महाराणा प्रताप की मूर्ति स्थापना में हो रही देरी पर महापौर ने जताई नाराजगी: स्थल निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों को समय अवधि में कार्य पूर्ण करने के दिये निर्देश

महाराणा प्रताप की मूर्ति स्थापना में हो रही देरी पर महापौर ने जताई नाराजगी: स्थल निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों को समय अवधि में कार्य पूर्ण करने के दिये निर्देश 


तीनबत्ती न्यूज : 19 दिसंबर ,2024

सागर :   गुरूवार को महापौर श्रीमती संगीता सुशील तिवारी ने एम.आई.सी.सदस्यों एवं पार्षदों के साथ महाराणा प्रताप जी की मूर्ति स्थापना स्थल का निरीक्षण किया। डेढ़ साल पहिले इस योजना के तहत् तत्कालीन नगरीय विकास एवं आवास मंत्री मान.श्री भूपेन्द्रसिंह जी ने एक करोड की राशि स्वीकृत की थी। मूर्ति स्थापना स्थल पर कार्य की गति धीमी पायी गई। पैडिस्टल का कार्य 30 प्रतिशत ही हुआ है। मूर्तिकार को आधी राशि का अग्रिम भुगतान देने की प्रक्रिया जारी है।  ट्रिया स्टेट डेब्लपर्स एवं प्रभात मूर्तिकला केन्द्र ग्वालियर के प्रतिनिधि ने बताया कि मूर्ति का कार्य लगभग पूर्ण हो चुका है। ठेकेदार ने बताया कि पैडिस्टल सहित अन्य सौन्दर्यीकरण का कार्य तीन महीनें में पूर्ण कर दिया जायेगा। विदित हो कि लगभग 60 लाख रूपये की लागत से महाराणा प्रताप जी की प्रतिमा स्थापित सहित 40 लाख रूपये की लागत से फाउडेंशन एवं सौन्दर्यीकरण आदि कार्य किये जायेंगे। 

महापौर श्रीमती संगीता सुशील तिवारी ने योजना के इंजीनियर श्री संयम चतुर्वेदी को प्रभात मूर्तिकला केन्द्र ग्वालियर जाकर मूर्ति निर्माण कार्य की प्रगति की रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान महापौर प्रतिनिधि डॉ.सुशील तिवारी, एम.आई.सी. सदस्य पं.श्री विनोद तिवारी, राजकुमार पटैल, श्रीमति संगीता जैन, पार्षद प्रतिनिधि नरेश यादव, श्री सोमेश जड़िया, पार्षद  शैलेन्द्र ठाकुर सहित रिशांक तिवारी, उपयंत्री महादेव सोनी एवं अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें