सागर गौरव दिवस: सीएम डा मोहन यादव एवं उत्तराखंड के सीएम पुष्कर धामी के आगमन को लेकर विधायक ने ली तैयारी बैठक
तीनबत्ती न्यूज : 19 दिसंबर, 2024
सागर : विधायक शैलेन्द्र जैन ने मुख्यमंत्री डा मोहन यादव एवं उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर धामी के सागर आगमन को लेकर भाजपा पदाधिकारियों पार्षदों एवं कार्यकर्ताओं की तैयारी बैठक ली,। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री द्वय सागर के गौरव दिवस एवं लाखा बंजारा झील के पुननिर्माण उपरांत लोकार्पण एवं लाखा बंजारा जी की प्रतिमा का लोकार्पण करने हेतु पधार रहे हैं।
विधायक श्री जैन ने बताया कि यह हम सभी के लिए गौरव की बात है कि 23 दिसंबर को दो दो माननीय मुख्यमंत्री हमारे मध्य होंगे हम उनका बुंदेली परंपरा से स्वागत करें,वे लोकार्पण के उपरांत चकराघाट पर गंगा आरती में सम्मिलित होंगे और तालाब में दीपदान करेंगे।उन्होंने कहा कि यह आयोजन पूरे सागर वासियों का आयोजन है जिसमें हम सभी दिल से सम्मिलित हो और तालाब में आटे से बने हुए दीपक से दीपदान कर इस आयोजन में सहभागिता करें,इस कार्यक्रम में हम सागर के गौरव के रूप में उन विभूतियों को सम्मानित करेंगे, जो प्रदेश देश और दुनिया में सागर का नाम रोशन कर रहे हैं।इसके अतिरिक्त सभी पार्षद अपने अपने वार्ड में पीले चावल देकर लोगों को आमंत्रित करें।
इस अवसर पर निगम अध्यक्ष वृंदावन अहिरवार,प्रदेश कार्यसमिति सदस्य शैलेश केसरवानी,जिला महामंत्री श्याम तिवारी, जगन्नाथ गुरैया,प्रदीप पाठक,विक्रम सोनी, मनीष चौबे , रीतेश मिश्रा,श्रीकांत जैन,अमित बैसाखिया,मेघा दुबे,नीरज यादव,यश अग्रवाल, संध्या भार्गव,रीतेश तिवारी,हेमंत यादव,धर्मेंद्र खटीक,अनूप उर्मिल,पराग बजाज,विशाल खटीक,डब्बू साहू सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।
गौरव दिवस के कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण
विधायक शैलेन्द्र जैन ने नगर निगम अध्यक्ष वृंदावन अहिरवार एवं नगर निगम आयुक्त श्री राजकुमार खत्री के साथ गौरव दिवस एवं सागर की लाखा बंजारा झील के लोकार्पण कार्यक्रम हेतु कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया और तैयारियों का जायजा लिया। सागर के गौरव दिवस एवं लाखा बंजारा झील के जीर्णोद्धार उपरांत लोकार्पण कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डा मोहन यादव ,उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी एवं म विधानसभा के अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर 23 दिसंबर को सागर आ रहे हैं, उनके आगमन को लेकर विधायक जैन ने निरीक्षण कर निर्देश दिए।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें