बेटी के विवाह के अवसर पर दान की यह परंपरा बहुत दूर तक जाएगी : रघु ठाकुर
तीनबत्ती न्यूज : 29 दिसंबर, 2024
सागर : जिला चिकित्सालय तिली सागर में दो सो चादर सागर के पूर्व महापौर अभय दरें ने अपनी बेटी के विवाह की पूर्व बेला में मरीजों के लिए जिला चिकित्सालय मैं आयोजित कार्यक्रम में अधिकारियों को भेट किए ।कार्यक्रम की शुरुआत महात्मा गांधी , डॉक्टर हरिसिंह गौर, डॉक्टर गोस्वामी के चित्र पर माल्यार्पण कर की गई।
इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए समाजवादी चिंतक रघु ठाकुर ने कहा की बेटी के विवाह के उपलक्ष में दान की यह परंपरा मैने अपने लंबे जीवन काल में पहली बार देखी है। उम्मीद है अब यह परम्परा बहुत दूर तक जाएगी और समाज के अन्य लोगों के लिए प्रेरणा बनेगी। उन्होंने पूर्व महापौर की बेटी के विवाह की अग्रिम शुभकामनाएं और आशीर्वाद दिये और कहा कि आज उनका यह किया गया कार्य न केवल लोगों के लिए प्रेरणा का काम करेगा बल्कि जरुरतमंद लोगों को मदद भी मिलेगी ।
पूर्व विधायक सुनील जैन ने भी 250 चादर दान देने की घोषणा
पूर्व विधायक सुनील जैन ने कहा कि सागर सदैव से दान वीरों का शहर रहा है डॉ गौर साहब, लाखा बंजारा इसके प्रतीक रहे हैं। उन्होंने भी 250 चादर अपनी बेटी के विवाह के पर्व पर भेट करने की बात कही । डॉ ज्योति चोहान क्षेत्रीय संचालक चिकित्सा ने भी जिला चिकित्सालय में मरीजो की सुविधाओं के बारे में बताया और कहा सरकार लोगों के लिए बेहतर स्वास्थ सुविधा दे रही है। ऐसे आयोजन से डॉक्टरों कर्मचारियों का मनोबल बढ़ता है।
सिविल सर्जन आर एस जयंत ने सभी को अपनी ओर से शुभकामनाएं दी और समय-समय पर इसी प्रकार का सहयोग करने की अपील की। ओर जिला चिकित्सालय की बेहतरी के लिए नागरिकों के सहयोग की प्रशंसा की कार्यक्रम का संचालन रामकुमार पचौरीने किया और आभार हीरालाल चौधरी ने माना।
इस अवसर पर दरे परिवार के सदस्य शुभी दरे,अश्विन दरे जिला चिकित्सालय के डा अभिषेक सिंह डां विपिन खटीक डॉ बृजेशयादव डॉ प्रभाकर,श्री ब्रज मोहन ,भीकम सिंह नरसिंग़ स्टाफ पत्रकार भाई सहित कई लोग मौजूद थे ।आयोजन में प्रमुख रुप से पंडित सुखदेवप्रसाद तिवारी, डॉ बद्रि प्रसाद, पप्पू तिवारी, देवेंद्र फुसकेले, प्रदीप गुप्ता, रफीक गनी, डी के सिंह, सिंटू कटारे, पंकज सिंघई,महेश जाटव,कपिल पचोरी,राजेश स्थापक,संजय व्यास, भूपेंद्र सिंह चील, विनोद तिवारी,पहाड़ी, अतुल तोमर चिकी एंथनी ,डी के सिंह, गोपाल पचौरी वेद सिंह, गौरव पचौरी, नितिन पचौरी रानू ठाकुर, अंकित पांडे,उपस्थित थे।कार्यक्रम से प्रेरणा लेकर मोती भाई ने बच्चों को मोजा और टोपा भट किए ।अंत में भारत के पूर्व प्रधानमंत्रीडॉक्टर मनमोहन सिंह,डॉ गोस्वामी के निधन पर मोन रख कर श्रद्धांजलि व्यक्ति की गई।
_______________
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें