Editor: Vinod Arya | 94244 37885

Sagar : जैन युवक युवती परिचय सम्मेलन शुरु: मंच पर आकर दिया परिचय

Sagar : जैन युवक युवती परिचय सम्मेलन शुरु: मंच पर आकर दिया परिचय

तीनबत्ती न्यूज : 28 दिसंबर, 2024

सागर : अखिल भारतीय जैन युवक युवती परिचय सम्मेलन का 21 वें वर्ष संजोग समिति सागर के द्वारा दो दिवसीय कार्यक्रम का शुभारंभ ध्वजारोहण सुनील जैन राजेश जैन पटना परिवार के द्वारा कर किया गया कार्यक्रम के पहले दिन सैकड़ों लोगों ने भाग लिया। परिचय पुस्तिका का विमोचन किया गया। कई युवक युवतियों ने मंच पर आकर भावी जीवन साथी कैसा हो इस संदर्भ में अपने विचार रखे। 1094 युवक युवतियों का परिचय बायोडाटा रंगीन पुस्तक में प्रकाशित किया गया है। 

इस देश के कई राज्यो से  युवक युवतियो के बायोडाटा प्रकाशित हुए है। युवक युवतियों में डाक्टर, इंजीनियर, शासकीय सेवाओं में,विदेश मे कार्यरत, व्यवसायी, उद्योगपति आदि के वायोडाटा प्रकाशित किये गए है। कार्यक्रम का उद्घाटन संदीप जैन बबलू सिनेमा देवरी ने किया। चित्र अनावरण अनिल जैन मंगलम, अंशुल जैन केसली और दीप प्रज्वलन भाजपा नेता नेवी जैन सागर द्वारा किया गया। सभी अतिथियों का समिति के द्वारा सम्मान किया गया। इस अवसर पर एडिना कॉलेज के संचालक सुनील जैन पटना ने कहा कि परिचय सम्मेलन समाज की जरूरत हो गया है। लगातार 21 वर्षों से चल रहे इस सम्मेलन की ख्याती दूर दूर तक है। एक ही स्थान पर शादी के लिए सम्बन्ध मिल जाते हैं। मंच पर सीए सुदीप जैन, डा राजेन्द्र जैन, सुनील जैन, अजय जैन देवरी, आदि उपस्थित थे।

संजोग समिति के सभी सदस्यों का परिचय मंच पर किया। जबलपुर से आई श्रीमती संगीता जैन ने मंगलाचरण किया। आदेश जैन, अजित जैन, महिमा जैन आदि ने भी कार्यक्रम का संचालन किया। शालिनी जैन हैदराबाद, कचंन जैन, सागर, दीक्षा जैन जबलपुर, प्राची जैन खुरई, प्रतीक जैन,अवि जैन, शैलेन्द्र जैन खुरई, कैलाश जैन,सौरव जैन, कुलदीप जैन, ज्ञायक जैन आदि युवक युवतियों ने उन्हें कैसा बर या वधू चाहिए इस संदर्भ में अपनी राय रखी। कार्यक्रम मे मुकेश जैन ढाना, देवेन्द्र जैना, रजनीश जैन, संतोष बिलहरा, मुकेश खमकुआं, सुधीर जैन,जयंत जैन, तरुण जैन, अरविन्द पधरिया, अजित नायक, संजय जैन, मनीष नायक, राजकुमार जैन , जय कुमार मुल्ला खुरई सहित सागर नगर और जिले इसके अलावा अन्य कई स्थानों के लोग उपस्थित थे।


_______________


____________________________

___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive