Editor: Vinod Arya | 94244 37885

जिला क्षत्रिय महासभा की बैठक में लखन सिंह बामोरा को चुना अध्यक्ष ▪️बैठक में सागर के संस्थापक ऊदनशाह के इतिहास से छेड़छाड़ करने वालों पर कार्रवाई की मांग, आंदोलन होगा

जिला क्षत्रिय महासभा की बैठक में लखन सिंह बामोरा को चुना अध्यक्ष 


▪️बैठक में सागर के संस्थापक ऊदनशाह के इतिहास से छेड़छाड़ करने वालों पर कार्रवाई की मांग, आंदोलन होगा


तीनबत्ती न्यूज : 01 दिसंबर ,2024
सागर
:  जिला क्षत्रिय महासभा की बैठक रुद्राक्ष धाम प्रांगण में संपन्न हुई जिसमें सर्वसम्मति से लखन सिंह बामोरा को जिला क्षत्रिय महासभा का अध्यक्ष  मनोनीत किया गया। बैठक में दांगी क्षत्रिय शासक ऊदनशाह द्वारा सागर किला औ सागर शहर की स्थापना के सर्वमान्य एतिहासिक तथ्य के स्थान पर किसी और शासक को इसका श्रेय देने वाली गतिविधियों पर चिंता व्यक्त करते हुए दांगी विरासत का अपमान करने वालों पर कार्रवाई की मांग को लेकर आंदोलन करने का निर्णय लिया गया।
जिला क्षत्रिय महासभा की बैठक में जिला उपाध्यक्ष बलवंत सिंह कर्रापुर ने पूर्व जिलाध्यक्ष श्री हरीराम सिंह केंथोरा द्वारा इस्तीफे से रिक्त हुए पद पर लखन सिंह बामोरा का नाम प्रस्तावित किया जिसे मंच पर बैठे समाज के वरिष्ठ प्रतिनिधियों व हजारों की संख्या में उपस्थित क्षत्रिय समाज के सदस्यों ने हर्षध्वनि के साथ स्वीकार किया। तत्पश्चात क्षत्रिय महासभा के पूर्व जिलाध्यक्ष श्री बुंदेलसिंह बुंदेला ने लखन सिंह बामोरा को अध्यक्ष पद का कार्यभार सौंपने की घोषणा करते हुए उनको बधाई और शुभकामनाएं दीं। श्री बुंदेला सिंह ने कहा कि श्रद्धेय कक्कू स्व दीवान अमोल सिंह जी के बाद लंबे अर्से बाद क्षत्रिय महासभा के अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी बामोरा परिवार के लखन सिंह जी को सौंपी जा रही है, अब वे समाज को सही दिशा में आगे ले जाएंगे।


बैठक को संबोधित करते हुए पूर्व गृहमंत्री, खुरई विधायक भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि जो समाजें अपने इतिहास और इतिहास बनाने महापुरुषों के योगदान को भूलती हैं वे बार बार गुलाम बनने को अभिशप्त होती हैं। उन्होंने महासभा के पदाधिकारियों से कहा कि यह आवश्यक है कि युवा पीढ़ी हमारे पूर्वजों के इतिहास और विरासत को जाने और उसके प्रति जागरूक रहे। इसके लिए निरंतर ऐसे कार्यक्रम आयोजित किए जाएं जिससे क्षत्रिय पूर्वजों की वीरता, त्याग, संघर्षों और योगदान की जानकारी युवा पीढ़ी को मिल सके। पूर्व मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने कहा कि समाज जनों को सदैव सेवा और धर्म के कार्य अपनी सक्षमता के अनुसार करते रहना चाहिए। इन कार्यों से समाज में आपकी प्रतिष्ठा बढ़ती है जिसका लाभ राजनीति में मिलता है जिससे अंततः समाज की ही ताकत बढ़ती है। उन्होंने कहा कि यदि हमारे बच्चे,आने वाली पीढ़ी गलत दिशा में चली गई तो सारी धन संपत्ति व्यर्थ है। इसलिए बच्चों को सेवा,धर्म, संस्कृति और शिक्षा के क्षेत्रों में लगाएं। उन्होंने कहा कि सागर जिले में क्षत्रिय समाज कभी भी वर्गों में नहीं बटी। यहां क्षत्रिय समाज से हटकर दांगी क्षत्रिय समाज नहीं बनी है और न कभी बनेगी। यहां क्षत्रिय समाज एकजुटता से रहती आई है।  सभी में आपस में रिश्तेदारियां हैं। इस एकता को सदैव बनाए रखा जाएगा। जो कुछ लोग इनको विभाजित करने,  ऊंच नीच पैदा करने वाले अपशब्दों का प्रयोग करते हैं मैं इस मंच से उनकी निंदा करता हूं।

जिला क्षत्रिय महासभा के नवनियुक्त अध्यक्ष लखन सिंह ने अपने धन्यवाद संबोधन में कहा कि मेरे दादा जी स्व अमोल सिंह जी ने समाज के लिए जो काम शुरू किया था मैं उस काम को आगे ले जाऊंगा। जिले में भ्रमण करके समाज के हित और एकजुटता के लिए तत्परता से काम करता रहूंगा।
इसके पूर्व क्षत्रिय महासभा में समाज के अनेक गणमान्य वक्ताओं ने क्षत्रिय समाज के सामने उपस्थित चुनौतियों,ज्वलंत विषयों पर खुल कर विचार विमर्श किया। क्षत्रिय समाज को समुचित राजनैतिक प्रतिनिधित्व नहीं मिलने पर चिंता व आक्रोश व्यक्त किया। शिक्षा और शासकीय सेवाओं में क्षत्रिय समाज के घटते प्रतिनिधित्व पर भी वक्ताओं ने अपने विचार रखे और इसके उपायों पर विचार किया। बैठक को पूर्व जिलाध्यक्ष एड. वीनू राणा, सौदान सिंह राठौर रहली, नर्मदा सिंह सुरखी, अनिरुद्ध सिंह टड़ा, कुंवर सिंह किर्रावदा बीना, रणवीर सिंह डिलाखेड़ी, दिलीप सिंह गढ़ौला, इंदर सिंह बीना, युवा क्षत्रिय महासभा अध्यक्ष राहुल सिंह चौरहा, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष जाहर सिंह, पूर्व अध्यक्ष बुंदेल सिंह बुंदेला, और पूर्व मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने संबोधित किया। बैठक का संचालन राजेंद्र सिंह गड़र ने किया व  आभार सत्येन्द्र सिंह बामोरा ने माना।


ये हुए शामिल
बैठक राजेन्द्र सिंह मोकलपुर, बुंदेल सिंह, मंगल सिंह, जिला उपाध्यक्ष बलवंत सिंह, रविन्द्र सिंह, भूपत सिंह, पूर्व अध्यक्ष वीनू राजा, युवा अध्यक्ष राहुल सिंह, शिवराज सिंह, जयंत बुंदेला, धीरज सिंह, नर्मदा सिंह, रनवीर सिंह, कुंवर सिंह, इंदर सिंह, शिवराज सिंह, शिवकुमार सिह, विजय सिंह, एम.एम. ठाकुर, लोकेन्द्र सिंह, गोविंद सिंह, बंटी सिंह, मूरत सिंह, दिलीप सिंह, अमर सिंह, गोविंद सिंह नेगुंवा, जगत सिंह, शेर सिंह, गोल्डी भैया, राघवेन्द्र सिंह, हेमराज सिंह, लोकेन्द्र सिंह, राहुल सिंह, मनीष सिंह, शैलेन्द्र सिंह, भूपेन्द्र सिंह, वीरेन्द्र सिंह राजपूत, जितेन्द्र सिंह, रिंकू सिंह सहित जिले भर से पधारे क्षत्रिय समाज के गणमान्य जन उपस्थित थे।
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive