‘गौर उत्सव’ 2024: संकल्प का कोई विकल्प नहीं होता, इसके अभाव में महानतम कार्य रुक जाते हैं: मंत्री प्रहलाद पटेल

‘गौर उत्सव’ 2024: संकल्प का कोई विकल्प नहीं होता, इसके अभाव में महानतम कार्य रुक जाते हैं: मंत्री प्रहलाद पटेल 


तीनबत्ती न्यूज : 21 नवंबर,2024

सागर. डॉक्टर हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय, सागर के संस्थापक महान शिक्षाविद् एवं प्रख्यात विधिवेत्ता, संविधान सभा के सदस्य एवं दानवीर डॉ. सर हरीसिंह गौर के 155वें जन्म दिवस के उपलक्ष्य में दिनांक 20 नवंबर से 26 नवंबर तक ‘गौर उत्सव’ 2024 का आयोजन किया जा रहा है. 21 नवंबर को विश्वविद्यालय से सम्बद्ध महाविद्यालयों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन स्वर्ण जयन्ती सभागार में किया गया जिसमें विद्यार्थियों ने विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं. 

उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि मध्य प्रदेश शासन ग्रामीण विकास एवं पंचायत मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल एवं विशेष अतिथि रानी अवंतीबाई राज्य विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. विनोद कुमार मिश्रा थे. कार्यक्रम की अध्यक्षता विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता ने की. इस अवसर पर जिलापंचायत अध्यक्ष हीरासिंह राजपूत, युवा नेता गौरव सिरोठिया, जिला पंचायत सीईओ विवेक के वी, डीसीडीसी प्रो एन पी सिंह, प्रभारी कुलसचिव डॉ. एस पी उपाध्याय, डॉ. आशीष पटेरिया, डॉ. सुशील गुप्ता एवं डॉ. राजू टंडन मंचासीन थे. स्वागत भाषण डॉ. सुशील गुप्ता ने दिया. संचालन डॉ अवनीश मिश्रा ने किया. 

इस अवसर पर मंत्री प्रहलाद पटेल ने कहा कि डॉ. गौर द्वारा स्थापित शिक्षा के इस मंदिर से मेरा बहुत पुराना नाता है. उन्होंने अपने पुरुषार्थ से कमाए हुए सर्वस्व धन को दान कर इस विश्वविद्यालय की स्थापना की थी. वे देश के अनमोल रत्न हैं, उनके जैसा उदाहरण पूरे देश में कहीं नहीं है. उन्होंने कहा कि नव स्थापित राज्य विश्वविद्यालय डॉ. गौर के शिक्षा में अद्वितीय योगदान के उनके भाव को ताकत देगा. उन्होंने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति यश पाना चाहता है लेकिन किस तरह का यश उसे प्राप्त करना है उसे खुद तय करना होता है. अगर आप पीढ़ियों तक यश प्राप्त करना चाहते हैं तो शिक्षा के केंद्र स्थापित की जिए जैसा डॉ. गौर ने किया. यही कारण है कि वे न केवल कई पीढ़ियों तक याद किये जायेंगे बल्कि वे अमर हैं. एक महान अधिवक्ता, समाज सुधारक, लेखक के रूप में उनका व्यक्तित्व हम सबके लिए प्रेरणादायी है. हमें उनके संस्थान में पढ़ने, पढ़ाने और किसी भी रूप में जुड़े रहने पर गर्व होना चाहिए. डॉ. गौर संकल्प के साथ कार्य करते थे. संकल्प व्यक्तिगत होता है और संकल्प का कोई विकल्प नहीं होता. संकल्प न होने से महानतम कार्य रुक जाते हैं. 



विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता ने कहा कि पिछले तीन वर्षों से डॉ. गौर की जयन्ती पर साप्ताहिक आयोजन करते हुए हम उत्सव की तरह मनाते हैं जिसमें पूरे शहर के लोग सम्मिलित होते हैं. इस वर्ष युवा महोत्सव का भी आयोजन किया जा रहा है, इसलिए पूरे 11 दिनों तक यह आयोजन चलेगा. खेल समग्र व्यक्तित्व का विकास करता है और खेल गतिविधि के माध्यम से इस युवा उत्सव की शुरुआत हुई है. इसी श्रृंखला में आज यह सांस्कृतिक कार्यक्रम सम्बद्ध महाविद्यालयों द्वारा आयोजित किया गया है. डॉ. गौर की प्रेरणा के साथ हम नित नए मुकाम हासिल कर रहे हैं. हम सब अपने कर्तव्य पथ पर इसी तरह अग्रसर रहकर कार्य करें, यही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी. हमारे विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राएं पूरी दुनिया में डॉ. गौर का नाम रोशन कर रहे हैं. डॉ. गौर की प्रेरणा, संकल्प और उनके महान अवदान का प्रतिफल ही है कि आज हर क्षेत्र में हमारे विद्यार्थी उच्च पदों पर पहुंचे हैं. 


रानी अवंतीबाई राज्य विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. विनोद मिश्रा ने कहा कि यह प्रथम अवसर है जब वे डॉ. गौर द्वारा स्थापित शिक्षा के इस मंदिर में आये हैं. उन्होंने कहा कि डॉ. गौर द्वारा शिक्षा के लिए दान करना उनकी शिक्षा के प्रतिबद्धता और संकल्प को दर्शाता है. वे एक महान व्यक्तित्व थे जिनके अवदान के कारण लाखों विद्यार्थी आज शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं और अपने भविष्य को संवार रहे हैं. उन्होंने राज्य विश्वविद्यालय की प्रगति भी साझा की. इस अवसर पर विभिन्न सम्बद्ध महाविद्यालयों के प्राचार्य, शिक्षक, प्रतिनिधि, विद्यार्थी, विवि के शिक्षक, अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे. 


सम्बद्ध महाविद्यालयों के विद्यार्थियों ने दी रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुति

डॉ. हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय, सागर से सम्बद्ध महाविद्यालयों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुति दी गई. बी.टी. इन्स्टीटयूट ऑफ एक्सीलेन्स विद्यार्थियों ने गणेश वंदना व देशभक्ति गीत प्रस्तुत किया. छात्र-छात्राओं ने कठपुतली नृत्य, समूह नृत्य व एकल नृत्य, मूक अभिनय, राजस्थान का प्रसिद्ध कालबेलिया नृत्य, मराठी समूह नृत्य, एकल गायन भजन, , एकल नृत्य शास्त्रीय आदि की प्बीरस्तुति दी. जिसमें बी टी. इन्स्टीटयूट ऑफ एक्सीलेन्स, राजीव लोचनाचार्य महाविद्यालय खुरई, बी.के.पी. महाविद्यालय मालथौन , सुन्दरलाल श्रीवास्तव महाविद्यालय, ओम श्री महाविद्यालय, टाइम्स कालेज दमोह, एरिसेंट महाविद्यालय एवं अन्य सम्बद्ध महाविद्यालयों के विद्यार्थियों ने कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी. कार्यक्रम समापन के अवसर पर सभी अतिथियों और प्रतिभागियों को स्मृति चिन्ह भेंट किए गए.



सांस्कृतिक कार्यक्रम के पूर्व अतिथियों द्वारा गौर समाधि पर दी गई पुष्पांजलि 

मध्य प्रदेश शासन ग्रामीण विकास एवं पंचायत मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ,गौरव सिरोठिया आदि ने गौर प्रांगण स्थित गौर समाधि पहुंचकर डॉ. हरीसिंह गौर को श्रद्धांजलि दी.

प्रसूता की इलाज के दौरान मौत : सागर कमिश्नर ने चिकित्सा अधिकारी एवं एल.एच.व्ही. को किया सस्पेंड

प्रसूता की इलाज के दौरान मौत : सागर कमिश्नर ने चिकित्सा अधिकारी एवं एल.एच.व्ही. को किया सस्पेंड


तीनबत्ती न्यूज :  20 नवंबर 2024

सागर : संभागायुक्त डा. वीरेन्द्र सिंह रावत ने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र हरपालपुर जिला छतरपुर के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ जगदीश कुमार अहिरवार एवं एल.एच.व्ही. श्रीमती अरूणा वर्मा को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी छतरपुर के द्वारा प्रसूता श्रीमति किरण अहिरवार पति दीपक अहिरवार निवासी भदर्रा की उपचार के दौरान मृत्यु संबंधी जांच प्रतिवेदन प्रेषित किया गया।
जांच समिति के प्रतिवेदन एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी छतरपुर की सहमति के आधार पर डॉ जगदीश कुमार अहिरवार प्रभारी चिकित्सा अधिकारी एवं एल.एच.व्ही. श्रीमती अरूणा वर्मा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र हरपालपुर, जिला- छतरपुर को प्रसूता श्रीमति किरण अहिरवार पति दीपक अहिरवार के ईलाज में प्रसव के समय एवं प्रसव के उपरांत लापरवाही किये जाने का दोषी पाया गया है।

जांच समिति द्वारा दिये गये अभिमत से सहमत होते हुए डॉ जगदीश कुमार अहिरवार और श्रीमती अरूणा वर्मा  का उक्त कृत्य अपने पदीय दायित्वों के निर्वाहन में लापरवाही, अनुशासनहीनता व स्वेच्छाचारिता का द्योतक होकर म.प्र. सिविल सेवा (आचरण) नियम 1965 के नियम 3 का उल्लंघन है। म.प्र. सिविल सेवा (वर्गीकरण नियंत्रण तथा अपील) नियम 1966 के नियम-9 के अंतर्गत प्रदत्त अधिकारों का उपयोग करते हुए तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। निलंबन अवधि में मुख्यालय कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, छतरपुर नियत किया गया है। निलंबन अवधि में को नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी।

_________________


____________________________

___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे




डॉ. गौर की विरासत को संजोते हुए उनके सपनों को पूरा करेंगे- कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता ▪️गौर जयंती पर क्रिकेट टूर्नामेंट में विश्वविद्यालय एकादश (ए) और पत्रकार एकादश टीम जीती

डॉ. गौर की विरासत को संजोते हुए उनके सपनों को पूरा करेंगे- कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता

▪️गौर जयंती पर क्रिकेट टूर्नामेंट में विश्वविद्यालय एकादश (ए) और पत्रकार एकादश टीम जीती  

तीनबत्ती न्यूज : 20 नवंबर ,2024

सागर. डॉक्टर हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय, सागर के संस्थापक महान शिक्षाविद् एवं प्रख्यात विधिवेत्ता, संविधान सभा के सदस्य एवं दानवीर डॉ. सर हरीसिंह गौर के 155वें जन्म दिवस के उपलक्ष्य में दिनांक 20 नवंबर से 26 नवंबर तक ‘गौर उत्सव’ 2024 का आयोजन किया जा रहा है. गौर उत्सव की शुरुआत शारीरिक शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित टी 20 मैत्री क्रिकेट मैच से हुई. यह प्रतियोगिता विश्वविद्यालय के अब्दुल गनी खान स्टेडियम में प्रारंभ हुई. मैच की शुरुआत विशिष्ट अतिथि विवि के सेवानिवृत्त प्रो. सुबोध जैन, प्रभारी कुलसचिव डॉ. एस. पी. उपाध्याय, प्रो. अनिल जैन, प्रो. डी. के. नेमा, प्रो. अजीत जायसवाल, डॉ. सुरेन्द्र गादेवार, डॉ. पंकज तिवारी, प्रो. विवेक साठे की उपस्थिति में हुई. 

 


इस अवसर पर विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता ने स्टेडियम पहुंचकर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया. उन्होंने कहा गौर जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित उत्साहजनक खेल के साथ गौर उत्सव प्रारम्भ हो रहा है. यह ऐतिहासिक कार्यक्रम है. गौर जयन्ती की श्रृंखला में आयोजित गतिविधियाँ प्रत्येक वर्ष बहुत ही उल्लास के साथ आयोजित की जाती हैं. हम डॉ. गौर के अविस्मरणीय योगदान को याद करते हुए उनके द्वारा सौंपी गई विरासत का नाम रोशन करेंगे. अकादमिक शोध, अध्ययन-अध्यापन और बहुआयामी गतिविधियों को लगातार आयोजित करते हुए हम विकास के पथ पर यूं ही आगे बढ़ते रहेंगे. 

 

प्रथम मैच संबद्ध महाविद्यालय बनाम विश्वविद्यालय एकादश (ए) के बीच खेला गया, जिसमें विश्वविद्यालय एकादश ए ने यह मैच 5 रन से जीता. संबद्ध महाविद्यालय क्रिकेट टीम के कप्तान अजय श्रीवास्तव और विश्वविद्यालय एकादश ए के कप्तान कृष्ण कुमार थे. संबद्ध महाविद्यालय ने टॉस जीत कर पहले बॉलिंग करने का फैसला किया था. विश्वविद्यालय एकादश ए पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट खोकर संबद्ध महाविद्यालय को 155 रनों का लक्ष्य दिया. विश्वविद्यालय एकादश ए की तरफ से नवनीत कुमार सिंह ने सर्वाधिक 73 रन की शानदार पारी खेली साथ ही हेमंत पाटीदार ने 21 रन, शंकर पटेल ने 18 रन बनाये. वही संबद्ध महाविद्यालय ने बॉलिंग करते हुए सिद्धार्थ ने 2 विकेट लिए, अंकित हजारी ओर समीर ने क्रमशः 1-1 विकेट लिए इसी के साथ दूसरी इनिंग में संबद्ध महाविद्यालय की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 151 रन ही बना सकी. सर्वाधिक 48 रन अंकित जैन ने, अंकित हजारी ने 25 रन एवं 16 रनों की पारी सिद्धार्थ ने खेली. विश्वविद्यालय एकादश ए ने गेंदबाजी करते हुए नितेश, हेमंत एवं विनय शुक्ला ने 2-2 विकेट लिए, 1 विकेट नीरज ने लिया. महेंद्र बाथम एवं अंकित ने शानदार फील्डिंग की. विश्वविद्यालय एकादश ए ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए 4 रन से जीत अर्जित कर अगले दौर में प्रवेश किया. 


प्रतियोगिता का द्वितीय मैच पत्रकार एकादश और विश्वविद्यालय एकादश (बी) के बीच खेला गया, जिसमें टॉस जीतकर विश्वविद्यालय एकादश (बी) टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 16 ओवर में 7 विकेट खोकर 119 रन बनाए. सर्वाधिक 62 रनों की पारी अंजन्य शुक्ला ने खेली, सत्यम ने 20 रनों की पारी खेली. पत्रकार एकादश की ओर से गेंदबाजी करते हुए दानिश ने 5 विकेट भूपेंद्र एवं दिनेश ने एक-एक विकेट लिए. लक्ष्य का पीछा करने उतरी पत्रकार एकादश की टीम ने 7 विकेट से जीत अर्जित की सर्वाधिक शशांक ने 45 रनों की पारी खेली शानू ने 22 एवं सोमू ने 16 एवं दिनेश ने 13 रन बनाये. विश्वविद्यालय एकादश (बी) की ओर से गेंदबाजी करते हुए हिमांशु यादव, सत्यम एवं पीयूष ने 1-1 विकेट लिए, शत्रुघन ने शानदार फील्डिंग की. इस मैच के अंपायर वैभव, शिवांशु यादव, अमन दुबे, रुद्रांश रहे एवं स्कोरर नैन्सी कुर्मी और आदित्य बेन रहे.



कार्यक्रम का संचालन महेंद्र बाथम ने किया एवं आभार डॉ. सुमन पटेल ने व्यक्त किया. इस अवसर पर शारीरिक शिक्षा विभाग के निदेशक डॉ. विवेक साठे, महाविद्यालयीन प्रतिनिधि डॉ. राजू टंडन, डॉ. आशीष पटेरिया, डॉ राजेंद्र यादव, डॉ. हिमांशु यादव, डॉ. विवेक जायसवाल, विश्वविद्यालय के कई शिक्षक, शहर के गणमान्य नागरिक, अधिकारी, कर्मचारी, छात्र एवं पत्रकार बंधु उपस्थित रहे.

 21 नवम्बर को आयोजित कार्यक्रम

 

विश्वविद्यालय से सम्बद्ध महाविद्यालयों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन स्वर्ण जयंती सभागार में प्रातः 11 बजे से होंगे. एडवोकेट एकादश एवं  एमपीईबी एकादश के बीच क्रिकेट मैच सुवह 9:30 बजे से होगा. स्कूल शिक्षा एवं जिला प्रशासन एकादश के मध्य दोपहर 1:30 बजे से खेला जायेगा. छात्र-छात्राओं के लिए अंतर अध्ययनशाला स्वदेशी खेल कबड्डी और रस्साकसी सुबह 11 बजे से आयोजित होगा


._________________


____________________________

___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे



भाड़े पर पढ़ाई कराने वाले शिक्षको पर FIR दर्ज : 3 जनशिक्षक सहित 5 शिक्षकों पर धोखाधड़ी का हुआ मामला दर्ज

भाड़े पर पढ़ाई कराने वाले शिक्षको पर FIR दर्ज : 3 जनशिक्षक सहित 5 शिक्षकों पर धोखाधड़ी का हुआ मामला दर्ज


तीनबत्ती न्यूज : 20 नवंबर, 2024

सागरदैनिक स्थानीय समाचार पत्र में प्रकशित खबर के आधार पर मालथौन विकासखंड शिक्षा अधिकारी जी पी अहिरवार एवं विकासखंड स्त्रोत समन्वयक श्री विजय सींग ठाकुर ने शासकीय प्रा.शाला मझेरा का निरीक्षण किया जिसमें विद्यालय के छात्रों एवं ग्राम वासियों ने बताया कि श्री इन्द्रविक्रम सींग परमार स्कूल बहुत कम आते है उनके स्थान पर श्रीमति ममता अहिरवार पढाने आती है। इसी प्रकार शा. एकीकृति मा.शाला भैलैया में पदस्थ श्री रूप सींग चढार प्रा. शिक्षक के स्थान पर श्री विक्रम सींग लोधी के पढ़ाने की पृष्टि प्रतीत होती है। इसी प्रकार जैसी नगर के शासकीय प्राथमिक शाला रहली के शिक्षक अनिल मिश्रा, शास. एकीकृत माध्यमिक शाला बंजरिया की शिक्षिका श्रीमती जानकी तिवारी ,एवं भगवानदास सकबार, गोकुल प्रजापति है।
 

जनशिक्षक - स्कूल शिक्षा विभाग भोपाल के समय समय पर जारी दिशा निर्देश अनुसार मालथौन विकासखंड के जनशिक्षक जगभन अहिरवार, जैसीनगर जनपद शिक्षा केन्द्र के श्री हरिशंकर लोधी एवं भोलाराम अहिरवार को अपने शिक्षक केन्द्र में आने वाली समस्त प्रा. मा. शालाओं की 15 दिवस में मानीर्टिरिंग / निरीक्षण तथा दायित्वो के निर्वाहन में घोर लापरवाही बरतने तथा स्वैच्छाचारिता सहभागिता परिलछित होती है। उक्त कृत अपराधिक एवं स्वैच्छाचारिता गंभीर कदाचरण होने के फलस्वरूप म.प्र. सिविल सेवा आचरण नियम 1966 के नियम का उल्लंघन है।

उक्त प्रकरण में थाना मालथौन के अंतर्गत रूप सिंह चढ़ार, इंद्र विक्रम सिंह, जगभान अहिरवार थाना जैसीनगर के अंतर्गत हरिशंकर लोधी, अनिल मिश्रा, जानकी तिवारी, भगवानदास सकवार, गोकुल प्रजापति तथा थाना खुरई के अंतर्गत अवतार सिंह ठाकुर, भोलाराम अहिरवार के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता की धारा 318(18) एवं अन्य धाराओं के अंतर्गत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया l

_________________


____________________________

___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे



मर्जर गलत निर्णय, जिला अस्पताल यथावत रहे, मेडिकल कॉलेज नये सिरे से हो विकसित: मेयर संगीता सुशील तिवारी ▪️मुख्यमंत्री एवं उपमुख्यमंत्री से पार्षदों के प्रतिनिधिमंडल के साथ मिलेंगी मेयर

मर्जर गलत निर्णय, जिला अस्पताल यथावत रहे, मेडिकल कॉलेज नये सिरे से हो विकसित: मेयर संगीता सुशील तिवारी

 ▪️मुख्यमंत्री एवं उपमुख्यमंत्री से पार्षदों के प्रतिनिधिमंडल के साथ मिलेंगी मेयर


तीनबत्ती न्यूज : 20 नवंबर ,2024

सागर। जिला अस्पताल सागर यानी तिली अस्पताल की अपनी एक पहचान है। जिले के प्रत्येक व्यक्ति के लिए यहां इलाज सुलभ है। उनकी पहुंच में यह स्थान है। बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में जिला अस्पताल का मर्जर बिल्कुल गलत है। यह काम पूर्व में भी किया जा चुका है, जिसके दुष्परिणाम सामने आने के बाद मर्जर समाप्त करना पड़ा। ऐसी ही स्थिति दोबारा न बने, लोग परेशान न हों इसलिए जिला अस्पताल को यथावत रखा जाये और मेडिकल कॉलेज का विस्तार नये सिरे से नई जगह पर किया जाये। यह बयान सागर की प्रथम नागरिक महापौर संगीता सुशील तिवारी ने जारी किया है। उनका कहना है कि बुन्देलखण्ड मेडिकल कॉलेज को संपूर्ण और ठीक तरीके से विकसित करने के लिए लगभग 200 एकड़ क्षेत्र में नये सिरे से निर्मित किया जाना चाहिए। वर्तमान स्थल पर बीएमसी के विकास के लिए पर्याप्त जगह नहीं है।  ऐसे में जिला अस्पताल का परिसर बीएमसी को दिये जाने के बाद भी मेडिकल कॉलेज को ठीक तरह से विकसित नहीं किया जा सकता। 

यह भी पढ़े जिला चिकित्सालय का मर्जर बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में नहीं किए जाने को लेकर दिया मोर्चा ने ज्ञापन ▪️जन भावनाओं से राज्य शासन को अवगत कराएंगे : कमिश्नर

उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा प्रदत्त 300 करोड़ रुपये की राशि पिछले तीन वर्ष से रखी है उसका मेडिकल कॉलेज के विकास के लिए कोई उपयोग नहीं हो पाया। उसका उपयोग भी नई जगह पर ही हो। मेडिकल कॉलेज की वर्तमान जगह को पीपीपी मोड पर प्राइवेट संस्थान को दे दी जाये तो वह उस परिसर को निजी उपयोग के लिए ठीक से विकसित कर देगा साथ ही नये परिसर में बुन्देलखण्ड मेडिकल कॉलेज को भी तैयार किया जा सकेगा। बेहतर यही है कि जिला चिकित्सालय तिली को वर्तमान परिसर में ही और अधिक सुविधायुक्त बनाया जाये तथा मेडिकल कॉलेज के लिए नये परिसर की तलाश कर एक ही कैंपस में चिकित्सा सेवा संबंधी सभी संकाय संचालित करने की व्यवस्था की जाये। महापौर ने कहा इस संबंध में माननीय चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री, उपमुख्यमंत्री और सागर के प्रभारी मंत्री राजेंद्र शुक्लाजी से भी पिछले प्रवास के दौरान चर्चा की थी। साथ ही उन्हें यह भी बताया था कि जनभावनाएं मर्जर के खिलाफ हैं। जल्दी ही नगर निगम के पार्षदों के प्रतिनिधिमंडल के साथ इसी मांग को लेकर हम एक बार फिर से माननीय उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्लाजी और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव जी से भी मिलेंगे।

_________________


____________________________

___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे




वेस्ट वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट और म्यूजिकल फाउंटेंन शो का फ़ाइनल ट्रायल रन कर चालू करायें : विधायक शैलेन्द्र जैन

वेस्ट वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट और म्यूजिकल फाउंटेंन शो का फ़ाइनल ट्रायल रन कर चालू करायें : विधायक शैलेन्द्र जैन


तीनबत्ती न्यूज : 19 नवंबर 2024

सागर : सागर स्मार्ट सिटी लिमिटेड कार्यालय सभाकक्ष में मंगलवार को विधायक  शैलेन्द्र जैन ने निगमायुक्त सह कार्यकारी निदेशक एवं सीईओ स्मार्ट सिटी राजकुमार खत्री के साथ सागर स्मार्ट सिटी अंतर्गत परियोजना कार्यों की बिंदुवार समीक्षा की। उन्होंने लाखा बंजारा झील के शेष बचे कार्यों की जानकारी ली और कहा की झील किनारे निर्मित वेस्ट वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट का ट्रायल और रन करें। उन्होंने कहा की नाला टैपिंग झील के कायाकल्प कार्यों में सबसे महत्वपूर्ण है इससे झील के पानी की स्वच्छता सुनिश्चित करने में सहयोग मिला है। अब इस नाला टैपिंग पाईप लाईन के माध्यम से मोंगा बधान के पास पहुंचने वाला नाले-नालियों का गंदा पानी सतप्रतिशत ट्रीट किया जाये और इस ट्रीटेड पानी का उपयोग झील किनारे प्लांटेशन सहित शहर के अन्य प्लांटेशन में सिंचाई हेतु करें। उन्होंने कहा की डब्लूडब्लूटीपी के संचालन से गार्डन आदि की सिंचाई हेतु एक बड़ी मात्रा में ट्रीटेड वॉटर हमें उपलब्ध होगा। इससे झील के पानी या अन्य स्वच्छ पानी का उपयोग प्लांटेशन की सिचाई में नहीं करना पड़ेगा, झील में एकत्र पानी सुरक्षित रहेगा और जल स्तर भी मेंटेन रहेगा। डब्लूडब्लूटीपी के चालू होने से मोंगा की ओर आने वाला ग्रे-वॉटर आदि गंदगी ट्रीट कर पुनः उपयोगी बनाया जा सकेगा और आवश्यकता से अधिक ट्रीटेड वॉटर को मोंगा में छोड़ा जा सकेगा। इससे मोंगा की गंदगी भी लगभग समाप्त होगी। नालाटैपिंग पाईप लाईन में जुड़ने वाले विभिन्न नाले-नालियों में स्क्रीन लगाएं ताकि लकड़ी, प्लास्टिक, पॉलीथिन, बोरी आदि मोटा कचरा पाईप लाईन में न जा सके और आसानी से पाईप लाईन की साफ-सफाई की जा सके। समय-समय पर नाला टैपिंग पाईप लाईन की सफाई डेडिकेटेड टीम द्वारा कराते रहें। विधायक श्री जैन ने समीक्षा करते हुये कहा की झील में लगाये गये म्यूजिकल फाउंटेन का फ़ाइनल रन प्रजेंटेशन प्रोजेक्टर इमेज, साउंड सिस्टम आदि के साथ रीदमिक संगीत के साथ करायें। उन्होंने कहा की लाल पत्थर से बने घाटों पर बेबी स्टेप अवश्य बनवायें ताकि महिलाओं, बुजुर्गों और बच्चों को झील के घाट पर चढ़ने उतरने में आसानी हो। उन्होंने स्मार्ट सिटी अंतर्गत निर्माणाधीन फायर स्टेशन भवन, एसएमसी बिल्डिंग, रोड, ट्रांसपोर्ट नगर एंड मैकेनिकल कॉम्प्लेक्स आदि अन्य परियोजना कार्यों की समीक्षा करते हुये कहा की सभी परियोजनाओं में सिविल और इलेक्ट्रिकल आदि के शेष फिनिशिंग कार्य सतप्रतिशत शीघ्र पुरे करें।

Sagar : कांग्रेस ने भाजपा सरकार के विरोध में दिया धरना और ज्ञापन

Sagar : कांग्रेस ने भाजपा सरकार के  विरोध में दिया धरना और ज्ञापन 


तीनबत्ती न्यूज : 19 नवंबर ,2024

सागर : मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी के निर्देश पर मध्य प्रदेश में हाल ही में सम्पन्न बुधनी एवं विजयपुर उपचुनावो में लोगो को वोट डालने से रोककर लोकतंत्र की सरेआम हत्या किये जाने , एवं भाजपा के असामाजिक तत्वों द्वारा संबिधान निर्माता डाँ अम्बेडकर की प्रतिमा तोड़ी जाने दलितों के साथ मारपीट एवं उनकी फ़सल जलाई जाने के विरोध मे जिला शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष राजकुमार पचोरी एवं जिला ग्रामीण अध्यक्ष डॉ. आनंद अहिरवार पूर्व सांसद के नेतृत्व में आज एक दिवसीय धरना कार्यक्रम का आयोजन  अंबेडकर मूर्ति भगवान गंज के समक्ष आयोजित किया गया. धरना कार्यक्रम में सर्वप्रथम पूर्व प्रधानमंत्री राष्ट्रनेत्री प्रियदर्शनी श्रीमती इंदिरा गांधी की जन्म जयंती पर चित्र पर माल्यार्पण कर स्मरण किया गया।साथ ही संविधान निर्माता डॉ. बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की गई।

धरना को सम्बोधित करते हुए जिला कांग्रेस कमेटी राजकुमार पचौरी ने कहा कि भाजपा का चरित्र ही दलित विरोधी रहा हैँ, जो समय समय पर उजागर होता रहता है। पचौरी ने श्रीमती इंदिरा गांधी को याद करते हुए कहा कि  इंदिरा जी ने गरीबी हटाओ का नारा दिया था।जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण के अध्यक्ष डॉ आनंद अहिरवार पूर्व सांसद ने कहा कि भाजपा के लोग अंबेडकर एवं उनकी बनाई संविधान को  को स्वीकार नहीं करते।डॉ बाबासाहेब अंबेडकर की मूर्ति को तोड़ना भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं की कुत्सित मानसिकता का परिणाम है। 



धरना का संचालन उपाध्यक्ष एवं प्रवक्ता आशीष ज्योतिषी , राज्यपाल को नाम प्रेषित ज्ञापन का वाचन प्रवक्ता अवधेश तोमर और आभार प्रदर्शन सेवादल अध्यक्ष सिन्टू कटारे ने किया।धरना कार्यक्रम को पूर्व मंत्री सुरेंद्र चौधरी,  पूर्व विधायक सुनील जैन, वीर सिंह यादव वीना , त्रिलोकीनाथ कटारे,पहलाद पटेल  रमाकांत यादव प्रदीप पांडे अरविंद मछंदर शरद पुरोहित, आदर्श दुबे आदि ने संबोधित किया।

ये हुए शामिल

धरना कार्यक्रम में प्रमुख रूप से  मुकुल पुरोहित, अंकलेश्वर दुबे,चक्रेश सिंघई,सुरेंद्र चौबे,शैलेंद्र  तोमर,  माधवी चौधरी,राजकुमार कोरी लक्ष्मी नारायण सोनकिया,ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष प्रेम नारायण विश्वकर्मा, योगराज कोरी,समीर खान, हीरालाल चौधरी,अशरफ खान, गोपीलाल यादव, उमेश यादव,रेखा सोनी,  कमलेश तिवारी, महेश अहिरवार, नितिन पचौरी आनंद हेला, ओमप्रकाश पाण्डेय जय रैकवार, , दामोदर कोरी,पार्षद नीलोफर चमन अंसारी,रिचा सिंह गौड,रौशनी वसीम  दीनदयाल तिवारी, जय रैकवार, कुंजी लड़िया, गंगाराम चौधरी,गोपाल प्रजापति,रूपनारायण  यादव,श्रीदास रैकवार पवन जाटव  बाबू मछंदर  सुरेश तिवारी, मीना पवन पटेल, ,मूवीन राइन, फरीद खान चंचल तिवारी अंबर खत्री आदित्य चौधरी,रोहित जाटव वीरू चौधरी, अंकुर यादव, नीलेश अहिरवार, शाहरुख़ खान,  दीपू कोरी, आदित्य सेन, अरविन्द राजपूत, टीकाराम दीवान, जयदीप तिवारी, अमित चौरसिया,जमना यादव चक्रेश रोहित,नरेश चौधरी सहित अनेक कांग्रेस जन उपस्थित थे।

Sagar: बस में छूटे दो लोगों के बैग: पुलिस ने सीसीटीवी और डायल 100 के जरिए तलाशा : मुरझाए चेहरों पर आई मुस्कान

Sagar: बस में छूटे दो लोगों के बैग: पुलिस ने सीसीटीवी और डायल 100 के जरिए तलाशा : मुरझाए चेहरों पर आई मुस्कान

तीनबत्ती न्यूज : 19 नवंबर ,2024

सागर : सीसीटीवी कैमरों के जरिए पुलिस गुम हुई चीजों को तलाशने में बड़ी मदद कर रहा है। कई दफा जीवन भर की पूंजी भी वापिस मिल जाती है। ऐसा ही मामला सामने आए ऐ। पुलिस कंट्रोल रूम सागर में सागर यूनिवर्सिटी में पढ़ाई कर रहे छात्र कृपाल सिंह बुंदेला ने आकर उप निरीक्षक आर के एस चौहान को बताया कि मैं हर सिद्धि बस द्वारा  कर्रापुर  से सागर आ रहा था बस से मेरा बैग कहीं चोरी हो गया है।

डॉक्युमेंट्स सहित गुमा बेग

इसमें कृपालसिंह के पहली क्लास से लेकर अभी तक के सभी क्लास की मार्कशीट आधार कार्ड पैन कार्ड एवं जरूरी डॉक्यूमेंट थे। कृपाल सिंह बहुत ही ज्यादा भावुक थे पुलिस कंट्रोल रूम में उपस्थित सीसीटीवी इंजीनियर पुष्पराज को इस कार्य हेतु लगाया गया। शांति से पूरी बात कृपाल सिंह से सुनकर मकरोनिया चौराहे के कैमरे देखने पर पता लगा कि इनका बैग एक बुजुर्ग माताजी लेकर मकरोनिया चौराहे पर उतर गई है ।जब आगे देखा तो माताजी एक अन्य बरकोटी बस में यह बैग लेकर चढ़ते हुए भी दिख गई बस का नंबर पता किया नंबर से मोबाइल नंबर पता किया जो मोबाइल नंबर मिला उनसे बरकोटी बस के कंडक्टर का नंबर मिला कंडक्टर से जब पूछा तो वह ठीक से नहीं बता पाए पर पीछे से एक सवारी ने बताया कि यह माताजी नन्ही देवरी में उतरी है कंट्रोल रूम से तुरंत डायल हंड्रेड गौरझामर को नन्हीं देवरी पता करने हेतु भेजा गया साथ ही सीसीटीवी फुटेज भी डायल 100 स्टाफ को भेजकर पता लगाने हेतु बताया गया ।लगभग 1 घंटे की मशक्कत के बाद माता जी का पता लग गया कि वह नन्हीदेवरी में किस घर में गई है वहां जाने पर वह बैग और बैग में रखें सभी कागज सही सलामत मिल गए।

बुजुर्ग महिला धोखे में उठा लाई बैग  इस महिला का भी गुमा था बेग

 माता जी ने बताया कि गलती से हम यह बैग ले आए मेरा बैग कहीं छूट गया है जिसमें मेरी जिंदगी भर की कमाई 8500  रुपए और एक धोती और ब्लाउज और चार बिही  जो मैं अपने नातियों के खाने  लिए लेकर आ रही थी रखे हैं और रोने लगी फोन पर ही माताजी को ढांढस बंधाया। आपका भी  बैग ढूंढ देंगे चिंता न करो माता जी का बैग कहा हे। पता करने  हेतु हरसिद्धि बस का पता किया गया हरसिद्धि  बस के कंडक्टर का नंबर लेकर जब उनको लगाया तो उन्होंने बताया कि हां 1 बैग तो बस  में रखा है । संयोग से थाना प्रभारी गौरझामर श्री हरिराम मानकर जनसुनवाई हेतु कंट्रोल रूम में ही उपस्थित थे ।उनको बताया गया कि बस लौटकर सागर सिविल लाइन आने वाली हे। थाना प्रभारी स्वयं सिविल लाइन चौराहे पर पहुंचे एवं कंडक्टर से बैग वापस लिया जिसमें माताजी की एक धोती ब्लाउज एवं ब्लाउज के अंदर रखे आठ हजार पांच सौ रुपए एवं चार बिही मिल गए माता जी को फोन करके बताया तो उनके चेहरे पर भी मुस्कान आ गई । इसके बाद माता जी को डायल हंड्रेड से गौरझामर थाना लाए एवं थाना प्रभारी गौरझामर के साथ में सागर से कृपाल सिंह बुंदेला को भी गौरझामर भेजा गया दोनों के बैग़ थाना प्रभारी गौरझामर द्वारा वापस किए गए दोनों ही लोग मुस्कुराते हुए कह रहे थे मेरे जिंदगी की जमा पूंजी मुझे वापस मिल गई पुलिस का लाख-लाख धन्यवाद।

उपरोक्त कार्य में थाना प्रभारी गौरझामर श्री हरिराम मानकर,पुलिस कंट्रोल रूम से उप निरीक्षक श्री आर के एस चौहान, महिला प्रधान आरक्षक रेखा रजक सीसीटीवी इंजीनियर श्री पुष्पराज सिंह डायल 100 आरक्षक दीपेश, डायल 100 पायलट सतीश का अहम योगदान रहा

जिला चिकित्सालय का मर्जर बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में नहीं किए जाने को लेकर दिया मोर्चा ने ज्ञापन ▪️जन भावनाओं से राज्य शासन को अवगत कराएंगे : कमिश्नर

जिला चिकित्सालय का मर्जर बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में नहीं किए जाने को लेकर दिया मोर्चा ने ज्ञापन

▪️जन भावनाओं से राज्य शासन को अवगत कराएंगे :  कमिश्नर  

तीनबत्ती न्यूज: 19 नवंबर,2024

सागर : सर्वदलीय नागरिक संघर्ष मोर्चा के प्रतिनिधि मंडल ने आज मोर्चा के संरक्षक रघु ठाकुर के नेतृत्व में जिला चिकित्सालय तिली का मर्जर बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में नहीं किए जाने के संबंध में संभागीय कमिश्नर वीरेंद्र सिंह रावत को ज्ञापन सोपा और जनता की भावनाओं से अवगत कराया ।संभागीय कमिश्नर ने ज्ञापन पर चर्चा के दौरान कहां की जिले के कई संगठनों ने और सामाजिक संस्थाओं ने विलय न किए जाने के संबंध में मांग पत्र सौंपा हैं। आप सभी की भावनाओं को एवं जनता की मांग को राज्य शासन से अवगत कराएंगे ।

यह भी पढ़ेसागर में स्कूल में किराए पर पढ़ाई कराने वाले शिक्षको और लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों पर एक्शन ▪️डीईओ ,डीपीसी, बीईओ, संकुल प्राचार्य को कारण बताओं नोटिस ▪️तीन जन शिक्षक , पांच शिक्षक निलंबित ▪️अपने स्थान पर अन्य किराए के शिक्षक को नियुक्त करने का मामला

श्री रघु ठाकुर ने इस अवसर पर कहा कि मोर्चा ने विगत दिनों एक बैठक की है और शहर के लोगों की राय ली है जिस पर लोगों की प्रतिक्रिया है कि जिला चिकित्सालय अलग रहे बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज अलग रहे । प्रतिनिधि मंडल ने कहा कि जिला जेल सागर को अन्य जगह बनाया जा रहा है इस जगह का इस्तेमाल चिकित्सा सुविधा विस्तार एवं पुनर स्थापन के लिए किया जा सकता है

जिला चिकित्सालय का विलय मेडिकल कॉलेज में ना हो इसी बात से अवगत कराने आज हम सब लोग मुलाकात करने आए हैं। हम संवाद के माध्यम से इस समस्या का हल चाहते हैं और जिले की जनता की सुविधा के पक्षधर हैं और मेडिकल कॉलेज की उन्नति के भी। पर अगर यह जन विरोधी निर्णय वापिस नहीं होगा तो संघर्ष लाचारी होगी।

इस अवसर पर ज्ञापन सौंपने वालों में सुनील जैन पूर्व विधायक ,पप्पू गुप्ता ,रफीक गनी, सिंटू कटारे लालचंद घोषी रामकुमार पचौरी हीरालाल चौधरी डी के सिंह अंकुर यादव आनंद हेला महेश जाटव एसके खत्री पुष्पेंद्र राजपूत सहित विभिन्न राजनीतिक दलों और सामाजिक संगठनों के लोग उपस्थित थे।

नागरिक मोर्चा संघर्ष समिति गठित 

जिला चिकित्सालय का विलय बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में ना हो इसके लिए आगामी कार्य योजना और रणनीति बनाने के लिए नागरिक संघर्ष समिति का गठन किया गया है। इस समिति में सुनील जैन पूर्व विधायक, कामरेड अजीत जैन, अब्दुल रफीक गनी ,देवेंद्र फुसकेले ,प्रदीप गुप्ता ,पप्पू तिवारी, हीरालाल चौधरी, डीके सिंह, अंजनी राय ,रमाकांत यादव, रामावतार शर्मा शामिल है।


_________________


____________________________

___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे