मृत्यु भोज नहीं कर कन्या विवाह के निमित्त क्षत्रिय महासभा को 51 हजार देने का निर्णय लिया
तीनबत्ती न्यूज : 30 दिसंबर, 2024
बंडा। यहां के ग्राम बेरखेड़ी (ब्यालई) के एक क्षत्रिय समाज के परिवार ने अपनी दिवंगत मां के निधन पर मृत्युभोज नहीं करते हुए 51 हजार की राशि समाज की कन्या के विवाह हेतु सौंपने का निर्णय लिया है। स्व श्री शेर सिंह की दिवंगत धर्मपत्नी श्रीमती सुहागरानी के परिजनों ने श्रद्धांजलि हेतु ग्राम पहुंचे क्षत्रिय महासभा के अध्यक्ष लखन सिंह व वरिष्ठजनों के समक्ष यह घोषणा की।
दिवंगत स्व श्रीमती सुहागरानी के परिजनों द्वारा सोमवार को मृत्यु भोज के स्थान पर सिर्फ श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया था। क्षत्रिय महासभा के अध्यक्ष श्री लखन सिंह इस श्रद्धांजलि सभा में शामिल होने पहुंचे थे। इस दौरान शोकाकुल परिवार की ओर से श्री देवप्रशांत सिंह ने 51 हजार की राशि क्षत्रिय महासभा के आगामी कन्या विवाह कार्यक्रम हेतु दिए जाने की घोषणा की। महासभा अध्यक्ष श्री लखन सिंह ने इस पहल की सराहना करते हुए दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने बताया कि क्षत्रिय महासभा द्वारा सागर में लगभग 5 करोड़ की भूमि पर क्षत्रिय समाज के भवन के ऊपरी मंजिलों पर कन्या छात्रावास का निर्माण कराया जा रहा है। इसमें क्षत्रिय समाज के जरूरतमंद परिवारों की बेटियों को शिक्षा हेतु निशुल्क भोजन सहित आवासीय सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। समाज के सक्षम परिवार एक कमरे की लागत 5 लाख का योगदान कर अपने परिजनों की स्मृति में नाम पट्टिका के साथ कमरे का निर्माण कर सहयोग प्रदान कर सकते हैं।
श्रद्धांजलि कार्यक्रम में इस दौरान समाज के वरिष्ठ सदस्य श्री मंगल सिंह दादा, एड श्री वीनू शमशेर जंग बहादुर राणा, युवा शाखा अध्यक्ष श्री राहुल सिंह चौरा उपस्थित थे।
_______________
____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने लाईक / फॉलो करे
X फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें