Sagar : सदगुरु कबीर महामहोत्सव 29 दिसंबर से : पंच दिवसीय संत समागम साधना शिविर एवं कबीर कीर्ति स्तंभ का अनावरण

Sagar : सदगुरु कबीर महामहोत्सव 29 दिसंबर से : पंच दिवसीय संत समागम साधना शिविर एवं कबीर कीर्ति स्तंभ का अनावरण


तीनबत्ती न्यूज : 27 दिसंबर ,2024

सागर: भारत भूमि के रत्न, संतमत के आद्य प्रवर्तक, अनंत व्यक्तित्व के धनी, सत्येश्वर सद्गुरू कबीर साहेब के सत्यदर्शन को उद्घाटित करने के लिए कबीरदर्शनाचार्य परम पूज्य आचार्य रामजीवन शास्त्री साहेब के पावन सानिध्य एवं मार्गदर्शन में सद्गुरू कबीर ज्ञानाश्रम परकोटा एवं सद्गुरू कबीर धाम सागर ट्रस्ट समिति के तत्वाधान में सागर शहर में दिनाँक 29 दिसम्बर 2024 से 02 जनवरी 2025 तक पंच दिवसीय विराट सद्गुरू कबीर महा महोत्सव सत्संग समारोह एवं ‘‘सद्गुरू कबीर कीर्ति स्तंभ का अनावरण का कार्यक्रम किया जा रहा है।  


पूज्य आचार्य रामजीवन शास्त्री साहेब जी का विश्वास है कि जब तक समाज में नैतिक आध्यात्मिक मूल्यों का विकास वर्धन नहीं होगा तब तक जन मानस में एकता, समता, प्रेम, भाईचारा, और सुख-शांति का साम्राज्य स्थापित नहीं हो सकता। इसी उद्देश्य की पूर्ति हेतू विभिन्न आयामी यह पंच दिवसीय कार्यक्रम किया जा रहा है।

 इस महामहोत्सव में राष्ट्रीय स्तर के संत-


परम पू. चरणदास जी बापू (सौराष्ट्र) ,पू. म. श्री सुनीलदास साहेब (हरयाणा),पू. म. श्री रविन्द्र साहेब, आगरा (उ.प्र.) म. श्री धर्मेंद्रदास साहेब (जौहरी) ,म. श्री पुष्करदास साहेब (झांसी) पू. म. श्री नानक दास जी साहेब (इंदौर), श्री यादोराव साहेब (मुल्ताई) आदि विभिन्न क्षेत्रों से पूज्य संत महापुरूष पधार रहे हैं।

 29 दिसम्बर कोे प्रातः 10 बजे से द्वीप प्रज्वलित कर सत्संग शिविर कार्यक्रम का शुभारंभ किया जायेगा। 30 दिसम्बर को संस्कार साधना शिविर के साथ-साथ बच्चों में, युवाओं में ज्ञान, संस्कार, प्रतिभा जागरण हेतु अनेक  आध्यात्मिक प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया जायेगा।नशा मुक्ति अभियान तथा स्वच्छ पर्यावरण के अंतर्गत प्लास्टिक निषेध कार्यक्रम का भी आयोजन किया जायेगा। सद्गुरू कबीर आश्रम सागर के आचार्य परम पू. रामजीवन शास्त्री साहेब जी द्वारा सम्पादित सत्य कबीर ज्ञान दर्पण पुस्तक का प्रकाशन कराया गया है, जिसका  विमोचन शासन प्रशासन से जुड़े मान. मंत्रीगण, संतजन एवं नगर के  गणमान्य लोगों की उपस्थिति में किया जायेगा।80 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले मेधावी छात्र-छात्राओं को भी सम्मानित किया जायेगा । 02 जनवरी को प्रातः 10 बजे से सद्गुरू कबीर कीर्ति स्तंभ का अनावरण विधायक शैलेन्द्र जैन के मुख्य आतिथ्य में किया जायेगा। पश्चात शिविर एवं प्रतियोगिता में भाग लेने वाले शिविरार्थियों को पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र से  सम्मानीय किया जायेगा।

इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मंत्री गोविंद सिंह  राजपूत, शैलेन्द्र जैन,विधायक ,विशिष्ट अतिथि के रूप में श्रीमती डॉ. लता वानखेड़े , सांसद ,प्रदीप लारिया ,विधायक नरयावली श्रीमति संगीता सुशील तिवारी , महापौर , वृंदावन अहिरवार, अध्यक्ष नगर निगम ,नारायण कबीरपंथी, आर के. खत्री , आयुक्त डाँ. जी. एस. चौबै, विभाग संघचालक, सागर प्रो. डॉ. आनंद एम. त्रिपाठी, संस्कृत विभा. वि.वि. सागर , प्रो. डॉ. चंदा बैन,अधिष्ठाता भाषा अध्ययनशाला, वि.वि. सागर, शैलेन्द्र ठाकुर , पार्षद-परकोटा वार्ड ,राजकुमार पटेल पार्षद- बाघराज वार्ड,सेठ श्री टीकाराम , उद्योगपति,डॉ. आर, के, गर्ग,  है।  महामहोत्सव में राष्ट्रीय स्तर के संत विद्वानों द्वारा कबीर दर्शन पर पांचों दिन सत्संग होगा तथा आकाशवाणी, दूरदर्शन के कलाकारों द्वारा बुंदेलखंडी, मालवी, छत्तीसगढ़ी, गुजराती शैली के कबीर भजनों का आनंद भी प्राप्त होेगा। 

इस अवसर पर सद्गुरू कबीर वांग्मय (साहित्य) का विशाल प्रचार केंद्र तथा सद्गुरू कबीर की जीवन लालाओं की भव्य प्रदर्शनी भी लगाई जावेगी।  अंतिम दिवस पर 34 संकल्प के साथ विविध प्रतियोगिताओं के पुरस्कार वितरण किये जायेंगे। सायं 4 बजे से चौका आरती (गुरूपूजा)  पश्चात् पूज्य साधु-संतों की भेंट विदाई होगी एवं पाँचों दिन समस्ती अखण्ड भोजन भडारा चलता रहेगा।

इस अवसर में आश्रमस्थ संत श्री अर्जुनदास, संत शिवदास, एवं संस्था के वरिष्ठ पदाधिकारी- श्री प्रीतम सिंह , श्री आर. जी. ठाकुर, श्री लक्ष्मी प्रसाद विश्वकर्मा, श्री आशीष ठाकुर , श्री नीरज सिंह , श्री हरनाम सिंह (स्प्ब्) श्री मुन्ना मुनीम , श्री डी. एस. ठाकुर, डॉं. देवेन्द्र सिंह , श्री रजनीश सिंह, श्री देवकीनंदन सकवार, श्री दिनेश तंतुवाय, श्री शैलेन्द्र पटवारी,  श्री धीरज सिंह, रामबरन, आनंद, विकास आदि उपस्थित रहे। _______________


____________________________

___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

या




 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें