Editor: Vinod Arya | 94244 37885

Sagar : स्कूल में गैरहाजिर प्राचार्य सहित 9 शिक्षकों एवं भृत्य का एक दिन का वेतन कटा

Sagar  : स्कूल में गैरहाजिर प्राचार्य सहित 9 शिक्षकों एवं भृत्य का एक दिन का वेतन कटा


तीनबत्ती न्यूज :  28 नवम्बर 2024
सागर : कलेक्टर श्री संदीप जी आर के निर्देश पर जिला शिक्षा अधिकारी सहित अन्य अधिकारियों द्वारा जिले के विद्यालयों का लगातार निरीक्षण किया जा रहा है। इसी परिपेक्ष्य में शासकीय उच्चतर माध्यमिक बालक विद्यालय ढाना का निरीक्षण किया गया जहां प्राचार्य सहित 7 शिक्षक एवं 2 भृत्य अनुपस्थित पाए गए।
जिला शिक्षा अधिकारी श्री अरविंद जैन ने बताया कि कलेक्टर श्री संदीप जी आर के निर्देशों के तहत जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय के सभी अधिकारियों के द्वारा जिले के विद्यालयों का निरीक्षण किया जा रहा है और अनुपस्थिति की स्थिति में एक दिन का वेतन काटने के आदेश भी दिए जा रहे हैं। एक दिन का वेतन काटे गए शिक्षकों में प्राचार्य श्रीमती दीपा दुबे,  शिक्षक श्री पंकज गर्ग, श्रीमती उमा भारती हजारी, श्री मनीष कुमार पाण्डेय, कु. रिया तिवारी,  श्रीमती शालिनी पाण्डेय, श्री अभिषेक पाठक, एवं भृत्य श्री मथुरा प्रसाद अहिरवार, श्रीमती आरती उरिया शामिल हैं। अनुपस्थिति की स्थिति में जिला शिक्षा अधिकारी श्री अरविंद जैन के द्वारा सभी 9 शिक्षकों का एक दिन का वेतन काटने का आदेश दिया गया है।

उन्होंने बताया कि निरीक्षण के दौरान शासकीय उच्चतर कन्या विद्यालय ढाना एवं शासकीय हाईस्कूल उदयपुरा विधिवत संचालित पाई गई एवं सभी शिक्षक एवं छात्र-छात्राएं मौजूद पाए गए। उन्होंने सभी शिक्षकों से कहा कि सभी समय पर विद्यालयों में उपस्थित रहें एवं पूरे समय, समय सारणी अनुसार शैक्षणिक कार्यक्रम संचालित करें। विद्यार्थियों की अनुपस्थिति की स्थिति में उनके अभिभावकों को बुलाकर या सतत संपर्क कर विद्यार्थियों की उपस्थिति सुनिश्चित करे।

_______________


____________________________

___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

Share:

Related Posts:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

www.Teenbattinews.com