Editor: Vinod Arya | 94244 37885

Horoscope Weekly : साप्ताहिक राशिफल : जानिए कैसा रहेगा यह सप्ताह : 16 दिसंबर से 22 दिसंबर 2024 तक ▪️पंडित अनिल पांडेय

Horoscope Weekly : साप्ताहिक राशिफल : जानिए कैसा रहेगा यह सप्ताह : 16 दिसंबर से 22 दिसंबर 2024 तक

▪️पंडित अनिल पांडेय


Astrology   | Horoscope
Astrology Forecast 
Horoscope Weekly

तीनबत्ती न्यूज : 15 दिसंबर,2024


 

जय श्री राम

हमारे जीवन में आने वाली कई शिक्षाएं एक दूसरे के से भिन्न होती हैं  । जैसे एक शिक्षा है सठे-साठ्यम् समाचरेत । अर्थात दुष्ट के साथ दुष्ट का व्यवहार करो ।   दूसरी शिक्षा है जो तू को कांटा  बुये ताहि बोई तूं  फूल । यह दोनों शिक्षाएं एक दूसरे के विरुद्ध है परंतु हमें समय-समय पर दोनों को मानना पड़ता है ।  इसी तरह से किस समय आपको सफलता प्राप्त करने के लिए क्या  करना चाहिए यह बताने के लिए आज मैं पंडित अनिल पाण्डेय 16 दिसंबर से 22 दिसंबर 2024 के राशिफल के साथ उपस्थित हूं । 

राशिफल बताने के पहले मैं आपको इस सप्ताह जन्म लिए बच्चों के भविष्य के बारे में बताऊंगा ।

सप्ताह के प्रारंभ से 17 तारीख को 8:48 रात तक जन्म लेने वाले बच्चों की राशि मिथुन होगी ।  भाग्य इनका साथ देगा ।  एकाएक इनके काम बन जायेंगे । 17 तारीख को 8:48 रात से 20 तारीख को प्रातः काल 4:18 a.m तक जन्म लेने वाले बच्चों की राशि कर्क होगी ।  इन बच्चों को अपने जीवनसाथी और अपनी संतान से बहुत अच्छा सहयोग प्राप्त होगा । 20 दिसंबर के प्रातः काल 4:18 a. m. से लेकर 22 तारीख को 2:30 दिन तक जन्म लेने वाले बच्चों की राशि सिंह होगी  । इन बच्चों को अपने जीवनसाथी से बहुत अच्छा सहयोग प्राप्त होगा ।  उनकी संतान बहुत ऊंचे पद तक पहुंचेगी।  इनको भी बहुत अच्छी शिक्षा प्राप्त होगी ।  22 तारीख को 2:30 दिन से सप्ताह के अंत तक जन्म लेने वाले बच्चों की राशि कन्या होगी ।

आइए अब हम राशिवार राशिफल की चर्चा करते हैं ।

मेष लग्न राशि:-

इस सप्ताह आपको अपने कार्यालय के कार्यों में सफलता प्राप्त होगी  ।  भाग्य  आपका साथ देगा  ।  माता जी और पिताजी का स्वास्थ्य ठीक रहेगा  ।  जनता में आपकी प्रतिष्ठा अच्छी रहेगी  ।  इस सप्ताह आपके लिए 18 और 19 दिसंबर अच्छे हैं  । 22 दिसंबर को 2:00 बजे दोपहर के बाद से आपको सतर्क होकर कार्य करना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन  राम रक्षा स्त्रोत का पाठ करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है । 

वृष लग्न राशि:-

आपका व्यापार ठीक चलेगा  ।  भाई बहनों के साथ थोड़ा बहुत तनाव हो सकता है  । भाग्य आपका साथ देगा  ।  कार्यालय में आपकी प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी  ।  दुर्घटनाओं से आप बचेंगे  ।  आपको अपने संतान का सहयोग थोड़ा कम मिलेगा  ।  इस सप्ताह आपके लिए 20-21 और 22  दिसंबर लाभदायक है  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन  विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करें तथा बृहस्पतिवार को विष्णु भगवान या उनके किसी अवतार के मंदिर में जाकर पूजा पाठ करें  । सप्ताह का शुभ दिन शुक्रवार है ।

मिथुन लग्न राशि:-

इस सप्ताह भाग्य आपका साथ देगा ।  एकाएक आपके काम बन सकते हैं ।  कार्यालय में आप फालतू के बहस में ना पड़े  ।  आपको अपने शत्रुओं से सावधान रहना चाहिए  ।  थोड़ा बहुत धन आने का योग है  ।  इस सप्ताह आपके लिए 16 और 17 तारीख किसी भी कार्य के लिए उपयुक्त है  ।  सप्ताह के बाकी दिन भी ठीक हैं  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन शिव पंचाक्षरी मंत्र का जाप करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन रविवार है। 

कर्क लग्न राशि:-

अगर आप अविवाहित हैं तो इस सप्ताह आपके पास विवाह के प्रस्ताव आ सकते हैं  ।  प्रेम संबंधों में वृद्धि होगी । आपको अपने जीवनसाथी का पूर्ण सहयोग प्राप्त होगा  ।  संतान भी आपके साथ सहयोग करेगी  ।  भाग्य से आपको कोई विशेष लाभ नहीं होगा  ।  अगर आप प्रयास करेंगे तो शत्रुओं को आप परास्त कर सकते हैं  । इस सप्ताह आपके लिए 18 और 19 दिसंबर परिणाम दायक हैं  ।  16 और 17 दिसंबर को आपको सावधान होकर कार्य करना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन कम से कम तीन माला गायत्री मंत्र का जाप करें  । सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है ।

सिंह लग्न राशि:-

अगर आपके ऊपर किसी प्रकार का ऋण है तो उसमें कमी होगी ।  आपको कमर या गर्दन में दर्द हो सकता है  ।  जीवनसाथी का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा  ।  आपको अपने संतान से सहयोग प्राप्त होगा  ।  छात्रों की पढ़ाई उत्तम चलेगी  ।  आपको इस सप्ताह अपने शत्रुओं से भी सहयोग प्राप्त हो सकता है  ।  इस सप्ताह आपके लिए 20-21 और 22 तारीख  लाभ वर्धक है  ।  18 और 19 तारीख को आपको सावधान रहकर कार्य करना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन शिव चालीसा का पाठ करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन रविवार है ।

कन्या लग्न राशि:-

इस सप्ताह भाग्य से आपको सामान्य मदद मिलेगी  ।  आपको अपने संतान से अच्छा सहयोग प्राप्त होगा  । भाई बहनों के साथ अच्छा संबंध रहेगा  ।   माताजी और पिताजी का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा ।   धन आने की उम्मीद है  ।  इस सप्ताह आपके लिए 16 और 17 दिसंबर मंगलप्रद हैं ।  20-21 और 22 तारीख को आपको सचेत रहना चाहिए  ।   इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन गणेश अथर्वशीर्ष  का पाठ करें  ।   सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है ।

तुला लग्न राशि:-

इस सप्ताह आपका व्यापार उत्तम चलेगा  ।  संतान से आपके सहयोग प्राप्त होगा  ।  आपके पराक्रम में वृद्धि होगी  । आपके क्रोध में भी वृद्धि हो सकती है  ।  जनता में आपकी प्रतिष्ठा बढ़ेगी  ।  धन आने की उम्मीद है ।   इस सप्ताह आपके लिए 18 और 19 दिसंबर मंगल दायक हैं । 22 दिसंबर को आपको सचेत रहना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप  प्रतिदिन काली उड़द की दाल का दान दें । शनिवार को शनि मंदिर में जाकर शनि देव की पूजा करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है ।

वृश्चिक लग्न राशि:-

इस सप्ताह आपके माता जी का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा  ।  पिताजी को थोड़ी परेशानी हो सकती है  । आपके व्यापार में वृद्धि होगी  । भाग्य आपका साथ दे सकता है  ।   धन आने की पूरी उम्मीद है  ।  आपको अपने  संतान से इस सप्ताह कोई सहयोग नहीं मिल पाएगा  ।  छात्रों की पढ़ाई में बाधा पड़ेगी  ।  इस सप्ताह आपके लिए 20-21 और 22 दिसंबर अनुकूल हैं  ।  इस सप्ताह  आप 16 और 17 दिसंबर को सावधान रहकर कोई भी कार्य करें  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन हनुमान चालीसा का पाठ करें तथा शनिवार को दक्षिण मुखी हनुमान जी के मंदिर में जाकर कम से कम तीन बार हनुमान चालीसा का पाठ करें  । सप्ताह का शुभ दिन रविवार है ।

धनु लग्न राशि:-

इस सप्ताह आपके पास धन आने की उम्मीद है  ।  कचहरी के कार्यों में सावधानी से कार्य करें  ।  छात्रों की पढ़ाई में बाधा पड़ सकती है  ।  आपका और आपके जीवनसाथी का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा  ।  दुर्घटनाओं से आप बच जाएंगे  ।  इस सप्ताह आपके लिए 16 और 17 दिसंबर किसी भी कार्य को करने के लिए लाभदायक है  ।  18 और 19 दिसंबर को आपको कोई भी कार्य बड़े सावधानी पूर्वक करना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन रुद्राष्टक का पाठ करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन मंगलवार है ।

मकर लग्न राशि:-

इस सप्ताह भाग्य आपका साथ दे सकता है  ।  लंबी यात्रा का भी योग बन सकता है  ।  कार्यालय में आपको थोड़ी परेशानी हो सकती है  ।  धन आने का योग है  ।  कचहरी के कार्यों में  प्रयास करने पर सफलता मिल सकती है  ।  आपको अपने संतान से सहयोग प्राप्त होगा । इस सप्ताह आपके लिए 18 और 19 दिसंबर लाभदायक है । सप्ताह के बाकी दिनों में आपको सावधान रहकर कार्य करना चाहिए ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप गाय को  हरा चारा खिलाएं  ।  सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है ।

कुंभ लग्न राशि:-

इस सप्ताह आपका स्वास्थ्य उत्तम रहेगा ।  कचहरी के कार्यों में आपको सफलता मिलेगी ।  धन आने की उम्मीद है  ।  अगर आप प्रयास करेंगे तो आप अपने शत्रुओं को पराजित कर सकते हैं । कार्यालय में आपका समय ठीक रहेगा  ।  इस सप्ताह आपके लिए 20 ,21 और 22 की दोपहर तक का समय किसी भी कार्य को करने के लिए उपयुक्त है  ।  18 , 19 और 22 तारीख के दोपहर के बाद का समय सावधानी से कार्य करने का है । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप घर की बनी पहली रोटी गौ माता को दें  । सप्ताह का शुभ दिन शनिवार है ।  

मीन लग्न राशि:-

इस सप्ताह कार्यालय में आपके प्रतिष्ठा मैं वृद्धि होगी ।  भाग्य आपका साथ देगा  ।  धन आने का योग है  ।  शत्रुओं से आपको थोड़ी परेशानी हो सकती है  ।  संतान से आपके सहयोग प्राप्त होगा ।  भाई बहनों के साथ संबंध सामान्य रहेंगे ।  माता-पिता जी का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा  ।  इस सप्ताह आपके लिए 16 और 17 दिसंबर लाभदायक हैं  ।  20-21 और 22 दिसंबर को आपको सावधान रहकर कार्य करना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप काले कुत्ते को रोटी खिलाएं  । सप्ताह का शुभ दिन मंगलवार है ।

ध्यान दें कि यह सामान्य भविष्यवाणी है  । अगर आप व्यक्तिगत और सटीक भविष्वाणी जानना चाहते हैं तो आपको मुझसे दूरभाष पर या व्यक्तिगत रूप से संपर्क कर अपनी कुंडली का विश्लेषण करवाना चाहिए । मां शारदा से प्रार्थना है या आप सदैव स्वस्थ सुखी और संपन्न रहें।


जय मां शारदा।

 निवेदक:-

पण्डित अनिल कुमार पाण्डेय

सेवानिवृत्त मुख्य अभियंता

प्रश्न कुंडली  और वास्तु शास्त्र विशेषज्ञ

साकेत धाम कॉलोनी, मकरोनिया , 

सागर  (मध्य प्रदेश) , पिन कोड:-470004

मोबाइल नंबर :-8959594400

Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive