क्षत्रिय महासभा संरक्षक मंडल की बैठक में महाराणा प्रताप प्रतिमा स्थापना को लेकर ज्ञापन देने का निर्णय

क्षत्रिय महासभा संरक्षक मंडल की बैठक में महाराणा प्रताप प्रतिमा स्थापना को लेकर ज्ञापन देने का निर्णय


तीनबत्ती न्यूज : 07 दिसंबर, 2024
सागर
। पूर्व में नगरीय विकास मंत्रालय द्वारा नगर निगम सागर 1 करोड़ रुपए की राशि आवंटित करते हुए सागर में वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की भव्य प्रतिमा स्थापना का कार्य स्वीकृत किया गया था। इस कार्य का क्रियान्वयन अविलंब कराने की मांग को लेकर जिला क्षत्रिय महासभा, सागर  की ओर से 9 दिसंबर, सोमवार 12 बजे सागर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा जाएगा। यह निर्णय आयोजित क्षत्रिय महासभा के संरक्षक मंडल की बैठक में लिया गया। बैठक में महासभा के आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा तय की गई।

     क्राउन पैलेस होटल में आयोजित क्षत्रिय महासभा के संरक्षक मंडल की बैठक में शामिल हुए समाज के वरिष्ठ जनों ने समाज के उत्थान और विकास के लिए अपने सुझाव रखे। महासभा के जिला अध्यक्ष श्री लखन सिंह बामोरा ने बताया कि सागर में वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की भव्य प्रतिमा की स्थापना का कार्य नगरीय विकास मंत्री रहते हुए श्री भूपेंद्र सिंह ने स्वीकृत किया था और सागर नगरनिगम के लिए 1 करोड़ की राशि आवंटित की गई थी। यह कार्य आज तक आरंभ नहीं हुआ है।


उन्होंने कहा कि जिला क्षत्रिय महासभा के संरक्षक मंडल ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया है कि इस विषय पर कलेक्टर सागर को जानकारी देकर स्वीकृत कार्य के अविलंब क्रियान्वयन की मांग की जाएगी। संरक्षक मंडल के सदस्यों ने बैठक में  मृत्यु भोज बंद करने, चुनावी विवाद का प्रभाव समाज पर नहीं पड़े ऐसे निर्णय लेने और समाज की महिलाओं को जनप्रतिनिधित्व के लिए सक्षम बनाने सहित अनेक सुझाव दिए। बैठक में कहा गया कि  बाल-विवाह,नशा जैसी कुरीतियां न हों और समाज एकजुटता से धर्म पर आगे बढ़े इसके लिए महासभा को कार्य करना चाहिए तथा क्षत्रिय महासभा के सभी निर्णय संरक्षक मंडल के सुझावों पर ही होना चाहिए।

 संरक्षक मंडल के वरिष्ठ सदस्य श्री कृष्णा सिंह महुआखेड़ा ने कहा कि शहर के नजदीक रहने वाले समाज जनों की भूमिका समाज के कार्यों के लिए स्वभाविक रूप से बढ़ जाती है। समाज में विद्वेष नहीं बढ़े, नशे और बाल-विवाह जैसी कुरीतियां समाप्त हों। संरक्षक श्री अजीत सिंह भैंसा ने कहा कि पंचायत व ग्राम स्तर पर भी संगठन का गठन हो। खेलकूद आदि रचनात्मक गतिविधियां हों, महासभा का प्रतिनिधित्व समाज के सभी कार्यों में हो।

     बैठक को संरक्षक मंडल के वरिष्ठ सदस्य पूर्व मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह, एड. अनिल सिंह, सौदान सिंह रतनारी, एड. वीनूराणा, जाहर सिंह, नर्मदा सिंह सुरखी, बलवंत सिंह कर्रापुर, बुंदेल सिंह बुंदेला, राजकुमार सिंह ढाना, धीरज सिंह मासाब सहित कई वरिष्ठ सदस्यों ने संबोधित किया और महत्वपूर्ण रचनात्मक सुझाव रखे। बैठक में कृष्णा सिंह महुआखेड़ा, पूर्व सांसद राजबहादुर सिंह,  जगत सिंह उदयपुरा, भूपत सिंह सेमरादौलत, शिवराज सिंह बड़े छापरी, जयंत सिंह बुंदेला मालथौन, लोकेन्द्र सिंह लुहारी, अजीत सिंह भैंसा, राहुल चौरा, राजेन्द्र सिंह गंभीरिया, जगदीश सिंह सोलंकी मासाब पाटई, जगत सिंह उदायपुरा, अनिल सिंह वकील साब, वीनू राणा, सौदान सिंह रतनारी भी उपस्थित रहे।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें