Horoscope Weekly : साप्ताहिक राशिफल : जानिए कैसा रहेगा यह सप्ताह :11 नवंबर से 17 नवंबर 2024 तक
▪️पंडित अनिल पांडेय
आज मैं आपको आने वाले सप्ताह के राशिफल के बारे में बताऊंगा । 11 नवंबर से 17 नवंबर 2024 अर्थात विक्रम संवत 2081 शक संवत 1946 के अगहन कृष्ण पक्ष की द्वितीया तक के सप्ताह के साप्ताहिक राशिफल को लेकर उपस्थित हुआ हूं ।
सबसे पहले इस सप्ताह में जन्म लेने वाले बालक और बालिकाओं के भविष्यफल
इस सप्ताह के प्रारंभ से 11 नवंबर की रात 11:02 PM तक के बच्चों की राशि कुंभ होगी । इनका एक अच्छा जीवनसाथी प्राप्त होगा । 11:02 पीएम के बाद से 14 नवंबर के 1:30AM तक जन्म लेने वाले बच्चों की चंद्र राशि मीन होगी । ये बच्चे भाग्यशाली होंगे । भाग्य उनका साथ देगा । इस समय से लेकर 16 तारीख को 3: 53AM तक जन्म लेने वाले बच्चों की जन्म राशि मेष होगी । इनके पास धन अच्छी मात्रा में आएगा । इस समय के उपरांत 18 नवंबर के 7:28 प्रातः तक जन्म लेने वाले बच्चों की राशि वृष होगी । यह बच्चे अपने जीवन भर अच्छी सुख सुविधाओं का उपयोग करेंगे ।
आईए अब हम आपको राशिवार राशिफल बताते हैं ।
मेष लग्न राशि
इस सप्ताह भाग्य से आपको मदद मिल सकती है । धन आएगा परंतु उसके रुकने की उम्मीद कम है । आपके सुख और प्रतिष्ठा में कमी आएगी , परंतु 14 और 15 नवंबर को आपके सुख और प्रतिष्ठा में थोड़ी वृद्धि हो सकती है । इस सप्ताह आपके लिए 14 और 15 तारीख किसी भी कार्य को करने के लिए उत्तम है । 16 और 17 तारीख को भी आपके पास धन आ सकता है । 12 और 13 तारीख को आपको सतर्क रहकर कार्य करना चाहिए । आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह उड़द का दान करें और शनिवार को शनि मंदिर में जाकर पूजा करें सप्ताह का शुभ दिन बृहस्पतिवार है ।
वृष लग्न राशि
अगर आप पेट के रोग से पीड़ित है तो इस सप्ताह आपको उसमें लाभ हो सकता है । भाई बहनों के साथ तनाव होगा । सुख में वृद्धि होगी । पिताजी को कष्ट हो सकता है । कार्यालय के कार्यों में सचेत रहें । शत्रुओं और मानसिक कष्ट से आपको बचकर रहना चाहिए । इस सप्ताह आपके लिए 11 और 16 तथा 17 नवंबर किसी भी कार्य को करने के लिए अनुकूल है । 14 और 15 नवंबर को आपको सचेत रहकर कार्य करना चाहिए । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन प्रातः काल स्नान करने के उपरांत तांबे के पत्र में जल अक्षत और लाल पुष्प लेकर भगवान सूर्य को जल अर्पण करें । सप्ताह का शुभ दिन शनिवार है ।
सागर एसपी की गाड़ी को ट्रैक्टर ने मारी टक्कर : SP और ड्राइवर को आई हल्की चोट
मिथुन लग्न राशि
इस सप्ताह आपके खर्चों में कमी आएगी । कचहरी के कार्यों में थोड़ी सफलता मिल सकती है । धन आने की मात्रा में कमी होगी । आपके संतान को कष्ट हो सकता है । इस सप्ताह आपके लिए 12 और 13 नवंबर किसी भी कार्य को करने के लिए अनुकूल है । 16 और 17 नवंबर को अगर आप सावधानी पूर्वक कार्य करेंगे तो आपको सफलता मिल सकती है । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन आदित्य हृदय स्त्रोत का पाठ करें । सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है ।
कर्क लग्न राशि
इस सप्ताह आपको व्यापार में लाभ हो सकता है । आपके जीवनसाथी का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा । आपका और आपके माता जी का स्वास्थ्य खराब हो सकता है । भाग्य से आपको कोई विशेष मदद नहीं मिल पाएगी । संतान के स्वास्थ्य के बारे में भी सचेत रहें । इस सप्ताह आपके लिए 14 और 15 नवंबर किसी भी कार्य को करने के लिए उपयुक्त है । 16 और 17 नवंबर को अगर आप प्रयास करेंगे तो आपको धन लाभ हो सकता है । 11 नवंबर को आपको सावधान रहकर कार्य करना चाहिए । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप भगवान शिव का प्रतिदिन अभिषेक करें । सप्ताह का शुभ दिन रविवार है ।
सिंह लग्न राशि
इस सप्ताह आपका स्वास्थ्य ठीक रहेगा । जीवनसाथी के स्वास्थ्य में थोड़ी समस्या आ सकती है । कार्यालय में आपकी स्थिति में बदलाव होगा । भाई बहनों के साथ तनाव कायम रहेगा । इस सप्ताह आपके लिए 11 और 16 तथा 17 नवंबर किसी भी कार्य को करने के लिए उपयुक्त है । 12 और 13 नवंबर को आपको सावधान रहकर के ही कोई कार्य करना चाहिए । इस सप्ताह आपको चाहिए कि प्रतिदिन काले कुत्ते को रोटी खिलाएं । सप्ताह का शुभ दिन रविवार है ।
कन्या लग्न राशि
इस सप्ताह आप थोड़े से प्रयास में अपने शत्रुओं को पराजित कर सकते हैं । भाग्य आपका साथ देगा । भाई बहनों के साथ संबंध तनावपूर्ण बने रहेंगे । माता और पिताजी का स्वास्थ्य सामान्य रहेगा । कार्यालय में आपकी प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी । शत्रु शांत नहीं रहेंगे । धन आने की मात्रा में वृद्धि होगी । इस सप्ताह आपके लिए 12 और 13 नवंबर उत्साहप्रद है । इस सप्ताह के 11 ,14 और 15 नवंबर को आपको सतर्क रहकर कार्य करना चाहिए । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन गाय को हरा चारा खिलाएं । सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है ।
तुला लग्न राशि
अगर आप मानसिक रूप से त्रस्त हैं तो इस सप्ताह आपको उसमें लाभ हो सकता है । धन आने की मात्रा में कमी आएगी । सामान्य रूप से आपका आपके जीवनसाथी का और आपके माता जी का स्वास्थ्य ठीक रहेगा कार्यालय में आपको थोड़ी परेशानी हो सकती है । इस सप्ताह आपके लिए 14 और 15 नवंबर किसी भी कार्य को करने के लिए उपयुक्त है । सप्ताह के बाकी दिनों में आपको सावधान रहकर कार्य करने की आवश्यकता है । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन राम रक्षा स्त्रोत का जाप करें । सप्ताह का शुभ दिन शुक्रवार है ।
पटवारी को 15 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा सागर लोकायुक्त पुलिस ने
वृश्चिक लग्न राशिफल
इस सप्ताह आपका आपके जीवनसाथी का और आपके पिताजी का स्वास्थ्य ठीक रहेगा । आपके सुख में थोड़ी कमी आएगी । भाग्य आपका साथ देगा । संतान से आपको लाभ प्राप्त नहीं होगा । इस सप्ताह आपके लिए 11 तथा 16 और 17 तारीख किसी भी कार्य को करने के लिए लाभदायक है । 16 और 17 तारीख को आप सभी कार्यों में सफल रहेंगे । 14 और 15 तारीख को आपको कोई भी कार्य देखभाल कर करना चाहिए । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन विष्णु सहस्त्रनाम का जाप करें और बृहस्पतिवार को रामचंद्र जी या कृष्ण भगवान के मंदिर में जाकर पूजा अर्चना करें । सप्ताह का शुभ दिन रविवार है ।
धनु लग्न राशि
अगर आप अविवाहित हैं तो इस सप्ताह आपके पास विवाह के प्रस्ताव आएंगे । कचहरी के कार्यों में आपको सावधान रहना चाहिए । इस सप्ताह आपको धन लाभ होगा । इस सप्ताह आपके लिए 12 और 13 नवंबर उत्साहप्रद हैं । 16 और 17 नवंबर को आपको कोई भी कार्य सावधानी से करना चाहिए । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन रुद्राष्टक का पाठ करें । सप्ताह का शुभ दिन मंगलवार है ।
मकर लग्न राशि
इस सप्ताह कार्यालय में आपकी प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी । आपका स्वास्थ्य ठीक रहेगा ।जीवनसाथी के स्वास्थ्य में थोड़ी समस्या हो सकती है । माताजी और पिताजी का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा । लंबी यात्रा का योग है । इस सप्ताह आपके लिए 14 और 15 नवंबर कार्यों के लिए लाभदायक हैं । सप्ताह के बाकी दिन भी ठीक-ठाक हैं । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप भगवान शिव का दूध और जल से अभिषेक करें । सप्ताह का शुभ दिन शुक्रवार है ।
कुंभ लग्न राशि
इस सप्ताह आपके जीवनसाथी और माता जी का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा । आपके स्वास्थ्य में थोड़ी परेशानी आ सकती है । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप भाग्य के सहारे कोई भी कार्य न करें । इस सप्ताह आपके लिए 11, 16 और 17 नवंबर फलदायक है । सप्ताह के बाकी दिन भी ठीक-ठाक है । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन रुद्राष्टक का पाठ करें । सप्ताह का शुभ दिन शनिवार है ।
मीन लग्न राशि
इस सप्ताह आपको अपने भाई बहनों से सहयोग प्राप्त हो सकता है । आपके संतान को कष्ट हो सकता है । कार्यालय में आपकी स्थिति सामान्य रहेगी । भाग्य आपका साथ देगा । इस सप्ताह आपके लिए 12 और 13 नवंबर किसी भी कार्य को करने के लिए उपयुक्त हैं । 11 नवंबर को आपको सावधान रहना चाहिए । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन गायत्री मंत्र का जाप करें । सप्ताह का शुभ दिन मंगलवार है ।
ध्यान दें कि यह सामान्य भविष्यवाणी है । अगर आप व्यक्तिगत और सटीक भविष्वाणी जानना चाहते हैं तो आपको किसी अच्छे ज्योतिषी से संपर्क कर अपनी कुंडली का विश्लेषण करवाना चाहिए । मां शारदा से प्रार्थना है या आप सदैव स्वस्थ सुखी और संपन्न रहें।
जय मां शारदा।
निवेदक:-
पण्डित अनिल कुमार पाण्डेय
सेवानिवृत्त मुख्य अभियंता
प्रश्न कुंडली और वास्तु शास्त्र विशेषज्ञ
साकेत धाम कॉलोनी, मकरोनिया ,
सागर (मध्य प्रदेश) , पिन कोड:-470004
मोबाइल नंबर :-8959594400
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें