सहकारिता विभाग के ऑडिटर को 15 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा सागर लोकायुक्त पुलिस ने
तीनबत्ती न्यूज : 27 दिसंबर ,2024
दमोह :लोकायुक्त पुलिस सागर ने दमोह में सहायक आयुक्त सहकारिता कार्यालय में पदस्थ ऑडिटर आर पी कोरी को शुक्रवार को 15 हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। कार्रवाई जिले के खिरिया मंडला सहकारी समिति के प्रभारी मैनेजर जीवन लाल पटेल की शिकायत पर हुई ।
समिति मैनेजर जीवन पटेल ने बताया कि ऑडिटर आरपी कोरी उनकी सहकारी समिति खिरिया मड़ला की ऑडिट करने के नाम पर 20 हजार रुपए मांग रहे थे। जब पैसे देने से मना किया, तो उन्होंने कहा कि आपके समिति की ऑडिट में गलतियां निकाल दूंगा, जिससे कई परेशानी होगी। मैंने सागर लोकायुक्त में 25 दिसंबर को शिकायत कर दी। 26 दिसंबर को दमोह आया। टीम के सदस्य के साथ जाकर कोरी से 15 हजार रुपए में सौदा तय किया। इसकी रिकॉर्डिंग भी लोकायुक्त के पास है। इसके बाद मैंने 14 क्विंटल 80 किलो धान बेची, उसमें से रुपए निकाले। शाम ऑडिटर को जैसे ही रुपए दिए, टीम ने दबोच लिया।
यह भी पढ़े : दमोह : जनपद पंचायत के सीईओ को 20 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा लोकायुक्त पुलिस सागर ने : सरपंच से ली रिश्वत
कार्रवाई करने पहुंचे सागर लोकायुक्त टीम के टीआई केपीएस बेन ने बताया कि शिकायतकर्ता पटेल ऑडिटर ने 20 हजार रुपए मांगे थे। सौदा 15 हजार रुपए में तय हुआ था। आरपी कोरी के खिलाफ भ्रष्टाचार अधिनियम की धाराओं के तहत केस दर्ज किया जा रहा है। ट्रैप दल की कार्रवाई में डीएसपी बी एम द्विवेदी सहित स्टाफ शामिल रहा।
_______________
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें