Sagar : कार्यों में लापरवाही : प्रभारी प्रधानाध्यापक सस्पेंड
तीनबत्ती न्यूज : 05 दिसंबर 2024
सागर : जिला शिक्षा अधिकारी अरविंद जैन ने सहायक शिक्षक व प्रभारी प्रधानाध्यापक शासकीय प्राथमिक शाला बिचपुरी बंडा श्री सुदामा प्रसाद आठिया को निलंबित किया।
जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि विकासखंड शिक्षा अधिकारी बंडा एवं विकासखंड स्रोत समन्वयक, जनपद शिक्षा केन्द्र बंडा के जांच प्रतिवेदन के आधार पर श्री सुदामा प्रसाद आठिया, (मूल पद सहायक शिक्षक) प्रभारी प्रधानाध्यापक शासकीय प्राथमिक शाला बिचपुरी बंडा द्वारा अपने कर्तव्यों का संमयक रूप से निवर्हन न करने के कारण म.प्र. सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण तथा अपील) नियम आचरण 1966 के नियम 9 के उल्लंघन के आधार पर तत्काल प्रभार से निलंबित किया है।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें