अकेला सिपाही 50 करोड़ का भ्रष्टाचार नहीं कर सकता : समाजवादी चिंतक रघु ठाकुर
तीनबत्ती न्यूज : 27 दिसंबर ,2024
सागर : लोकतांत्रिक समाजवादी पार्टी के संरक्षक रघु ठाकुर ने कहा कि एक सिपाही अकेले 50 करोड़ का भ्रष्टाचार नहीं कर सकता है. परिवहन आरक्षक सौरभ शर्मा प्रकरण की जांच विस्तार से होना चाहिए.
श्री ठाकुर आज सागर प्रवास के दौरान पत्रकारों से चर्चा कर रहे थे. उन्होने कहा कि पिछले ढाई दशक ेके दौरान सरकार के तीन-चार कार्यकाल में परिवहन विभाग की जांच कराई जाना चाहिए, ताकि भ्रष्टाचार का बड़ा स्त्रोत बंद हो सके. इतना बढ़ा भ्रष्टाचार उच्च अधिकारियों और सरकार के प्रतिनिधियों की सहभागिता के बगैर नहीं हो सकता है. श्री ठाकुर ने कहा कि मुख्यमंत्री ने आरटीओ के नाकों को समाप्त करने का निर्णय पूर्व में ही लिया था जिसके अच्छे परिणाम सामने आ सकते हैं. ट्रक चालकों की परेशानी कम होने के साथ ही विभागीय भ्रष्टाचार पर बंदिश और ईधन और प्रदूषण में कमी आयेगी.
श्री ठाकुर ने कहा कि बंगलादेश के हालात निरंतर बिगड़ रहे हैं और जिया उर्र रहमान की पार्टी में अराजकता की स्थिति व अल्पसंख्यकों पर ज्यादती हो रही है जो कि चिंताजनक हैं. हाल ही में बंगलादेश में पाक के सैन्य अधिकारियों को अपने कर्मियों को प्रशिक्षण के लिए बुलाया है. प्रधानमंत्री को इस सवाल पर गहराई से विचार करना चाहिए चूंकि बंगलादेश भारत की सीमाओं से सटा है उसका प्रभाव पड़ सकता है. पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन पर लोसपा की ओर से श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए श्री ठाकुर ने कहा कि डॉ सिंह ने संसद में लोकतांत्रिक परंपराओं का निर्वहन किया और प्रतिपक्ष को सम्मान दिया.
_______________
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें