पटवारी को 10 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा लोकायुक्त पुलिस सागर ने : एक लाख 11 हजार की मांगी थी रिश्वत

पटवारी को 10 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा लोकायुक्त पुलिस सागर ने : एक लाख 11 हजार की मांगी थी रिश्वत



तीनबत्ती न्यूज : 30 दिसंबर,2024

टीकमगढ़ : लोकायुक्त पुलिस सागर संभाग  ने टीकमगढ़ जिले मोहनगढ़ तहसील के मझगंवा हल्का के पटवारी को 10 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। जमीन का फौती नामांतरण कराने के एवज में पटवारी द्वारा एक लाख 11 हजार रुपए की रिश्वत मांगी गई थी।पुलिस महानिदेशक लोकायुक्त जयदीप प्रसाद के भ्रष्टाचार के विरुद्ध सख्त कार्रवाई किए जाने के निर्देश पर पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त सागर संभाग  योगेश्वर शर्मा  के मार्गदर्शन में लोकायुक्त इकाई सागर द्वारा लगातार कार्यवाई की जा रही है। 

यह भी पढ़ेसहकारिता विभाग के ऑडिटर को 15 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा सागर लोकायुक्त पुलिस ने

आवेदक सजीव यादव पिता सूके यादव निवासी ग्राम मझगवां तहसील मोहनगढ़ टीकमगढ़ ने लोकायुक्त पुलिस सागर में शिकायत दर्ज कराई थी। इसके अनुसार आवेदक के पिताजी के देहांत के पश्चात उसके नाम की ज़मीन का फौती नामांतरण आवेदक एवं परिवार जनों के नाम पर होना था , जिसके लिए विधिवत आदेश होने के पश्चात हल्का पटवारी से संपर्क करने पर आरोपी पटवारी संजू  रैकवार द्वारा फौती नामांतरण करने के एवज  में 1,11,000 रू की मांग की गई एवं  एडवांस  के रूप में 15,000 रुपये  ले लिए गए। आरोपी शेष राशि के बिना नामांतरण की प्रक्रिया करने के लिए राजी नहीं था एवं शेष राशि की मांग कर परेशान कर रहा  था ।इस पर आवेदक द्वारा लोकायुक्त पुलिस से संपर्क  किया गया तो लोकायुक्त पुलिस द्वारा शिकायत का सत्यापन कराने के उपरांत ट्रैप की कार्यवाही की गई । जिसके दौरान आरोपी पटवारी शेष बची राशि में से 10,000/- रूपये पहली किस्त के रूप में  रिश्वत लेते हुए आज सोमवार को रंगे हाथों पकड़ा गया। आरोपी द्वारा आवेदक से रिश्वत राशि लेकर अपने साथी (प्राईवेट व्यक्ति )शिवम् यादव को दे दी ।जिसने उक्त राशि दूसरे साथी रतिराम पाल  (प्राईवेट व्यक्ति )को दे दी ,ये दोनों आरोपी के अवैध कार्यो में सहयोग करते पाए गए अत : इन दोनों को प्रकरण में  सह आरोपी बनाया जा कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही  है ।लोकायुक्त पुलिस ने संजू रैकवार पटवारी हल्का नम्बर 32 मझगवां तहसील मोहनगढ़ जिला टीकमगढ़ एवं  शिवम यादव रतिराम पाल को सहआरोपी बनाया हप1

इसमें ट्रेपकर्ता अधिकारी निरीक्षक  रंजीत सिंह लोकायुक्त सागर और ट्रेप दल सदस्य  उप पुलिस अधीक्षक मंजू सिंह, निरीक्षक अभिषेक वर्मा प्रधान आरक्षक महेश हजारी आरक्षक सुरेंद्र सिंह, आशुतोष व्यास,राघवेन्द्र सिंह एवं दो स्वतंत्र पंचसाक्षी शामिल रहे। 

_______________


____________________________

___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें