कांग्रेस संगठन में बदलाव करते हुए नवपद सृजित हुए : घनश्यामसिंह, सागर जिला प्रभारी कांग्रेस

कांग्रेस संगठन में बदलाव करते हुए नवपद सृजित हुए : घनश्यामसिंह, सागर जिला प्रभारी कांग्रेस


तीनबत्ती न्यूज : 01 दिसंबर, 2024

सागर : कांग्रेस के  सागर जिले के नव नियुक्त प्रभारी पूर्व विधायक घनश्यामसिंह ने कहा कि संगठन में बदलाव करते हुए नवपद सृजित हुए हैं जिसमे पोलिंग बूथ कमेटी एवं सेक्टर कमेटी को अब पंचायत कमेटी वार्ड कमेटी के रूप में परिवर्तित कर नया गठन होगा ।संगठन में नई पीढ़ी और महिलाओं को जोड़ने और आगामी समय में मप्र सरकार की भ्रष्ट नीतियों के खिलाफ विधानसभा को घेरने हेतु नवांदोलन की तैयारी करना है। संगठन स्तर पर हर कार्यकर्ता को मजबूत करने संबंधी हम सभी कार्य करेंगे।

बैठक का शुभारंभ राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं डॉ भीमराव अंबेडकर के चित्र पर जिला कांग्रेस कमेटी सागर ग्रामीण के अध्यक्ष डॉक्टर आनंद अहिरवार प्रभारी श्री घनश्याम सिंह सह प्रभारी श्री मनोज कपूर सुरेंद्र चौधरी रमाकांत यादव पी पी नायक आदि ने माल्यार्पण पुष्पांजलि अर्पित कर किया।

बैठक को सम्बोधित करते हुए ग्रामीण कांग्रेस जिला अध्यक्ष डा आनंद अहिरवार ने कहा सत्ता से लडने के लिए हमें एकता का परिचय देना होगा पार्टी का एजेंडा हमे सिरोधार्य है और इसे हम संगठन के अंतिम व्यक्ति तक ले जायेंगे जिससे पार्टी की विचारधारा जनजन तक पहुंचे।बैठक को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री सुरेंद्र चौधरी ने कहा कि प्रदेश कांग्रेस को एक प्रस्ताव जिला स्तर से सर्वसम्मति पास कर यह भेजा जाए जिसमे जिले की स्थिति क्या है यह बात नेता प्रतिपक्ष विधानसभा में उठाएं और  जिला की समस्याए प्रभारी महोदय जाकर संगठन को सूचित करें।

 पिछड़ा वर्ग विभाग के प्रदेश उपाध्यक्ष रमाकांत यादव ने कहा कि हमारे राष्ट्रीय नेता राहुल गांधी जातिगत जनगणना कराने की तथा पिछड़ा वर्ग को जाति अनुपात में आरक्षण देने की बात बार-बार कह रहे हैं यह बात हमें ब्लॉक स्तर पर जाकर इस जनता के बीच कहना होग।पूर्व मंत्री प्रभु सिंह ठाकुर ने कहा कि संगठन को मजबूती प्रदान करने के लिए प्रभारी महोदय जो निर्देश करेंगे हम सब मिलकर इसका पालन करेंगे । पूर्व शहर अध्यक्ष जगदीश यादव ने कहा कि संगठन से सेटिंग नाम का शब्द खत्म होना चाहिए संगठन में एकता और मजबूती लाने की दिशा में प्रभारी महोदय को संकल्प सहित सभी से कार्य कराना चाहिए।युवक कांग्रेस अध्यक्ष राहुल चौबे ने कहा कि अंतिम पंक्ति के कार्यकर्ताओं को महत्व देना होगा।युवा नेता निखिल चौकसे ने कहा कि पार्टी सदस्यों पर बनाए जा रहे फर्जी मामलो को वरिष्ठ कांग्रेसी नेताओं को गंभीरता से लेना होगा।

सह प्रभारी मनोज कपुर ने कहां कि इतिहास बलिदानियों के लिखे जाते हैं भेड बकरियो के नही हम आप सबकी यहां शिकायतें एवं सुझाव सुनाने आए हैं और पूरी गंभीरता से सुनेंगे कोई भी समय सीमा नहीं है संगठन को मजबूत करने के दिशा में हमें काम करना है।संगठन मंत्री पी पी नायक ने कहा कि बीना विधानसभा चुनाव की तैयारी हमें पूरी ताकत से करनी है तथा प्रत्याशी चयन ठीक होना चाहिए हम जीत की स्थिति में है।

ये हुए शामिल

डा आनंद अहिरवार, प्रभुसिंह ठाकुर नीरज शर्मा सुरेंद्र चौधरी रमाकांत यादव कमलेश साहू जगदीश यादव गुड्डू राजा बुंदेला नारायण प्रजापति तरवर लोधी सुनील जैन जितेन्द्र चावला, संतोष सराफ इंदरसिंह यादव  आशु भाई जान  रक्षा राजपूत ज्योति पटेल सुरेंद्र सुहाने सुरेंद्र चौबे पीपी नायक ठाकुर दास कोरी रवि सोनी जतिन चौकसे मंचासीन थे।सफल मंच संचालन प्रहलाद पटेल ने किया एवं कार्यक्रम का आभार राजाराम अहिरवार बीना ने व्यक्त किया।बैठक के अंत में जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष शौकत अली और सेवादल प्रशिक्षक द्वारका चौधरी की माता जी के आक्समिक निधन पर लक्ष्मीनारायण सोनकिया ने शोकसंबोधन व्यक्त किया सभी ने दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की।

बैठक को संतोष सराफ धनसिंह अहिरवार वीरेंद्र लोधी प्रवक्ता आशीष ज्योतिषी विनोद यादव गणेश पटेल बिहारी लाल ओमप्रकाश केथोरिया राहुल यादव मनोज पवार आदि सहित ब्लाक अध्यक्षों ने भी संबोधित किया।इस अवसर अनिल पुराणी इम्तियाज अली निशांत रिछारिया दीपक दुबे अजय अहिरवार उत्तम तावडे  नीलेश रोहित सेतू यादव सतीश यादव गफूर मामू रामगोपाल खटीक राजेश अहिरवार मनोज पवार गीता पटेल सेतू यादव कमलेश नायक दुली चंद सकवार रीतेश रोहित कमलेश पटेल इदरीश खान प्रभुदयाल मिश्रा विवेक मिश्रा हरि नारायण कुशवाहा अशोक परिहार  प्रमोद राय कल्याण प्रजापति चंद्रशेखर गोयल अशफाक सैयद साकिर खान राम सिंह गुलाब सिंह शहजाद हुसैन भागचंद नातिया मनोज राय संदीप यादव बिहार कुशवाहा सतीश यादव राहुल यादव शहजाद कंजिया विमला अहिरवार गीता पटेल राजा राम अहिरवार ममता अहिरवार गोविंद लोधी प्रिंस राजा देवेंद्र कुशवाहा लालू अहिरवार सुखलाल अहिरवार विक्रांत सिंह गोलंदाज अजय राजपूत अरविंद सिंह लोधी  भागचंद अशोक भारद्वाज मोनू खान धर्मेंद्र यादव मानसिंह अहिरवार विमल अहिरवार राहुल यादव कमलेश नई आई एम खान सुरेश तिवारी हीरासिंह बुंदेला  अजय अहिरवार कमल अहिरवार नीलेश अहिरवार   युसूफ खान प्राण सिंह लोधी उमेश प्रजापति गोरेलाल बदोना विकास कंजिया राम सिंह रैकवार  जयदीप तिवारी शंकर सिंह संदीप पटेरिया  कुंज बिहारी आशीष राजोरिया सुदीप पटेरिया दुलीचंद सकवार भागचंद अहिरवार आनंद गुप्ता गौरव पांडे देवेंद्र कुर्मी परवेज खान केदार पटेल कल्पना चौरसिया रामनरेश राजपूत मोहनलाल अहिरवार रवि कुमार पामाखेड़ी संतोष पाराशर शक्ति राजा शंकर सिंह कुंज बिहारी पटेल आदि सभी उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें