Editor: Vinod Arya | 94244 37885

SAGAR : पुलिस आरक्षक ने शादी का झांसा देकर युवती के साथ किया दुष्कर्म : FIR हुई दर्ज: सोशल मीडिया से हुई थी पहचान

SAGAR : पुलिस आरक्षक ने शादी का झांसा देकर युवती के साथ किया दुष्कर्म : FIR हुई दर्ज: सोशल मीडिया से हुई थी पहचान


तीनबत्ती न्यूज: 17 फरवरी,2024
सागर : सागर में शादी का झांसा देकर युवती के साथ पीटीएस में पदस्थ आरक्षक द्वारा दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। मामले में पीड़िता ने पुलिस थाने पहुंच कर शिकायत की। शिकायत पर महिला थाना पुलिस ने आरक्षक के खिलाफ दुष्कर्म की धारा में प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया है।
________________
देखे : videoई-रिक्शा पर होर्डिंग लगाकर दुल्हन खोज रहा युवक : नही है जाति बंधन 


_____________

सोशल मीडिया से हुई थी पहचान

पुलिस के अनुसार 25 वर्षीय पीड़िता ने थाने में शिकायत करते हुए बताया कि पीटीएस में पदस्थ आरक्षक फैजल खान से इंस्टाग्राम पर पहचान हुई थी। दोनों के बीच बातचीत होने लगी। बातचीत के दौरान दोनों में नजदीकी बढ़ी और मिलने लगे। इसी दौरान आरक्षक शादी का झांसा देकर घुमाने ले गया। झांसा देकर गलत काम किया। 


दोनों की पहचान करीब एक साल पहले हुई थी। इसी बीच आरक्षक की शादी किसी दूसरी जगह तय हो गई। पीड़िता ने शादी का बोला था तो उसने मना कर लिया। परेशान होकर पीड़िता ने थाने में शिकायत की। शिकायत पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिया है।

____________
देखे : सागर में  सत्ताधारी दल बीजेपी ने किया पुलिस की कार्यप्रणाली के खिलाफ प्रदर्शन

__________


मामला दर्ज हुआ आरक्षक पर
एडिशनल एसपी लोकेश सिंहा ने बताया कि युवती की शिकायत पर पीटीएस में पदस्थ आरक्षक फैजल खान के खिलाफ दुष्कर्म का प्रकरण दर्ज किया गया है। पीड़िता ने शिकायत में बताया है कि आरक्षक से सोशल मीडिया पर पहचान हुई थी। इसी दौरान शादी का झांसा देकर गलत काम किया है। मामले में आरोपी को राउंडअप किया जा रहा है।

___________
____________________________



एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



इंस्टाग्राम

यूट्यूब लिंक



______________________________





Share:

MP: " मुझसे शादी करोगी " : ई-रिक्शा पर होर्डिंग लगाकर दुल्हन खोज रहा युवक : नही है जाति बंधन

MP: " मुझसे शादी करोगी " : ई-रिक्शा पर होर्डिंग लगाकर दुल्हन खोज रहा युवक : नही है जाति बंधन 

तीनबत्ती न्यूज : 17 फरवरी, 2024
 दमोह : आम तौर पर शादी के लिए लड़का–लड़की खोजने के तरीको में  मैरिज ब्यूरो  सोशल साइट्स  और सामाजिक स्तर पर शादी संबंधी ग्रुप और नाते रिश्तेदार तो है । लेकिन इस सबके बावजूद मध्यप्रदेश के दमोह के एक युवक अपने लिए अनोखे अंदाज में दुल्हनिया खोज रहा है। युवक अपने  ई रिक्शा पर एक होर्डिंग वैवाहिक जानकारी और फोटो के साथ लगाए हुए है । उसका यान अनोखा अंदाज तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल भी हो रहा है। युवक ने जाती बंधन नहीं होने तक का जिक्र किया है। हालांकि, अभी उसकी तलाश पूरी नहीं हुई और यह युवक शहर में चर्चा का विषय बन गया है।
________________

देखे : videoई-रिक्शा पर होर्डिंग लगाकर दुल्हन खोज रहा युवक : नही है जाति बंधन 


_____________

रिश्ता नही आ रहा था युवक को

दमोह के बजरिया तीन निवासी युवक दीपेंद्र राठौर ने बताया कि उसकी उम्र 30 साल हो गई है, कोई रिश्ता नहीं आ रहा है। इसलिए वह चाहता है कि उसके भाई-बहन की तरह उसकी भी शादी हो जाए। उसने अपने ई-रिक्शा पर जो वैवाहिक परिचय का फ्लैक्स लगाया है, उसमें एक विशेष बात लिखी है, जिसमें उसने बताया है कि जाति और धर्म का भी कोई बंधन नहीं है। किसी भी जाति, धर्म की युवती उसके पास विवाह का प्रस्ताव लेकर आ सकती है या उसके परिवार के लोग आ सकते हैं। 


दीपेंद्र ने  बताया कि फ्लैक्स लगाकर युवती खोजने की इस पहल में उसके माता-पिता की भी सहमति है। मेरे पिता शासकीय सेवा से रिटायर हो चुके हैं और माता-पिता दोनों पूजा पाठ में व्यस्त रहते हैं। इसलिए उनके पास युवती खोजने का समय नहीं है और इसलिए मुझे ऐसा करना पड़ रहा है। उसने बताया कि फिलहाल वह स्वयं का ई-रिक्शा चलाता है और अपने परिवार का भरण-पोषण करता है।


खुश रखेगा दुल्हन को

उसका कहना है कि जो भी युवती उसकी जीवन संगिनी बनेगी, वह हमेशा खुश रखेगा। दीपेंद्र ने बताया कि वह घर में सबसे छोटा है। उसके बड़े भाई और बहन की शादी हो चुकी है। युवक पढ़ा-लिखा है और आईटीआई पास है, इसलिए उसे उम्मीद है कि उसकी तलाश जल्द ही पूरी हो जाएगी।

____________
देखे : सागर में  सत्ताधारी दल बीजेपी ने किया पुलिस की कार्यप्रणाली के खिलाफ प्रदर्शन

__________

Shaadi.com पर मांगे थे रुपए, पता किया तो लड़की ही नहीं थी

दीपेंद्र ने बताया, 'करीब डेढ़ साल पहले मैंने फेसबुक पर मिले एक वैवाहिक बेवसाइट के फोन नंबर पर भी संपर्क किया था। कहा गया कि छह रुपए फीस लगेगी। दमोह की ही युवती से रिश्ता कर दिया जाएगा। जब युवती के बारे में जानकारी चाहिए तो बेवसाइट वालों ने बताया कि वह दमोह शहर के लाडनबाग क्षेत्र में रहती है।मैंने जब लाडनबाग में जाकर पता किया तो उस नाम की कोई युवती नहीं मिली। इसके बाद मैंने सोचा कि अब खुद अपने स्तर पर युवती की तलाश करूंगा।


___________
____________________________



एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



इंस्टाग्राम

यूट्यूब लिंक



______________________________



Share:

जिला अधिवक्ता संघ सागर के अध्यक्ष बने जितेंद्र सिंह राजपूत : आज पूरे परिणाम घोषित▪️देखे : पूरी कार्यकारिणी,किसको कितने वोट मिले

जिला अधिवक्ता संघ सागर के अध्यक्ष बने जितेंद्र सिंह राजपूत : आज पूरे परिणाम घोषित

▪️देखे : पूरी कार्यकारिणी,किसको कितने वोट मिले

तीनबत्ती न्यूज :17 फरवरी,2024
सागर: जिला अधिवक्ता संघ के चुनाव के परिणाम आज शनिवार को घोषित कर दिए गए। कल शुक्रवार को वोटिंग के बाद गिनती शुरू की गई थी।अध्यक्ष सहित अन्य पद की गिनती कल रात में पूरी हो गई थी।आज शनिवार को कार्यकारिणी सदस्य की गिनती हुई। संघ के निर्वाचन अधिकारी के पी दुबे ने नतीजो की घोषणा की। कुल 1429 मतदाताओं में से 1317 ने अपने मताधिकार का उपयोग किया था।


____________
देखे : सागर में  सत्ताधारी दल बीजेपी ने किया पुलिस की कार्यप्रणाली के खिलाफ प्रदर्शन

___________


अध्यक्ष पद पर चौथे चुनाव में हारे अन्नी दुबे
जिला अधिवक्ता संघ के वर्तमान अध्यक्ष  एड. अंकलेश्वर दुबे को चौथी बार अध्यक्ष  नही बन पाए। उनक  एड. जितेंद्रसिंह से 51 वोट से हार गए। जितेंद्रसिंह को 592 और अंकलेश्वर अन्नी दुबे को 541 वोट मिले। अन्य प्रत्याशी योगेश श्रीवास्तव को 152 और कृष्णकांत राय को 11 वोट मिले।

________________
देखे : videoई-रिक्शा पर होर्डिंग लगाकर दुल्हन खोज रहा युवक : नही है जाति बंधन 


_____________

वीरेंद्र सिंह बने  सचिव
सचिव पद पर एड वीरेंद्रसिंह राजपूत 523 मत लेकर निर्वाचित घोषित किए गए। उनके निकटतम प्रतिद्वंदी नरेंद्र पांडे को 332 वोट मिले। इसके बाद बी के यादव को 223,शिरीष यादव को 104, नवीन पाराशर को 81 और रामगोपाल उपाध्याय को 32 वोट मिले। 


__________
देखे पूरी सूची : किसको कितने वोट मिले
कार्यक्रारिणी सदस्य

___________
महेंद्र सिंह कौरव बने उपाध्यक्ष, मनोज सेन सहसचिव, आलोक  प्यासी कोषाध्यक्ष और योगेंद्र स्वामी  पुस्तकालय अध्यक्ष बने

अधिवक्ता संघ के उपाध्यक्ष पद पर महेंद्र सिंह कौरव ने प्रचंड जीत दर्ज की। उन्हें कुल 680 वोट मिले। जबकि उनके निकटतम प्रत्याशी रवींद्र अवस्थी को 467 मत मिले। सहसचिव पद पर मनोज सेन को 509 वोट मिले। करीबी व प्रत्याशी सुरेंद्र गौतम को 324 वोट मिले। पुस्तकालय अध्यक्ष पद पर योगेंद्र स्वामी 355 वोट लेकर विजयी रहे। उनके निकटतम प्रत्याशी महेंद्र सेन और अमित मिश्रा को 268 और 268  वोट मिले। 


अनिता राजपूत, अंशित बलेया, कुलभूषण त्रिवेदी,दीपक शर्मा और श्याम सुंदर सेन बने कार्यकारिणी सदस्य

अधिवक्ता संघ की कार्यकारिणी में महिला प्रतिनिधि में श्रीमती अनिता राजपूत 456 वोट मिले। निकटतम  उनकी एनी गोस्वामी को 4 15 वोट मिले। पुरुष प्रतिनिधि में सर्वाधिक वोट अंशित बलैया को 524 वोट मिले। इसके बाद दीपक शर्मा  449,  कुलभूषण त्रिवेदी 410 और श्याम सुंदर सेन 341 वोट लेकर कार्यक्रारिण सदस्य का चुनाव जीते। 


_____________
देखे : Sagar: शासकीय इंजीनियरिंग कालेज की छात्रा हास्टल की छत से गिरी:मामला संदिग्ध

___________
____________________________



एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



इंस्टाग्राम

यूट्यूब लिंक



______________________________

Share:

कटरबाजो और नशे की गोली बेचने वालो की सीधी जानकारी दे : एसपी अभिषेक तिवारी▪️ कटरबाजी रोकने पुलिस मिशन मोड में

कटरबाजो और नशे की गोली बेचने वालो की सीधी जानकारी दे : एसपी अभिषेक तिवारी

▪️ कटरबाजी रोकने पुलिस  मिशन मोड में


तीनबत्ती न्यूज : 16 फरवरी,2024

सागर : बुंदेलखंड अंचल के सम्भागीय मुख्यालय सागर पर कटरबाजो से जनता भयभीत नजर आने लगी है। आज बीजेपी के प्रदर्शन में भी यह मुद्दा सामने आया। कटरबाजी की घटनाओं पर कानून की सख्त धाराएं नही होने से ये बीच निकलते है। इसके साथ मेडिकल स्टोर्स पर नशे की 10 टेन की गोलियां और अन्य दवाओं के मिलने से इनके आदि हो चुके कटर बाजों ने वारदाते बढ़ा दी। पिछले हफ्ते अमित दुबे हत्याकांड ने हिलाकर रख दिया। इन वारदातो के शिकार बने लोग पीड़ा से उभर नही पर रहे है। 

_____________

देखे : कटरबाजो और नशे की गोली बेचने वालो की सीधी जानकारी दे : एसपी अभिषेक तिवारी

____________

एसपी बोले : सीधी जानकारी दे

एसपी अभिषेक तिवारी ने बताया कि कटरबाजों के खिलाफ पुलिस  मिशन मोड में है। उन्होंने कहा कि कि सी भी कटरबाज द्वारा दहशत फैलने के उद्देश्य से अगर फीड लगाई जा रही है तो उसकी जानकारी डायल 100 या कंट्रोल रूम के माध्यम से दे सकते है। इसकी सीधी जानकारी उनके पर्सनल नंबर पर भी दी जा सकती है। इसके अलावा  कटरबाज के लिए 10 टेन की गोलियां मुहैया कराने वाले मेडिकल स्टोरों पर भी  पुलिस की नजर बनी हुई है ।

एस.पी.हटाओ सागर बचाओ के नारे के साथ सत्ताधारी दल बीजेपी का प्रदर्शन▪️भाजपा नेताओं पर दर्ज झूठे मामले को वापस लेने पर अड़े भाजपा नेता कहा पुलिसकर्मी की हठधर्मिता से हुई एक पक्षीय कार्यवाही▪️सरकारी कार्यक्रमों के बहिष्कार की चेतावनी

145 कटर बाज चिन्हित

एसपी के मुताबिक  पिछले हफ्ते हुई घटना के बाद कटरबाजी या इस तरह की वारदातो में लिप्त 145 अपराधियों को चिन्हित किया गया है। इसके साथ ही इनके स्पॉट पर भी नजर रखी जा रही है। पुलिस इन स्थानों पर सर्चिंग कर रही है। अभी तक  करीब 35 इस तरह के अपराधियों को पकड़ा है। इसके साथ ही इनके घरों की तलाशी भी ली जा रही है। पुलिस का मिशन मोड इनके खिलाफ जारी रहेगा।_

__________

देखे : सागर में  सत्ताधारी दल बीजेपी ने किया पुलिस की कार्यप्रणाली के खिलाफ प्रदर्शन


__________


___________
____________________________



एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



इंस्टाग्राम

यूट्यूब लिंक



______________________________


Share:

सागर विधानसभा में कांग्रेस सम्मेलन संपन्न▪️भाजपा की तानाशाही के खिलाफ कांग्रेस कार्यकर्ताओं को एकजुट होना आवश्यक है- रामचंद्र दांगी

सागर विधानसभा में कांग्रेस सम्मेलन संपन्न
▪️भाजपा की तानाशाही के खिलाफ कांग्रेस कार्यकर्ताओं को एकजुट होना आवश्यक है- रामचंद्र दांगी


तीनबत्ती न्यूज : 16 फरवरी,2024
सागर :  जिला शहर कांग्रेस कमेटी द्वारा आज लोकसभा चुनाव की तैयारियो के मद्देनज़र सागर विधानसभा का कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन सागर विधानसभा की प्रत्याशी श्रीमती निधि सुनील जैन के निवास पर आयोजित किया गया। सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में सागर लोकसभा के प्रभारी पूर्व विधायक श्री रामचंद्र दांगी उपस्थित रहे। अध्यक्षता जिला शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष राजकुमार पचौरी ने की।

____________

देखे : सत्ताधारी दल बीजेपी ने किया पुलिस की कार्यप्रणाली के खिलाफ प्रदर्शन



___________


       मुख्य अतिथि श्री रामचंद्र दांगी ने कहा कि भाजपा सरकार ईडी द्वारा कांग्रेस पार्टी के नेताओं को भयभीत कर पार्टी छोड़ने पर मजबूर कर रही है लेकिन कांग्रेस पुरानी पार्टी एवं विचारधारा है जिसे समाप्त करना भाजपा की कूबत से बाहर है।कांग्रेस के सारे खाते सील कर दिए गए।हम सबको एकजुट होकर इसका सामना करने की आवश्यकता है। मध्य प्रदेश सरकार ने 3 माह में एक भी घोषणा पूरी नहीं की।

अपने अध्यक्षयीय उद्बोधन में शहर कांग्रेस अध्यक्ष राजकुमार पचौरी ने कहा कि आज कांग्रेस में नेता और कार्यकर्ताओं के बीच कोई फासला नहीं है,यह संघर्ष का दौर है, सभी को यह बात समझने होगी कि हम एक दूसरे की टांग ना खींचे। संगठित रहे  तो भाजपा का सामना कर पाएंगे।
 पूर्व निगम अध्यक्ष त्रिलोकी नाथ कटारे ने कहा कि मुक्ति योजनाएं बंद होने पर लोगों को भी मांगने की नौबत आ जाएगी। देश में लगभग 25 लाख महिलाएं गायब है जिनपर केंद्र सरकार का कोई ध्यान नहीं है। जिला ग्रामीण अध्यक्ष आनंद अहिरवार ने कहा कि हम तो नीति और सिद्धांत पर चलने वाले लोग हैं।बेईमानी से चुनाव नहीं लड़ते।भाजपा झूठ और भ्रम का जाल फैलाकर वोट लूटती हैं। लेकिन इस बार जनता भाजपा का झूठ समझ गई है।
 प्रवक्ता आशीष ज्योतिषी ने कहा कि भाजपा को मालूम है कि वह सत्ता से बाहर हो रही है इसलिए धर्म का सहारा लेकर ध्रुविकरण कर बेरोजगारी और महगाई से ध्यान हटाने का प्रयास कर रहीं है।सम्मेलन में आभार रामकुमार पचौरी ने व्यक्त किया।सम्मेलन में सर्वश्री कैलाश सिंघई, सुरेंद्र चौबे, प्रदीप पाण्डेय,अजीम खान, रजिया खान, राहुल रजक  आदि ने अपने विचार रखें।

ये रहे मोजूद

कार्यक्रम में मुख्य रूप से पूर्व मंत्री सुरेंद्र चौधरी,विधानसभा प्रत्याशी श्रीमती निधी सुनील जैन, पूर्व अध्यक्ष रेखा चौधरी अमितराम जी दुबे,मुकुल पुरोहित,सुरेंद्र सुहाने,गुड्डू राजा बुंदेला,अशोक श्रीवास्तव, प्रशांत समैया, रक्षा राजपूत पुरषोत्तम चौबे, चक्रेश सिंघई, पी पी नायक, जीतेन्द्र रोहण,प्रवक्ता गण डा संदीप सबलोक, अभिषेक गौर, डा दिनेश पटेरिया, रवि सोनी, ब्लॉक अध्यक्ष प्रेम नारायण विश्वकर्मा समीर खान,पार्षद ताहिर खान, रौशनी वसीम खान, नीलोफर चमन अंसारी, युवा कांग्रेस अध्यक्ष राहुल चौबे, सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे, महेश जाटव, विजय साहू राजा सेन शैलेंद्र तोमर डॉ चंद्रभान तिवारी जमीर गब्बर पठान कमलेश तिवारी निशांत आचार्य कुंज लड़िया महेश अहिरवार मुरलीधर चौधरी हीरालाल राखी अहिरवार आनंद हेला काशीराम अबोध  बिल्ली रजक भैयन पटेल मोती पटेल गोपाल प्रजापति संतोष प्रजापति सागर साहू जाहिद ठेकेदार पप्पू गोस्वामी अशोक नागवानी,पवन पटेल, शुभ्रा बनर्जी, रेखा सोनी, सुनीता जाटव मीना पटेल,जगदीश साहू ऋषि जाट, गोपी लाल यादव,मुकेश जैन, दयाल दास छाबड़ा, सहित अनेक लोग उपस्थित हुए।

_____________
देखे : Sagar: शासकीय इंजीनियरिंग कालेज की छात्रा हास्टल की छत से गिरी:मामला संदिग्ध

___________
____________________________



एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



इंस्टाग्राम

यूट्यूब लिंक



______________________________

Share:

एस.पी.हटाओ सागर बचाओ के नारे के साथ सत्ताधारी दल बीजेपी का प्रदर्शन▪️भाजपा नेताओं पर दर्ज झूठे मामले को वापस लेने पर अड़े भाजपा नेता कहा पुलिसकर्मी की हठधर्मिता से हुई एक पक्षीय कार्यवाही▪️सरकारी कार्यक्रमों के बहिष्कार की चेतावनी

एस.पी.हटाओ सागर बचाओ के नारे के साथ सत्ताधारी दल बीजेपी का प्रदर्शन

▪️भाजपा नेताओं पर दर्ज झूठे मामले को वापस लेने पर अड़े भाजपा नेता कहा पुलिसकर्मी की हठधर्मिता से हुई एक पक्षीय कार्यवाही

▪️सरकारी कार्यक्रमों के बहिष्कार की चेतावनी

तीनबत्ती न्यूज : 16 फरवरी,2024
सागर। सागर शहर में बढ़ते अपराधों और पुलिस की मिलीभगत के बीच बीजेपी पार्षद और नेताओं के खिलाफ मामले दर्ज किए जाने  सत्तारूढ़ भाजपा का आक्रोश आज सामने आ गया। बीजेपी नेताओं ने एसपी ऑफिस पर जोरदार प्रदर्शन किया और नारेबाजी भी की। 
____________

देखे : सागर में  सत्ताधारी दल बीजेपी ने किया पुलिस की कार्यप्रणाली के खिलाफ प्रदर्शन



___________

पैदल मार्च निकला

भारतीय जनता पार्टी पदाधिकारी कार्यकर्ताओं सिविल लाइन स्तिथ चंद्रा पार्क से "एस.पी.हटाओ सागर बचाओ" के नारों के साथ पैदल मार्च करते पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे। जहां उपस्थित जनप्रतिनिधि पदाधिकारी कार्यकर्ताओं ने पुलिस अधीक्षक के कार्यालय में न होने पर कार्यालय के सामने बैठकर जमकर नारेबाजी की तथा कार्यालय में ताला बंदी की तैयारी की जिसके बाद पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे।  पुलिस अधीक्षक के सामने ही भाजपा नेता व कार्यकर्ता "एस.पी.हटाओ सागर बचाओ" कटरबाजो से,अवैध शराब व्यापारियों से,अपराधियों से,सटोरियों से सेटिंग बंद करो व अवैध वसूली बंद करो के नारे लगाते हैं। 

बीजेपी पार्षद पर दर्ज मामला झूठा
जिसके बाद सागर नगर निगम अध्यक्ष वृंदावन अहिरवार ने गुरुवार शाम पुलिस द्वारा दलित पार्षद धर्मेंद्र खटीक और दलित नेता विशाल खटीक के घर पहुंचकर परिजनों से की गई अभद्रता व अपराधियों की तरह किए गए वार्ताव की घोर भर्त्सना करते हुए कहा की बुधवार को वाहन चेकिंग के दौरान हुए घटना क्रम में एक पक्षीय कार्यवाही न्याय संगत नहीं है इसलिए मामले की पुनःजांच कराई जाए व दर्ज हुआ मामला वापिस लिया जाए।

बीजेपी नेताओ ने जताई पुलिस की कार्यप्रणाली पर आपत्ति

इसी दौरान उपस्थित अन्य जनप्रतिनिधि व पदाधिकारियों द्वारा सागर पुलिस की बेहद निष्क्रिय और  लचर व्यवस्था से पुलिस अधीक्षक को  अवगत कराया जिसमें वरिष्ठ पार्षद नरेश यादव ने तिली वार्ड पार्षद के साथ हुई घटना पर कोई कार्यवाही न होने पर आपत्ति दर्ज कराई वहीं चंद्रशेखर वार्ड पार्षद मेघा दुबे ने वार्ड में जिलाबदर अपराधी के वार्ड में खुलेआम शराब खोरी और गुंडागर्दी की शिकायत पर आज तक कार्यवाही न होने पर आपत्ति जताई भाजपा नेता श्याम तिवारी ने कहा सागर ध्वस्त पुलिस व्यवस्था के कारण अपराध का ग्राफ शेयर बाजार (सेंसेक्स) की ऐतिहासिक तेजी को भी पीछे छोड़ रहा है। महापौर प्रतिनिधि डॉ.सुशील तिवारी ने कहा पुलिस को सामंजस्य बनाकर कार्य करने की आवश्यकता है। प्रदेश कार्यसमिति सदस्य शैलेश केसरवानी ने कहा की पुलिसकर्मियों को अपराधियों और आमजनों के साथ बर्ताव मैं फर्क रखना चाहिए ।

_____________

देखे : कटरबाजो और नशे की गोली बेचने वालो की सीधी जानकारी दे : एसपी अभिषेक तिवारी

___________



जिला उपाध्यक्ष जगन्नाथ गुरैया ने कहा की पुलिस अपराधियों से साठगांठ के साथ काम करती है और नेताओं व आमजनों के फोन भी नही उठाती और इनके खिलाफ आवाज उठाने वाले पत्रकारों पर भी झूठे मामले बनाकर अपने कृत्यों पर पर्दा डालने का कुप्रयास करतीं हैं मंडल अध्यक्ष मनीष चौबे,रीतेश मिश्रा,विक्रम सोनी ने घटना क्रम में अभिलंब कार्यवाही न होने की दशा में उग्र आंदोलन की चेतावनी दी हैं।
एन.जी.ओ. प्रकोष्ठ के प्रदेश सह संयोजक प्रासुक जैन ने ट्रैफिक पुलिस की लापरवाहियों की जानकारी दी साथ ही नेताओं ने ट्रैफिक डी.एस.पी. अखिलेश तिवारी के दुर्व्यवहार की शिकायत की।  जिसके बाद उपस्थित ट्रैफिक पुलिस की अवैध वसूली बंद करो के नारे लगाए। 
जुआ सट्टा और अवेध शराब के मुद्दे को उठाया
वही अन्य जनप्रतिनिधि पदाधिकारियों ने जगह जगह अवैध शराब विक्रय,शराब खोरी जैसे सट्टा जुआ जैसे विषयों को पुलिस अधीक्षक को अवगत कराया।

एसपी बोले पुनः जांच कराएंगे

जिसके बाद पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी  ने पक्ष रखते हुए कहा की वीडियो के आधार कर कार्यवाही हुई हैं अन्य साक्ष्य जुटाकर मामले की निष्पक्ष जांच करेंगे। उन्होंने कहा कि मीडिया के माध्यम से जो वीडियो प्राप्त हुए थे उनके आधार पर कार्यवाई की गई थी। आज जो साक्ष्य बताए गए है उनके आधार पर मामले की पुनः जांच की जाएगी। 


ये रहे मोजूद

इस दौरान जिला उपाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह जिला मीडिया प्रभारी श्रीकांत जैन युवा मोर्चा अध्यक्ष यश अग्रवाल, पिछड़ा वर्ग मोर्चा महामंत्री राहुल नामदेव सभापति विनोद तिवारी,रूपेश यादव,सोमेश जड़ियां पार्षद शैलेंद्र ठाकुर गोलू कोरी, देवेंद्र अहिरवार,याकृति जाडिया, सूरज घोसी रीतेश तिवारी कैलाश चौरसिया, रानी चौधरी,पार्षद प्रतिनिधि रामू ठेकेदार,डब्बू साहू, कन्हई पटेल,गोलू जैन शैलेश जैन अमन चौरसिया पराग बजाज, नितिन बंटी शर्मा, प्रासुक जैन अर्पित पांडे,दशरथ मालवीय,,राहुल केशरवानी राहुल वैद्य निखिल अहिरवार, गोपी पंथी,रामेश्वर नेमा, राकेश लारिया, अमित बैशाखिया अभिषेक अग्रवाल गरीब दास जाटव नीरज करोसिया राहुल खटीक कुलदीप खटीक नितिन साहू,कमल चौरसिया जय सोनी अंशुल परिहार रविंद्र लारा,चेतराम अहिवार, सहित बड़ी संख्या में भाजपा पदाधिकारी कार्यकर्ता उपस्थित रहें।

_____________
देखे : Sagar: शासकीय इंजीनियरिंग कालेज की छात्रा हास्टल की छत से गिरी:मामला संदिग्ध

___________
____________________________



एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



इंस्टाग्राम

यूट्यूब लिंक



______________________________


Share:

रेडियो किसान दिवस का आयोजन

रेडियो किसान दिवस का आयोजन

तीनबत्ती न्यूज : 15 फरवरी,2024
सागर : आकाशवाणी सागर के सौजन्य और कृषि विज्ञान केंद्र क्रमांक 2 के सहयोग से  ग्राम पंचायत भापेल में रेडियो किसान दिवस का आयोजन किया गया। भापेल के ग्राम पंचायत भवन में इस गरिमामय कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन करके किया गया । इसके बाद कार्यक्रम में पधारे अतिथियों का पुष्पमाला से स्वागत किया गया । रेडियो किसान दिवस के इस कार्यक्रम में क्षेत्र के बहुत सारे किसान उपस्थित रहे । कार्यक्रम में  कृषि विशेषज्ञों ने किसानों को खेती और  पशुपालन से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियां प्रदान की। 

          आकाशवाणी सागर के कार्यक्रम प्रमुख श्री दीपक निषाद  ने  स्वागत उद्बोधन में  कहा कि रेडियो और किसान का परस्पर संबंध बहुत गहरा और पुराना है ,रेडियो और किसान एक दूसरे के पूरक हैं । रेडियो एक गुरु के समान है और आज के परिदृश्य में खासतौर पर कृषि के संदर्भ में रेडियो एक महत्वपूर्ण और शक्तिशाली संचार माध्यम के रूप में सामने आया है। रेडियो के माध्यम से कृषि विशेषज्ञों की दी गई जानकारियां लाखों किसानों तक पहुंचती हैं और किसान भाई उनका भरपूर फायदा उठाते हैं ।

रेडियो किसान दिवस के इस कार्यक्रम में प्रमुख वैज्ञानिक कृषि विज्ञान केंद्र क्रमांक 2 बिजोरा के प्रमुख  डॉक्टर आशीष त्रिपाठी ने कार्यक्रम में पधारे कृषकों को समन्वित कृषि कार्य करने की सलाह दी जिससे कृषि में आमदनी बढ़ सके । उन्होंने बदलते मौसम का कृषि पर प्रभाव का भी वर्णन किया और वैज्ञानिक आधार पर कृषि कार्य करने की सलाह दी।
रेडियो किसान दिवस के इस कार्यक्रम में पशु चिकित्सा विभाग से पधारे डॉक्टर बी के शर्मा ने पशुपालकों और किसानों से कहा कि रेडियो आपका सच्चा साथी है।आकाशवाणी आपकी उन्नति के लिए कार्य कर रहा है । डॉ शर्मा ने उन्नत पशुपालन के बारे में नई-नई जानकारियां जैसे ए आई तकनीक, पशुओं के लिए चारा, नस्ल सुधार, विभिन्न योजनाओं में सब्सिडी,डेयरी विकास आदि से संबंधित जानकारी किसान भाइयों को प्रदान कीं ।
कार्यक्रम में पधारे कृषि विज्ञान केंद्र क्रमांक 1 सागर के  प्रमुख वैज्ञानिक डॉ. के.एस.यादव ने किसानों को उद्यानिकी के क्षेत्र में हो रहे नवाचारों की जानकारी प्रदान की। उन्होंने किसानों को बताया कि वे बागवानी में  कश्मीरी बेर की खेती कर सकते हैं ये साइज में बड़ा और ज्यादा मीठा होता है किसानों को कश्मीरी बेर ज्यादा लाभकारी साबित होगा ।साथ ही वे रसभरी की खेती भी कर सकते हैं इससे उन्हें ज्यादा मुनाफा मिलेगा । 
रेडियो किसान दिवस के कार्यक्रम में पधारे उपसंचालक कृषि श्री बी. एल .मालवीय ने कार्यक्रम में उपस्थित किसानों को खेती में जैविक कीटनाशक और जैविक खादों का प्रयोग बढ़ाने की सलाह दी। उन्होंने बताया कि रासायनिक कीटनाशकों से हमारे स्वास्थ्य को गंभीर खतरा हो रहा है इसलिए कीटनाशकों के प्रयोग में सावधानी और संयम बरतें । उन्होंने किसानों को मोटे अनाजों की खेती  की भी सलाह दी।
कार्यक्रम में शामिल कृषि विज्ञान केंद्र सागर के कृषि वैज्ञानिक डॉक्टर एस के तिवारी ने किसानों को मूंग की उन्नत किस्मों की जानकारी दी जो वे जायद के मौसम में लगा सकते हैं।
कार्यक्रम में  किसान भाइयों ने खेती किसानी, उद्यानिकी,और पशुपालन संबंधी अपनी जिज्ञासाएं और प्रश्न कार्यक्रम में पधारे कृषि वैज्ञानिकों के समक्ष रखे, जिसका समाधान और उत्तर तुरंत ही कृषि वैज्ञानिकों के द्वारा दिया गया ।
ग्राम भापेल में आयोजित रेडियो किसान दिवस के इस कार्यक्रम में आकाशवाणी सागर की ओर से राजेंद्र नारायण तिवारी ,परेश जैन मासूम आलम ,संतोष पाठक और सुनील राय उपस्थित रहे । कार्यक्रम के दौरान क्षेत्र के कई लोक कलाकारों ने बुदेली अंदाज मे अपनी प्रस्तुति भी दी, जिसका आनंद कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों ने उठाया ।
कार्यक्रम में क्षेत्र के कई किसान उपस्थित रहे जिनमें प्रमुख रूप से रूप सिंह ठाकुर पंचायत सदस्य , कल्याण सिंह,अंबिका प्रसाद उपाध्याय रतौना , रतन सिंह  आदि का नाम उल्लेखनीय है। कार्यक्रम का  संचालन  श्री राजेंद्र नारायण तिवारी ने किया ।रडियो किसान दिवस के कार्यक्रम  में अंत में आभार प्रदर्शन आकाशवाणी सागर के कार्यक्रम प्रमुख श्री दीपक निषाद द्वारा किया गया ।


_____________
देखे : Sagar: शासकीय इंजीनियरिंग कालेज की छात्रा हास्टल की छत से गिरी:मामला संदिग्ध

___________
____________________________



एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



इंस्टाग्राम

यूट्यूब लिंक



______________________________

Share:

विधानसभा : प्रदेश में 75 हजार अतिथि शिक्षक: नियमितीकरण नीति बनाने की कार्यवाही प्रचलन में▪️नवीन व्यावसायिक शिक्षा योजना,मंदिरों के पंजीयन एवं पुजारियों को शासकीय मानदेय देने का मुद्दा उठाया विधायक शैलेंद्र जैन ने

विधानसभा : प्रदेश में 75 हजार अतिथि शिक्षक: नियमितीकरण नीति बनाने की कार्यवाही प्रचलन में
▪️नवीन व्यावसायिक शिक्षा योजना,
मंदिरों के पंजीयन एवं पुजारियों को शासकीय मानदेय देने का मुद्दा उठाया विधायक शैलेंद्र जैन ने

तीनबत्ती न्यूज : 15 फरवरी, 2024
सागर : विधायक शैलेन्द्र जैन ने मध्यप्रदेष विधानसभा में अतिथि शिक्षकों का नियमितीकरण, नवीन व्यावसायिक शिक्षा योजना, सागर नगर में ओव्हर ब्रिज निर्माण एवं दिव्यांगजनों को दिये जाने वाले उपकरणों के वितरण प्रावधान के संबंध में तारांकित प्रष्न के माध्यम से विषयों को रखा।
विधायक जैन ने स्कूल षिक्षा मंत्री श्री उदय प्रताप सिंह जी से प्रदेश के अतिथि शिक्षकों के नियमितीकरण के संबंध में तारांकित प्रष्न के माध्यम से पूछा कि प्रदेश के शासकीय स्कूलों में कितने अतिथि शिक्षक अपनी सेवायें दे रहे हैं एवं इन्हें कितना मानदेय राशि प्रदत्त किया जा रही है। प्रदेश के शासकीय स्कूलों में अतिथि शिक्षकों की मेहनत से मध्यप्रदेश की शिक्षा व्यवस्था व शिक्षा की गुणवत्ता में बेहतर परिणाम आये है?


 किन्तु आज तक अतिथि शिक्षकों का भविष्य सुरक्षित नहीं हो सका है। प्रदेश के अतिथि शिक्षक लम्बे अर्से से नियमितीकरण हेतु 12 माह, 62 वर्ष की आयु तक का कार्यकाल एवं फिक्स मानदेय को लेकर संघर्ष कर रहे है तो अतिथि शिक्षकों को नियमित किये जाने की कोई योजना शासन के समक्ष विचाराधीन है।


शासकीय स्कूलों में 75 हजार अतिथि शिक्षक
इस प्रष्न के उत्तर में स्कूल षिक्षा मंत्री उदय प्रताप सिंह कहा कि  वर्तमान में प्रदेश के शासकीय स्कूलों में कुल 72526 अतिथि शिक्षक अपनी सेवाएं दे रहे है। विभागीय आदेश दिनांक 29.09.2023 अनुसार अतिथि शिक्षक वर्ग-1 को रू. 18000/-, अतिथि शिक्षक वर्ग-2 को रू. 14000/- एवं अतिथि शिक्षक वर्ग-3 को 10000/- मासिक मानदेय की स्वीकृति प्रदान की गई है। अतिथि शिक्षकों के लिये नियमित शिक्षक भर्ती प्रक्रिया में 25 प्रतिशत आरक्षण का प्रावधान किया गया है एवं नियमितीकरण की नीति बनाने की कार्यवाही प्रचलन में है।


नवीन व्यावसायिक शिक्षा योजना,
सागर विधायक शैलेन्द्र कुमार जैन ने अपने दूसरे तारांकित प्रष्न में स्कूल षिक्षा मंत्री उदय प्रताप सिंह से नवीन व्यावसायिक शिक्षा योजना के संबंध में कहा कि, माननीय श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा लागू केंद्र सरकार की महत्वकांक्षी योजनाओं में से एक नवीन व्यावसायिक शिक्षा (एन.एस.क्यू.एफ.) योजना मध्यप्रदेश के स्कूल शिक्षा विभाग के समग्र शिक्षा अभियान के अंतर्गत विगत 9 वर्षों से संचालित है, जिसमें व्यावसायिक प्रशिक्षकों के माध्यम से शासकीय विद्यालयों में रोजगारोन्मुखी कौशल का विकास विद्यार्थियों में कराया जा रहा है?वोकेशनल ट्रेनिंग प्रोवाइडर (आउटसोर्सिंग कम्पनी) के माध्यम से कार्यरत व्यावसायिक प्रशिक्षकों/शिक्षकों द्वारा वर्तमान महंगाई दर को देखते हुये नवीन वेतनमान का निर्धारण/प्रतिवर्ष वेतनवृद्धि/स्थायी जॉब पॉलिसी/मातृत्व अवकाश, मेडिकल अवकाश/वर्ष 1998-99 में नियुक्त अंशकालिक व्यावसायिक प्रशिक्षकों की भांति विभागीय संविलियन की कोई नीति शासन के समक्ष विचाराधीन है तो कब तक इसे पूर्ण कर लिया जायेगा। 


इसके उत्तर में  स्कूल षिक्षा मंत्री श्री उदय प्रताप सिंह ने कहा केन्द्र सरकार की नवीन व्यावसायिक शिक्षा योजना प्रदेश के विद्यालयों में सत्र 2013-14 से संचालित की जा रही है। नवीन वेतनमान का निर्धारण/प्रतिवर्ष वेतनवृद्धि/स्थायी जॉब पॉलिसी/मातृत्व अवकाश, मेडिकल अवकाश/वर्ष 1998-99 में नियुक्त अंशकालिक व्यावसायिक प्रशिक्षकों की भांति विभागीय संविलियन पर विचार किया जायेगा।   
राहतगढ़ रेलवे ओवरब्रिज 

विधायक शैलेन्द्र कुमार जैन ने तारांकित प्रष्न के माध्यम से लोक निर्माण मंत्री श्री राकेश सिंह जी से कहा कि  विगत वर्ष सागर नगर के राहतगढ़ बस स्टेण्ड ओव्हर ब्रिज पर यातायात की समस्या को हल करने के लिए तीसरी भुजा भगवानगंज की ओर निकाले जाने की स्वीकृति केन्द्रीय सरकार ने म.प्र. शासन को प्रदान की गई थी तो अब तक क्या कार्यवाही प्रचलन में है। साथ ही विधायक जैन ने पीली कोठी से नगर पालिक निगम कार्यालय सागर तक के ओव्हर ब्रिज निर्माण की स्वीकृति के संबंध में पूछा। इसके उत्तर में लोक निर्माण मंत्री श्री राकेष सिंह जी ने कहा कि दोनों ओव्हर ब्रिज के लिये स्वीकृति अपेक्षित है, शीघ्र ही उचित कार्यवाही की जायेगी। 


विधायक श्री शैलेन्द्र कुमार जैन ने तारांकित प्रष्न के माध्यम से सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन कल्याण मंत्री से सागर जिले में दिव्यांगजनों की सुविधा हेतु उपकरणों के वितरण प्रावधान एवं विधानसभा क्षेत्र सागर के पण्डापुरा स्थित अंधू नेत्रहीन तथा मूक बधिर शाला के उन्नयन एवं विस्तार के संबंध में पूछा। इसके उत्तर में सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन कल्याण मंत्री श्री नारायण सिंह कुशवाह जी ने बताया कि, आवष्यकतानुसार दिव्यांगजनों को सामग्री वितरण किये जाने का प्रावधान है। शासकीय दृष्टि एवं श्रवण बाधितार्थ उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पण्डापुरा सागर के मरम्मत एवं सुधार कार्य हेतु प्रस्ताव वित्त विभाग से अनुमति हेतु प्रेषित है।


मंदिर का पंजीयन हो और पुजारियों को मिले वेतन

मध्य प्रदेश विधानसभा में विधायक शैलेंद्र कुमार जैन ने शून्यकाल के दौरान धार्मिक महत्व का विषय उठाते हुए मंदिरों का पुनः सर्वे एवं उनका रजिस्ट्रेशन कराए जाने के संबंध में मांग की, उन्होंने धर्मस्व विभाग मंत्री से कहा कि मध्य प्रदेश में वर्ष 1980-82 में मंदिरों का सर्वे किया  गया था,इसके बाद आज तक कोई सर्वे नही हुआ है,सर्वे अंतर्गत सिर्फ कुछ ही मंदिर रजिस्टर्ड शासन संधारित है,जिनमे पुजारियों को शासकीय मानदेय दिया जाता है। सागर नगर अंतर्गत आज भी बड़े बड़े मंदिर आस्था का केंद्र है लेकिन न तो से ट्रस्ट में रजिस्टर्ड है और न ही इनकी मंदिर के नाम से कोई समिति रजिस्टर्ड होती है । उन्होंने कहा कि चूंकि फर्म एवं सोसायटी में मंदिरों के रजिस्ट्रेशन प्रावधान नहीं है,मंदिर नियमानुसार ट्रस्ट तभी बन सकता है जब जिस जमीन पर मंदिर बना है वह जमीन या अन्य कोई जमीन मंदिर के नाम से दर्ज हो,अतः मंदिरों के उचित रख रखाव एवं संरक्षण की दृष्टि से पुनः मंदिरों का सर्वे कराकर उनका रजिस्ट्रेशन किया जाए और पुजारियों को शासकीय मानदेय भी दिया जाना आवश्यक है।




___________
____________________________



एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



इंस्टाग्राम

यूट्यूब लिंक



______________________________




Share:

मुख्यमंत्री से मिले विधायक प्रदीप लारिया : एसडीएम कार्यालय स्थापित करने, सागर में रिंग रोड स्वीकृति आदि को लेकर हुई चर्चा

मुख्यमंत्री से मिले विधायक प्रदीप लारिया :  एसडीएम कार्यालय स्थापित करने, सागर में रिंग रोड स्वीकृति आदि को लेकर हुई चर्चा

तीनबत्ती न्यूज : 15 फरवरी,2024
 सागर। भोपाल प्रवास के दौरान सागर जिले के नरयावली विधायक इंजी. प्रदीप लारिया ने मुख्यमंत्री डाॅ. मोहन यादव से मुलाकात कर क्षेत्र विकास के संबंध विभिन्न विषयों पर चर्चा की। विधायक लारिया ने चर्चा के दौरान नरयावली विधानसभा क्षेत्र का एसडीएम कार्यालय मकरोनिया में स्थापित करने, नरयावली टप्पा तहसील को तहसील का दर्जा दिलाने, सागर में रिंग रोड निर्माण की स्वीकृति, शासकीय महाविद्यालय मकरोनिया में स्नात्तकोत्तर कक्षाएं प्रारंभ करने, शासकीय कला महाविद्यालय नरयावली में विज्ञान संकाय प्रारंभ करने आदि विषयों से अवगत कराया। साथ ही विधायक लारिया ने कड़ान सिंचाई परियोजना की पुनरीक्षित प्रषासकीय स्वीकृति के संबंध भी चर्चा की।  मुख्यमंत्री ने इनको निराकृत करने के लिए आश्वस्त किया।

_________

______
___________
____________________________



एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



इंस्टाग्राम

यूट्यूब लिंक



______________________________





Share:

Archive