Editor: Vinod Arya | 94244 37885

पूर्व गृहमंत्री भूपेंद्र सिंह ने खुरई में 20 करोड़ के विकास कार्यों का भूमिपूजन किया : 300 करोड़ के विकास कार्यों पर काम हो रहा

पूर्व गृहमंत्री भूपेंद्र सिंह ने खुरई में 20 करोड़ के विकास कार्यों का भूमिपूजन किया : 300 करोड़ के विकास कार्यों पर काम हो रहा


तीनबत्ती न्यूज : 11 दिसंबर, 2024

खुरई
। पूर्व गृहमंत्री, खुरई विधायक श्री भूपेन्द्र सिंह ने यहां महाकाली शेड में आयोजित कार्यक्रम में खुरई नगर के विभिन्न वार्डों के लिए स्वीकृत हुए 20  करोड़ की लागत के निर्माण कार्यों का भूमिपूजन कर कार्यों की शुरुआत की। उन्होंने इस अवसर पर कहा कि खुरई नगर में बीएलसी योजना के तहत 5000 नये पीएम आवास, एएचपी योजना के तहत 250 नये निर्मित आवास, नपा के नवीन भवन हेतु 8 करोड़, स्पोर्ट्स कांप्लेक्स हेतु 8 करोड़, मिडवे ट्रीट हेतु 10 करोड़, स्मार्ट पार्किंग हेतु 10 करोड़, हनौता पर्यटन क्षेत्र विकास हेतु 25 करोड़ और बड़ा तालाब के चारों ओर लाइटिंग,पाथवे निर्माण हेतु 6 करोड़ जैसे 300 करोड़ के विकास कार्य स्वीकृत किए थे जिन पर यहां काम चल रहा है।


     स्थानीय कार्यकर्ता व जनसामान्य ने खुरई पहुंचने पर पूर्व मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह का कई जेसीबी मशीनों से पुष्प वर्षा कर स्वागत किया और रैली के रूप में कार्यक्रम स्थल तक उन्हें ले जाया गया। कार्यक्रम में उपस्थित विशाल जनसमूह को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री श्री सिंह ने बताया कि आज 20 करोड़ लागत के जिन कार्यों का भूमिपूजन किया है उनमें विभिन्न वार्डों में सीसी रोड, डिवाइडर, स्ट्रीट लाइट, खिमलासा रोड के दोनों ओर का डिवाइडर व स्ट्रीट लाइट के साथ चौड़ीकरण, जेल की डबल स्टोरी बैरक, टीहर रोड की बाइंडिंग सहित सीसी निर्माण के अनेक कार्य शामिल हैं।

     पूर्व मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने कहा कि अब एक बार फिर खुरई के विकास की यात्रा आरंभ हो रही है। मैं आपको विश्वास दिलाना चाहता हूं कि हम पिछले एक साल में खुरई के विकास को लेकर जितना पीछे हुए हैं उस रफ्तार को भी अगले चार साल के भीतर तय करेंगे और खुरई एक बार फिर विकास में नंबर वन बनेगा। उन्होंने कहा कि उन्होंने नगरीय विकास मंत्री रहते हुए इतने काम खुरई के लिए स्वीकृत किए थे कि आज भी खुरई सबसे ज्यादा संचालित विकास कार्यों वाली नगर पालिका बनी हुई है। उन्होंने कहा कि इनमें 175 करोड़ की सीवर योजना लागू करने वाली खुरई नपा प्रदेश की एकमात्र नपा है। उन्होंने बताया कि उन्होंने खुरई नगर का विकास नगर की भविष्य की नियोजित प्लानिंग के साथ किया था और इसके लिए एक एक वार्ड की पृथक प्लानिंग की गई।

     पूर्व मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने कहा कि उन्होंने खुरई नगर में 15 हजार आवासीय पट्टे वितरित कराए जो दशकों से लंबित थे। खुरई में गरीबों के आवास, स्कूल, पार्क, सामुदायिक भवनों, मंदिर निर्माण आदि के लिए 34 एकड़ भूमि अतिक्रमण से मुक्त कराई जिस पर लोगों ने कब्जा कर रखा था। उन्होंने कहा कि कुछ लोग खुरई में ऐसे हैं जिन्होंने सार्वजनिक उपयोग की सरकारी जमीनों पर कब्जे कराए थे। अभी ऐसी और भी सरकारी जमीनें हैं जिनको अतिक्रमण से मुक्त कर सार्वजनिक हित में लगाया जाना है। उन्होंने कहा कि विकास के लिए सरकारी पैसा बड़ी कठिनाई से आता है। इसके उपयोग में गड़बड़ी, गुणवत्ता विहीन निर्माण, गलत कार्य, गुंडागर्दी जैसी बातों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और इस पर कठोर कार्रवाई होती रहेगी। पूर्व मंत्री ने दुबे कालोनी के कई विकास कार्यों को स्वीकृत करते हुए एक सप्ताह में इनका काम आरंभ करने के निर्देश सीएमओ को दिए।

डोहेला में खुरई महोत्सव की घोषणा

     पूर्व मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने अपने संबोधन में डोहेला खुरई महोत्सव के कलाकारों व तिथियों की घोषणा की। उन्होंने बताया कि 14 जनवरी को मुंबई की सुप्रसिद्ध आर्टिस्ट मोनाली ठाकुर, 15 जनवरी को विख्यात मोटिवेशनल स्पीकर कुमार विश्वास, 16 जनवरी को सुप्रसिद्ध गायक सुखविंदर सिंह की प्रस्तुतियां होंगी। पूर्व मंत्री श्री सिंह ने कहा कि डोहेला खुरई महोत्सव हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी अपनी पूरी भव्यता, गरिमा और व्यवस्थाओं के साथ होगा।

     कार्यक्रम में एम. एस. ठाकुर, मूरत सिंह पिपरिया, रामनिवास माहेश्वरी, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती नन्ही बाई, जनपद अध्यक्ष जमनाप्रसाद अहिरवार, संतोष दुबे, मुन्ना रोकड़या, अशोक कुमार मुड़ोतिया, जय कुमार मुल्ला जी, लाखन सिंह यादव, बलराम यादव, मनोज दुबे, माधव सिंह सिलोधा, जनपद उपाध्यक्ष राजेन्द्र सिंह, संतोष जोशी, देशराज यादव, अजीत सिंह अजमानी, बल्लू यादव, सुनील गढ़ौला, ओमप्रकाश बिलैया, गोपाल नेमा, शुभचंद्र जैन, हेमंत ठाकुर मुहली, संजय समैया, सीएमओ राजेश महतेले, तहसीलदार यशोवर्धन सिंह, हेमंत राजा ,सभी पार्षदगण सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता, गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive