भाजपा के सागर सहित 5 विधानसभाओं के 33 मंडलों के लिए रायशुमारी संपन्न हुई
तीनबत्ती न्यूज : 11 दिसंबर, 2024
सागर | भारतीय जनता पार्टी द्वारा चलाए जा रहें संगठन पर्व के अंतर्गत बूथ समितियों के गठन उपरान्त मंडल अध्यक्ष के निर्वाचन की प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है जिसके लिए बुधवार को धर्म श्री स्तिथ संभागीय भाजपा कार्यालय में जिला निर्वाचन अधिकारी सीमा सिंह,चुनाव पर्यवेक्षक नरेंद्र बिल्थरे चुनाव सह अधिकारी,डॉ.विनोद पंथी,डॉ.वीरेन्द्र पाठक की उपस्थिति में रायशुमारी की गई
रायशुमारी के लिए आपेक्षित पदाधिकारी जनप्रतिनिधियों ने मंडल के लिए निजी राय अनुसार कम से कम एक व अधिकतम तीन नाम (स्वयं के अलावा) लिखकर निर्वाचन अधिकारियों को सौंपी रायशुमारी प्रक्रिया में क्रमशःमंडल वार चली जो लगातार दिन भर चलती रही जिसके प्रथम दिवस सागर,देवरी,बंडा,नरयावली,
बीना,सुरखी विधानसभा के कुल 33 मंडलो (नवीन मंडल सहित) के लिए रायशुमारी अनुशासनात्मक रूप से संपन्न हुई
रायशुमारी के पूर्व आपेक्षित पदाधिकारी जनप्रतिनिधियों की सामूहिक बैठक हुई जिसमें जिला अध्यक्ष गौरव सिरोठिया,निर्वाचन अधिकारी सीमा सिंह,चुनाव पर्यवेक्षक नरेंद्र बिल्थरे ने निर्वाचन प्रक्रिया की पूर्ण जानकारी दी व निर्वाचन संबंधी सभी नियमों व संगठनात्मक आचार संहिता का पालन करते हुए निर्वाचन प्रक्रिया संपन्न कराने का आग्रह किया!
जिला मीडिया प्रभारी श्रीकांत जैन ने बताया कि रायशुमारी के मंडल मे निवारत जिला पदाधिकारी,मंडल अध्यक्ष,प्रदेश पदाधिकारी,प्रदेश कार्यसमिति सदस्य,मोर्चा जिला अध्यक्ष एवं प्रदेश पदाधिकारी,प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक,सह संयोजक,जिला पंचायत अध्यक्ष उपाध्यक्ष,जनपद अध्यक्ष उपाध्यक्ष,महापौर,जिला पंचायत सदस्य,पूर्व विधायक,सांसद,प्रदेश पदाधिकारी,जिला अध्यक्ष,निगम मंडल के पूर्व अध्यक्ष आपेक्षित रहें!
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें