Editor: Vinod Arya | 94244 37885

सांसद लता वानखेड़े ने टिप्पणी नहीं की, क्षत्रिय समाज भ्रमित न हो : पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह ▪️जिला क्षत्रिय महासभाका संरक्षक मंडल गठित

सांसद लता वानखेड़े ने टिप्पणी नहीं की, क्षत्रिय समाज भ्रमित न हो :  पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह 

▪️जिला क्षत्रिय महासभाका  संरक्षक मंडल गठित

    (जिला क्षत्रिय समाज की बैठक को  संबंधित करते लखन सिंह)

तीनबत्ती न्यूज : 02 दिसंबर, 2024
सागर : पूर्व मंत्री, विधायक भूपेंद्र सिंह ने सागर जिले की क्षत्रिय समाज से निवेदन किया है कि सांसद लता वानखेड़े जी के द्वारा क्षत्रिय शासक ऊदनशाह के बारे में या उनके इतिहास के बारे में कोई भी टिप्पणी नहीं की गई है, समाज को भ्रमित होने की आवश्यकता नहीं है।
लता वानखेड़े ने किया था की व्यक्त
उल्लेखनीय है कि  सागर के संस्थापक ऊदनशाह के इतिहास को लेकर सांसद लता वानखेड़े ने कोई अपनी तरफ से टिप्पणी नहीं की है। पिछले दिनों जिला पुरातत्व विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम में आई चर्चा के बाद सांसद ने अपना वक्तव्य दिया था। इसके बाद लता वानखेड़े ने खुद इसको स्पष्ट किया था। 
सांसद लता वानखेड़े ने बताया कि जिला पुरातत्व पर्यटन एवं संस्कृति परिषद् द्वारा आयोजित विश्व धरोहर सप्ताह के समापन मौके पर आयोजक मंडल के विद्वान  वक्ताओं के द्वारा यह बात कही गई थी कि सागर को बसाने का कार्य गोविंद पंत खैर द्वारा किया गया था। उसी वक्‍तव को आधार मानकर मैंने अपने वक्तव्य में कह दिया था। जबकि बाद में कुछ विदवान लोगों ने बताया कि सागर को बसाने का कार्य दागी राजा ऊदन शाह जी ने किया था ।अगर मेरे इस वक्तव्य से क्षत्रिय समाज को ठेस लगी है तो उसके लिए सम्‍पूर्ण क्षत्रिय समाज से खेद व्यक्त करती हूं।


जिला क्षत्रिय महासभा ने जताया  है रोष

जिला क्षत्रिय महासभा की कल सोमवार को हुई एक बैठक में समाज ने सागर के संस्थापक ऊदनशाह के इतिहास से छेड़छाड़ करने वालों पर कार्रवाई की मांग की है। बैठक में  दांगी क्षत्रिय शासक ऊदनशाह द्वारा सागर किला औ सागर शहर की स्थापना के सर्वमान्य एतिहासिक तथ्य के स्थान पर किसी और शासक को इसका श्रेय देने वाली गतिविधियों पर चिंता व्यक्त करते हुए दांगी विरासत का अपमान करने वालों पर कार्रवाई की मांग को लेकर आंदोलन करने का निर्णय लिया गया है। 

जिला क्षत्रिय महासभा अध्यक्ष लखन सिंह बामोरा ने संरक्षक मंडल बनाया
 जिला क्षत्रिय महासभा के अध्यक्ष श्री लखन सिंह बामोरा ने क्षत्रिय समाज के वरिष्ठजनों के संरक्षक मंडल का गठन किया है। अध्यक्ष लखन सिंह बामोरा ने कहा है कि क्षत्रिय महासभा ने अपने वरिष्ठजनों का संरक्षक मंडल गठित किया है जो संगठन को संरक्षण,दिशा और मार्गदर्शन प्रदान करता रहेगा।
जिला क्षत्रिय महासभा अध्यक्ष लखन सिंह बामोरा ने बताया कि संरक्षक मंडल में श्री भूपेंद्र सिंह बामोरा, श्री राजेंद्र सिंह मोकलपुर, श्री कृष्णा सिंह महुआखेड़ा, श्री बुंदेल सिंह बुंदेला, श्री सौदान सिंह राठौर रहली, श्री प्रभु सिंह बीना, श्री राजबहादुर सिंह, श्री साहब सिंह सागौनी, श्री शेर सिंह सिमरघान खुरई, श्री हरीराम सिंह कैथोरा, एड. वीनू राणा को शामिल किया गया है।

Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive