग से क्रियान्वन करने के भी निर्देश दिये। इस दौरान विधायक श्री अनिल जैन कालूहेडा, विधायक सतीष मालवीय, कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक श्री प्रदीप शर्मा, जिला पंचायत सीईओ मृणाल मीना ,नगर निगम आयुक्त श्री आशीष पाठक सहित अधिकारी एवं जनप्रतिनिधी उपस्थित थे।
Share:

केसरवानी वैश्य महिला सभा के तत्वाधान में मातृभाषा दिवस के उपलक्ष में कार्यक्रम आयोजित


केसरवानी वैश्य महिला सभा के तत्वाधान में मातृभाषा दिवस के उपलक्ष में कार्यक्रम आयोजित

तीनबत्ती न्यूज : 23 फरवरी,2024
सागर : केसरी सदन में अंतर्राष्ट्रीय मातृ भाषा दिवस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसका विषय था।मातृभाषा और मां। इस कार्यक्रम की शुरुआत बिन्नी केसरवानी और पुष्पा केसरवानी ने सभी महिलाओं का कुमकुम लगाकर स्वागत किया और कार्यक्रम की शुरुआत की गई।महिलाएं बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। सभी ने अपने बहुत ही सुंदर विचार प्रस्तुत किया। मां वह ईश्वरीय शक्ति है, जो हर घर में अपना प्रतिनिधित्व करती हैं, क्योंकि ईश्वर का दूसरा रूप मां, मां की जगह कोई नहीं ले सकता।
इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान निशा केसरवानी, द्वितीय स्थान निशा बलराम केसरवानी, तृतीय स्थान गीता केसरवानी ने हासिल किया। प्रदेश अध्यक्ष विनिता केसरवानी ने सभी को बधाई देते हुए कहा कि, अगर बनना है महान तो अपनी मातृभाषा का करना होगा सम्मान मातृभाषा विचार अभिव्यक्ति का सहज व सशक्त माध्यम है। जिला अध्यक्ष प्रीति केसरवानी ने कहा कि हमें अपनी मातृ भाषाओं का सम्मान, संरक्षण और जश्न मनाने की याद दिलाता है। हमारी मातृभाषा वह पहली भाषा है जो हम बच्चों के रूप में सीखते हैं। यह हमारी पहचान और संस्कृति का एक हिस्सा है। इस कार्यक्रम में उपस्थित आशा  जी, रुक्मणी केसरवानी, पूजा केसरवानी अहिल्या केसरवानी अनुराधा केसरवानी, लक्ष्मी जी, कविता जी नमिता जी   स्वाति , विजयलक्ष्मी सुनीता दुर्गा, नीलम, मीना जी , पूजा देवांश केसरवानी ने आभार व्यक्त किया।

___________



____________________________



एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



इंस्टाग्राम

यूट्यूब लिंक



______________________________


Share:

सुख परमात्मा की देन दुख स्वयं मनुष्य की उपज : देवदास जी महाराज

सुख परमात्मा की देन दुख स्वयं मनुष्य की उपज : देवदास जी महाराज

तीनबत्ती न्यूज : 23 फरवरी,2024
सागर: भोपाल बीना बाईपास बम्होरी रेंगुवा स्थित होटल रियार्थ इन में आयोजित तीन दिवसीय कथा प्रवचन के द्वितीय दिवस पूज्य संत श्री देवदास जी महाराज ने मनुष्य जीवन के कर्तव्य का आख्यान सुनाते हुए कहा कि भगवान किसी को जन्म से दुख नही देते पर जन्म के बाद ऐसा कोई मनुष्य नही जिसको दुख नही कारण संसार के मायाजाल में मानव परमात्मा को विस्मृत कर देता है यदि परमात्मा से जुड़ा रहे तो कोई दुखी नही सभी सुखी हैं।संसार में ऐसा कोई मनुष्य आज तक नही जन्मा जिसको कोई दुख ना हुआ हो किंतु दुख का एहसास ना होना ही सुख है। 

___________________

YOUTUBE: देखे : हैलो, मैं मुख्यमंत्री डाक्टर मोहन यादव बोल रहा हू...



__________________

उन्होंने कहा की दुख मनुष्य को अपने करीबियों से ही मिलता है करीबी रिश्तेदार हों या परिवार के लोग या मित्र इनसे ही दुख मिलता है सभी ग्रंथो का सार रामचरित मानस में हैं और तुलसीदास जी ने मानस में लिखा है *बड़े भाग मानुष तन पावा। सुर दुर्लभ सद ग्रंथन गावा*।। चौरासी लाख योनियों में पड़ने के बाद मानुष शरीर मिलता है ये तुलसी बाबा लिख रहे सभी ग्रंथ कहते हैं और मनुष्य का जीवन ही सुख से परिपूर्ण होता है यानी भगवान ने आपको सुख भोगने ही मनुष्य का जन्म दिया जिसके लिए देवता भी तरसते हैं पर हमने चुगली निंदा और ईर्ष्या में गवा दिया सुख का रसास्वादन किया ही नहीं। जब बुढ़ापा आता है तो डंडा छड़ी के सहारे उठते बैठते राम राम कहने की बारी सबकी आने वाली है इसलिए उस अवस्था के पहले राम नाम जपने की आदत डाल लो ,जागते सोते खाते समय चलते हुए जीवन के किसी भी मोड़ पर राम राम कहोगे तो बुढ़ापा अच्छे से गुजरेगा और राम नाम सत्य भी अच्छे से होगा।


गृह कारण नाना जंजाला,ते अति दुर्गम शैल विशाला
महाराज श्री ने ग्रहस्थ जीवन को समझाते हुए कहा कि ब्रह्मचारी से त्यागी से भी कथित यदि कोई है तो वो सर्व सुविधायुक्त होने के बाद भी  ग्रहस्थ जीवन है और गृहस्थी की शेल अर्थात पर्वत रूपी चट्टान इतनी विशाल है जिसको पार करना बहुत कठिन हैं संसार में दुख ही दुख व्याप्त है यदि सुख की चेष्ठा करते हो तो भगवान का चिंतन करना पड़ेगा भगवान के चिंतन बगैर गृहस्थी का पर्वत पार करना संभव नहीं है प्रभु के भजन से सारी थकान मिट जाती है आत्मिक आनंद मिलता है इसे ही सुख कहा जाता है।

चिन्मय स्वरूप थे बाबा देवरहा
जो भी मनुष्य भगवान से कुछ याचना किए बगैर सदा भगवान का चिंतन करता है ईश्वर तुल्य ही हो जाता है बाबा देवरहा बाबा भी भी ऐसे ही ईश्वर अनुगामी थे। सत्य का अनुसरण करना चित्त प्रभु में मग्न रखना और प्रसन्न रहना दूसरो को प्रसन्न करना इसे ही चिन्मय आनंद कहा जाता है ऐसे ही आत्म ज्ञानी ब्रह्मलीन बाबा देवरहा जी थे। सागर में बाबा की स्थापना होना यहां के लोगों का सौभाग्य है।आज शनिवार को प्रवचन के साथ पंडाल में फूलो की होली और हवन पूर्णाहूति होगी।

ये रहे मोजूद

प्रवचन सुनने पंडाल में यजमान प्रतापनारायण दुबे,अजय दुबे,मोनी बाबा, डॉ सुखदेव मिश्रा,अंकलेश्वर दुबे, गोलू रिछारिया,सुनील श्रीवास्तव,पप्पू तिवारी, राजकुमार सुमरेड़ी,डॉ एस एन मौर्य, भरत तिवारी,संजय चौबे,शिवप्रसाद तिवारी,कपिल स्वामी,अनुज परिहार,राम शर्मा,उदय प्रताप सिंह, के एम दुबे, रविशंकर दुबे,श्याम मनोहर पचौरी, भगवत पाठक,विजय ठाकुर,सुनील श्रीवास्तव,चंदू सोनी,राजू सोनकिया, दीनानाथ मिश्रा, अनिल भट्ट, राघवेन्द्र नायक, अंकित दुबे, राजेंद्र गर्ग, सहित बड़ी संख्या में महिलाएं उपस्थित थी।




एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



इंस्टाग्राम

यूट्यूब लिंक



______________________________



Share:

Archive