सीएम डा यादव 23 दिसंबर को सागर में : गौरव दिवस एवं लाखा बंजारा झील पुनरुद्धार का होगा लोकार्पण कार्यक्रम
▪️शहर में ट्रैफिक व्यवस्था में रहेगा बदलाव
▪️बुंदेली परंपरा से होगा मुख्यमंत्री तथा सभी अतिथियों का भव्य स्वागत : मंत्री गोविंद सिंह राजपूत
▪️ 'सागर के गौरव' व्यक्तियों को किया जाएगा सम्मानित: विधायक शैलेन्द्र जैन
तीनबत्ती न्यूज : 22 दिसंबर 2024
सागर : गौरव दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव 23 दिसंबर दिन सोमवार को सागर आ रहे हैं मुख्यमंत्री की सभा के पूर्व, खाद्य मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने सभा स्थल संजय ड्राइव का, विधायक शैलेंद्र जैन , गौरव सिरोठिया, नगर निगम अध्यक्ष वृंदावन अहिरवार ,कलेक्टर संदीप जी आर, पुलिस अधीक्षक श्री विकास शाहवाल, नगर निगम कमिश्नर श्री राजकुमार खत्री सहित अन्य जनप्रतिनिधियों एवं शासकीय अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया।
________________________________
इस अवसर पर मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत ने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव तथा सभी अतिथियों का बुंदेली परंपरा अनुसार भव्य स्वागत किया जाएगा अतिथि देवो भव की हमारी परंपरा है जिसके अनुसार हमारे शहर की जनता सभी अतिथियों का भव्य स्वागत करेगी और बुंदेली वाद्य यंत्रों का प्रदर्शन कर उनका भव्य एवं दिव्य स्वागत किया जाएगा। हम सभी अति उत्साहित हैं कि सागर के गौरव दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव तथा उत्तराखंड के मुख्यमंत्री श्री पुष्कर धामी तथा विधानसभा अध्यक्ष श्री नरेंद्र सिंह तोमर, नगरीय प्रशासन मंत्री श्री कैलाश विजयवर्गीय का आगमन हो रहा है , इसको लेकर सभी तैयारियां पूर्ण हो चुकी हैं।
विधायक श्री जैन ने कहा कि सागर के गौरव दिवस के अवसर पर सागर आगमन पर आए मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव श्री पुष्कर सिंह धामी समेत सभी अतिथियों का बुंदेली परंपरा के अनुसार सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि यह हमारे लिए यह गरिमा का दिन है कि मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव एवं देवभूमि उत्तराखंड के मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी सहित अन्य जन प्रतिनिधि सागर पधार रहे हैं। उन्होंने समस्त नगर वासियों से अपील की कि अधिक से अधिक संख्या में कार्यक्रम स्थल पर आकर गौरव दिवस की गरिमा बढ़ाये । उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री चकरा घाट पर विट्ठल मंदिर की समीप गंगा आरती भी करेंगे।
गौरव दिवस एवं लाखा बंजारा झील पुनरुद्धार लोकार्पण कार्यक्रम
नगर पालिका निगम सागर एवं सागर स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा गौरव दिवस एवं लोकार्पण कार्यक्रम, लाखा बंजारा झील का जीर्णोद्धार एवं पुनर विकास एवं सागर सिटी गवर्नेंस नगर पालिका निगम कार्यालय एवं दो जोनल सेंटर का लोकार्पण 23 दिसंबर को दोपहर 3 बजे संजय ड्राइव लाखा बंजारा झील पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा किया जाएगा।
बुंदेली माटी के सपूत डॉ हरिसिंह गौर की नगरी सागर के "गौरव दिवस" एवं सागर की पहचान लाखा बंजारा झील के जीर्णोद्धार उपरांत लोकार्पण के भव्य ओर दिव्य आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव,उत्तराखंड के मुख्यमंत्री श्री पुष्कर धामी एवं विशिष्ट अतिथि मध्य प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर, नागरिक एवं आपूर्ति उपभोक्ता संरक्षण मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत, सांसद श्रीमती लता वानखेड़े, विधायक शैलेंद्र जैन, नगर पालिका निगम महापौर श्रीमती संगीता तिवारी, नगर पालिका निगम अध्यक्ष वृंदावन अहिरवार, गौरव सिरोठिया शामिल होंगे। कार्यक्रम में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की भव्य प्रस्तुति दी जाएगी
सभी अधिकारी दिए गए दायित्वों का पूरी निष्ठा, ईमानदारी के साथ निर्वहन करें: कलेक्टर
सभी अधिकारी दिए गए दायित्वों का पूरी निष्ठा और ईमानदारी के साथ पूर्ण करें। कलेक्टर संदीप जी.आर. ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के 23 दिसंबर के सागर आगमन की तैयारियों के संबंध में आयोजित समीक्षा बैठक में दिए। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री विकास शाहवाल, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री विवेक केवी, नगर निगम कमिश्नर श्री राजकुमार खत्री, अपर कलेक्टर श्री रूपेश उपाध्याय, सहित जिले के समस्त अधिकारी मौजूद थे।
कलेक्टर श्री संदीप जी.आर. ने सभी अधिकारियों से कहा कि आपको जो दायित्व सौंपे गए हैं, जो निर्देश दिए गए हैं उनका अक्षरशः पालन करते हुए पूर्ण करें। किसी को भी मुख्यमंत्री के कार्यक्रम स्थल तक पहुंचने में असुविधा न हो इसका विशेष ध्यान रखा जावे।
उन्होंने हैलीपैड, कार्यक्रम स्थल, पार्किंग स्थल पर समुचित व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के संबंध में अधिकारियों को निर्देश दिए। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के आगमन को लेकर सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएं। उन्होंने निर्देश दिए कि पीने के पानी की उचित व्यवस्था, विद्युत आपूर्ति के लिए जनरेटर की व्यवस्था रखी जाए।
कलेक्टर श्री संदीप जी.आर. ने कहा कि कार्यक्रम स्थल, पार्किंग एवं हैलीपैड पर सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई हैं जिसमें मुख्यतः एम्बुलेंस, फायर ब्रिगेड, शौचालय, पानी के टैंकर पूरे समय मौजूद रहेंगे। हैलीपैड से लेकर कार्यक्रम स्थल तक आवश्यक बैरिकेटिंग की जावे एवं जगह-जगह कार्यक्रम स्थल तक पहुंच के लिए फ्लेक्स लगाए जायें, जिससे कार्यक्रम में शामिल होने वाले व्यक्तियों को असुविधा न हो। उन्होंने कहा कि मुख्य कार्यक्रम स्थल के समीप दोनों तरफ चलित शौचालय, एंबुलेंस एवं फायर ब्रिगेड तैनात रहे। कार्यक्रम स्थल तक कम से कम पैदल चलना पडे़ इसका विशेष ध्यान रखा जाये, इसी प्रकार कार्यक्रम स्थल के आसपास ही पार्किंग स्थल बनाएं।
पुलिस अधीक्षक श्री विकास शाहवाल ने निर्देश दिए कि सुरक्षा की दृष्टि से अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया जाए। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी पुलिस व्यवस्था में सहयोग करते हुए सभी स्थलों पर उपस्थित होने वाले व्यक्तियों एवं हितग्राहियों को उनके बैठने की जगह तक समय के पूर्व ले जाए।
हैलीपैड से लेकर कार्यक्रम स्थल तक अतिरिक्त पुलिस व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी एवं सुरक्षा की दृष्टि से संपूर्ण कार्यक्रम स्थल की सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी। पार्किंग स्थल पर सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से निगरानी की जाएगी।
उन्होंने कहा कि हैलीपैड, कार्यक्रम स्थल पर जनप्रतिनिधियों, मीडियाकर्मियों एवं जनसामान्य के लिए सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएंगी एवं आवश्यक बैरिकेटिंग की जाएगी। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम में शामिल होने वाले व्यक्तियों के लिए ज्यादा न चलना पड़े़ इसके लिए वाहनों की ड्रॉप एंड गो व्यवस्था की जाएगी।
इस तरह रहेगा शहर का ट्रैफिक
23 दिसंबर को संजय ड्राईव सागर में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री का आगमन प्रस्तावित है। इस दौरान यातायात डायवर्सन एवं पार्किंग व्यवस्था निम्नानुसार रहेगी :
आमजनता के आवागमन हेतु प्रतिबंधित/ डायवर्ट मार्ग (समयावधि – प्रात: 12 बजे से कार्यक्रम समाप्ति तक):
1. संजय ड्राइव से कनेरादेव तिराहा की ओर मार्ग आवागमन हेतु प्रतिबंधित रहेगा ।
2. वीआईपी के आगमन/ प्रस्थान के दौरान धर्मा श्री बाला जी मंदिर ग्राउण्ड से कनेरादेव राजघाट तिराहा, तिली तिराहा, बुन्देलखण्ड मेडीकल कॉलेज मार्ग होकर संजय ड्राइव तक का मार्ग आम आवागमन हेतु प्रतिबंधित रहेगा।
3. एलिवेटेड कॉरीडोर से पं. दीनदयाल चौराहा होकर संजयड्राईव तक मार्ग आम आवागमन हेतु प्रतिबंधित रहेगा।
4. वीआईपी के आगमन/ प्रस्थान के दौरान वीआईपी रूट आमजन हेतु कुछ समय के लिए पूर्णत: प्रतिबंधित रहेगा।
नोट:- अतिआवश्यक सेवाओं (फायरब्रिगेड, एम्बूलेंस आदि) में लगे वाहन उक्त मार्गों का उपयोग कर सकेंगे ।
आमजनता के आवागमन हेतु वैकल्पिक मार्ग
1. धर्माश्री की ओर जाने वाले वाहन चालक मोतीनगर से होकर आवागमन कर सकेगे ।
2. जिला अस्पताल / बुन्देलखण्ड मेडीकल कॉलेज जाने वाले वाहन चालक सिविललाईन से गोपालगंज स्थित लाल स्कूल के सामने वाले मार्ग एवं लोक प्रिय अस्पताल के पास वाले मार्ग से भी अस्पताल की ओर आवागमन कर सकेंगे ।
3. चकराघाट से एलिवेटेड कोरीडोर का उपयोग करने वाले वाहन चालक थाना कोतवाली के सामने से होते हुये तीन बत्ती, नमकमण्डी, परकोटा तिराहा, तीन मढिया, कृष्णगंज तिराहा की ओर आवागमन कर सकेगें।
4. दीन दयाल चौक से एलिवेटेड कोरीडोर की ओर जाने वाले वाहन चालक तीन मढिया, परकोटा, तीन बत्ती होते हुये जा सकते है।
कार्यक्रम स्थल पर आने वाले आगंतुकों के वाहनों की पार्किंग व्यवस्था एवं मार्ग यातायात व्यवस्था-
1. कार्यक्रम स्थल में आने वाले आगन्तुक मोतीनगर से कनेरादेव होकर महलवार माता मंदिर ग्राउण्ड एवं राजघाट तिराहा से आने वाले आगन्तुक कनेरादेव तिराहा होकर महलवार माता मंदिर ग्राउण्ड में कार एवं बस वाहनों को पार्क कर सकेंगे।
2. शासकीय वाहनो हेतु पार्किंग वृन्दावन बाग मंदिर के ग्राउण्ड में की जावेंगी ।
यातायात पुलिस आमजन से यह अनुरोध करती है की उक्त दिनांक को वीआईपी आवागमन से संबंधित क्षेत्रों में वाहनों का दबाव अधिक होने से, यातायात अवरोध की स्थिति से बचने हेतु वैकल्पिक मार्गों का उपयोग कर व्यवस्था में सहयोग प्रदान करे।
_______________
____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने लाईक / फॉलो करे
X फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________
या
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें