नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के सागर आगमन को लेकर विधायक कार्यालय में तैयारी बैठक
तीनबत्ती न्यूज : 03 दिसंबर, 2024
सागर। नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के 5 दिसंबर को प्रस्तावित सागर आगमन की तैयारियों को लेकर विधायक कार्यालय में सागर विधायक शैलेन्द्र जैन ने पार्टी के प्रमुख कार्यकर्ताओं की बैठक की बैठक में बिंदुवार दी गई जिम्मेदारियों की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि कैलाश विजयवर्गीय का मंत्री बनने के पश्चात प्रथम बार सागर आगमन हो रहा है,वह हमारे नेता हैं हम सभी मिलकर बुंदेली परंपरा से उनका स्वागत करें।इस अवसर पर निगम अध्यक्ष वृंदावन अहिरवार,जिला महामंत्री श्याम तिवारी,जिला उपाध्यक्ष जगन्नाथ गुरैया,मनीष चौबे,रीतेश मिश्रा,नितिन बंटी शर्मा,विनय मिश्रा,यश अग्रवाल,श्रीमती संध्या भार्गव,रामेश्वर नेमा,राहुल वैद्य उपस्थित थे।
काकागंज वार्ड में 24 लाख रुपए की लागत से निर्मित सीसी रोड का किया निरीक्षण
विधायक शैलेंद्र जैन ने काकागंज वार्ड में 24 लाख रुपए की लागत से नव निर्मित सीसी रोड के निर्माण उपरांत पार्षद एवं पार्टी पदाधिकारियों के साथ निरीक्षण किया और इस दौरान उन्होंने नालियों की सफाई करने के निर्देश दिए ओर सड़क के बीच में जो टाटा एवं सीवर लाइन के कनेक्शन हेतु चैंबर्स बनाए गए हैं उनको व्यवस्थित करने के निर्देश दिए,इस अवसर पर श्रीमती प्रतिभा चोबे,पार्षद भरत अहिरवार,नीरज गोलू कोरी,कृष्ण कुमार पटेल,मोनू रिछारिया,बबलू प्रजापति,अमरदीप वाल्मीकी उपस्थित थे।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें