परिचय सम्मेलन समाज को जोड़ने का काम करते हैं : विधायक शैलेंद्र जैन
▪️ सौ से अधिक जैन युवक युवतियों ने मंच पर आकर दिया परिचय
तीनबत्ती न्यूज : 29 दिसंबर ,2024
सागर : संजोग समिति सागर द्वारा आयोजित परिचय सम्मेलन मे 100 से अधिक युवक युवतियो ने मंच पर आकर अपना और परिवार का परिचय दिया और जीवन साथी कैसा हो इस पर अपने विचार रखें।
इस अवसर पर सागर के विधायक शैलेंद्र जैन ने कहा कि परिचय सम्मेलन समाज को जोड़ने का काम कर रहे है । सागर में 21 वर्षों से यह कार्यक्रम चल रहा है और समाज में इसकी एक अपनी पहचान है। समिति द्वारा एक मंच प्रदान कराना यह समाज मे गौरव की बात है। संजोग समिति के सभी सदस्य इस कार्यक्रम की सफलता के लिये लगातार सक्रिय रहते हैं और लोगों के रिश्ते बनवाने में संजोग समिति सागर में एक मजबूत नाम है।
यह भी पढ़े : Horoscope Weekly : साप्ताहिक राशिफल : जानिए कैसा रहेगा यह सप्ताह : 30 दिसंबर से 05 जनवरी 2025 तक ▪️पंडित अनिल पांडेय
पूर्व विधायक सुनील जैन ने कार्यक्रम के आयोजकों को बधाई देते हुए कहा कि भागम भाग की ज़िन्दगी में रिश्ते जल्दी बने और मन पसंद जीवन साथी मिले इसके लिए सहयोग की परिचय पुस्तिका संबंध जोड़ने का पर्याय बन चुकी है।सम्मेलन के दूसरे दिन युवक युवतियों ने मंच पर आकर अपना परिचय दिया और ऐसा जीवन साथी चाहिए। इस संदर्भ में अपनी राय रखी जबलपुर से आई दीक्षा जैन ने कि उनकी लंबाई ज्यादा है अतः उन्हें उनसे लंबा वर चाहिए। पूजा जैन ने कहा कि वह धार्मिक वर पसंद करेगी और संयुक्त परिवार का हो उनके लिए और अच्छी बात है। और परिवार को लेकर चलें। बाड़ी से आई रानी जैन ने कहा कि परिचय सम्मेलन के माध्यम से रिश्ते ढूँढने में परिवारों को आसानी होने लगी सागर का कार्यक्रम पूरे मध्यप्रदेश में सबसे अच्छा होता है यहाँ की समिति मिलकर कार्य करती है।युवकों में शोभित दिवाकर ने कहा कि उन्होने अपनी शिक्षा विदेश में ली है और वे ऐसी बहू चाहते हैं जो संस्कारित हो और परिवार को लेकर चले धार्मिक होना भी प्राथमिकता है। अनुराग जैन कोयला ने कहा कि उन्हें ऐसी बहू चाहिए जो संयुक्त परिवार में रहे और धार्मिक वातावरण में रहकर घर के सभी सदस्यों के साथ मिलजुल कर रहे।
यह भी पढ़े : Sagar : जैन युवक युवती परिचय सम्मेलन शुरु: मंच पर आकर दिया परिचय
कुलदीप जैन ने कहा कि वे पुलिस की नौकरी में उन्हें ऐसी बहु चाहिए जो घर वालों के साथ मिलकर चले और हमें भी सहयोग करे। कई बच्चों के माता पिता ने आकर अपने बच्चों के लिये अच्छे दामाद और अच्छी बहू मिले ऐसी बात कहीं। ऑस्ट्रेलिया से दो, अमेरिका और कनाडा से एक एक युवक की कुण्डली रिस्ते तय करने के लिए उनके परिजन लाई। ये सभी बच्चे विदेश में कार्यरत हैं और इनके माता पिता भारत में निवासरत है।
संजोग समिति के द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में आज हजारों की संख्या लोगों की उपस्थिति रही कार्यक्रम मैं विशेष रूप से बबलू जैन देवरी, मुकेश जैन ढाना, देवेंद्र जेना स्टील राजकुमार जैन बरा, प्रकाश जैन गिलास,ऋषभ जैन गढ़ाकोटा मुकेश जैन खमकुंआ, जयंत जैन, ऋषभ संजय डबडेरा, संजय लाट, मुकेश मोदी, राजकुमार मिनी, मनीष नायक, सहित बडी संख्या में सागर जिले बुंदेलखंड भर लोग उपस्थित हुए। कार्यक्रम का संचालन संगीता जैन जबलपुर, रश्मि नायक, महिमा जैन, आदेश जैन, अमित जैन आदि ने किया कार्यक्रम मे उपस्थित थे रहे सभी क्षेत्रीय संयोजक का समिति द्वारा सम्मान किया गया।
_______________
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें