Editor: Vinod Arya | 94244 37885

मध्य प्रदेश आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका संघ का सम्मेलन आयोजित ▪️आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका बहनें लोकतंत्र की सजग प्रहरी : शैलेंद्र जैन ▪️लीला शर्मा बनी संघ की जिलाध्यक्ष

मध्य प्रदेश आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका संघ का सम्मेलन आयोजित

▪️आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका बहनें लोकतंत्र की सजग प्रहरी : शैलेंद्र जैन

▪️लीला शर्मा बनी संघ की जिलाध्यक्ष


तीनबत्ती न्यूज : 29 दिसंबर ,2024

सागर। मध्य प्रदेश आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका संघ द्वारा गैंडा जी धर्मशाला सागर में सम्मेलन आयोजित किया गया। इस अवसर पर संघ ने मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन सौंपा,कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सागर विधायक शैलेंद्र कुमार जैन एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला पंचायत अध्यक्ष हीरा सिंह राजपूत,जिला महामंत्री श्याम तिवारी उपस्थित थे, कार्यक्रम में मध्य प्रदेश भर की आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका बहने उपस्थित थी,कार्यक्रम में मुख्य रूप से आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका संघ की प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती रामेश्वरी मेश्राम उपस्थित थी,

प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती रामेश्वरी मेश्राम ने सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि विभाग द्वारा एक नया नियम लागू किया गया है जिसमें पोषण आहार वितरण में हितग्राही की फोटो खींचना अनिवार्य है,हितग्राही के मोबाइल नंबर से ओटीपी लेना अनिवार्य किया गया है यह प्रैक्टिकल रूप से संभव नहीं है क्योंकि अभी हितग्राही के परिवार का कोई भी व्यक्ति पोषण आहार ले लेता है,कई परिवारों में सिर्फ एक ही मोबाइल होता है जिससे ओटीपी लेना संभव नहीं है, इसके अतिरिक्त हम लोगों से सिर्फ विभाग का कार्य कराया जाए, उन्होंने मध्य प्रदेश शासन द्वारा मिनी कार्यकर्ताओं को मुख्य कार्यकर्ता के रूप में पदोन्नति करने के लिए मुख्यमंत्री, विधायक जैन एवं जिला पंचायत अध्यक्ष का धन्यवाद दिया, इसके अलावा सेवा निवृत्ति की उम्र सीमा 65 वर्ष करने,पदोन्नति में आयु सीमा का बंधन समाप्त करने,सेवा निवृत्ति पर पेंशन प्रदान करने,सभी शासकीय अवकाशों में अवकाश  प्रदान करने की मांग रखी, कार्यक्रम को सागर जिला अध्यक्ष लीला शर्मा ने भी संबोधित किया।

यह भी पढ़े : Horoscope Weekly : साप्ताहिक राशिफल : जानिए कैसा रहेगा यह सप्ताह : 30 दिसंबर से 05 जनवरी 2025 तक ▪️पंडित अनिल पांडेय


कार्यक्रम को विधायक शैलेंद्र जैन ने संबोधित करते हुए कहा कि आप सभी मेरी बहने है और आपकी मांगों का मै समर्थन करता हूं, और आपको वचन देता हूं कि इनको पूरा करने का प्रयास करूंगा,आजकल जो साइबर क्राइम हो रहे हैं वह अज्ञानता और जानकारी के अभाव में लोगों के साथ ठगी के कारण हो रहे हैं इसके लिए विभाग द्वारा यह मोबाइल के प्रयोग का विचार करने के विषय में पुनर्विचार का आग्रह करेंगे, उन्होने कहा कि पर हमें यह भी याद रखना चाहिए कि पहले कितने कम मानदेय पर हमारी बहने काम करती थी जिन्हें प्रदेश की भाजपा सरकार द्वारा एक सम्मानजनक मानदेय दिया जा रहा है,लोकतंत्र में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका बहनों का बहुत बड़ा योगदान है उनके द्वारा शासकीय वोटर पर्ची वितरित की जाती है,अपने क्षेत्र के प्रत्येक घर की जानकारी इन बहनों को होती है, उन्होंने की हमारी बहने काम करने से नहीं डरती है हर क्षेत्र में सातों दिन काम करने के लिए तत्पर रहती हैं लेकिन उनके कार्य के अनुसार उनका मानदेय निश्चित होना चाहिए। 

जिला पंचायत अध्यक्ष हीरा सिंह राजपूत ने संबोधित करते हुए कहा कि  भाजपा सरकार में हमारी बहनों के सम्मान में इजाफा हुआ है, हम प्रयास करेंगे कि आपको शासकीय कार्य हेतु मोबाइल प्रदान किया जाए जिससे वह उसके उपयोग के लिए अनुकूल हो सके और साइबर क्राइम जैसी घटनाओं से बच सकें, उन्होंने कहा कि हम प्रयास करेंगे कि पढ़ी लिखी ग्रेजुएट एवं पोस्ट ग्रेजुएट बहनों को पदोन्नति दी जाए, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका बहनों को भी जो शेष रह गई है उन्हें समानता के आधार पर लाडली बहना योजना का लाभ प्रदान किया जाए इसके संबंध में विधायक शैलेंद्र जैन जी के नेतृत्व में माननीय मुख्यमंत्री जी के समक्ष आपकी मांगों को रखेंगे, कार्यक्रम का संचालन पप्पू तिवारी ने किया,।

लीला शर्मा बनी अध्यक्ष 9 वी दफा

भोपाल से पधारी प्रदेश अध्यक्ष श्रीमति रामेश्वरी मेश्राम ने श्रीमति लीला शर्मा को आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सहायकाओ की मांग वा उनके कार्य वा मेहनत को देखते हुए लगातार नौ वीं बार जिला अध्यक्ष घोषित किया . जिनका सभी ने पुष्प मालाओं से स्वागत किय इस मौके पर दमोह जिला अध्यक्ष शोभा तिवारी. सिवनी जिला अध्यक्ष लक्ष्मी ठाकुर. भाजपा नेता श्याम तिवारी. राजश्री दुबे किरण मिश्रा. कमलेश तिवारी. ममता तिवारी नील मणि यादव ममता द्विवेदी ममता गुरु निशा रजक नीलिमा जैन राज बाई प्रतिमा चौहान सरोज राजपूत चंदा गर्ग दुर्गा माधुरी सुधा ज्योति कविता बबीता मंजू नेहा आशा पार्वती सहित सैकड़ों कार्यकर्ता सहायका मौजूद थी.


_______________


____________________________

___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे






Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive