Editor: Vinod Arya | 94244 37885

भाड़े पर पढ़ाई कराने वाले शिक्षको पर FIR दर्ज : 3 जनशिक्षक सहित 5 शिक्षकों पर धोखाधड़ी का हुआ मामला दर्ज

भाड़े पर पढ़ाई कराने वाले शिक्षको पर FIR दर्ज : 3 जनशिक्षक सहित 5 शिक्षकों पर धोखाधड़ी का हुआ मामला दर्ज


तीनबत्ती न्यूज : 20 नवंबर, 2024

सागरदैनिक स्थानीय समाचार पत्र में प्रकशित खबर के आधार पर मालथौन विकासखंड शिक्षा अधिकारी जी पी अहिरवार एवं विकासखंड स्त्रोत समन्वयक श्री विजय सींग ठाकुर ने शासकीय प्रा.शाला मझेरा का निरीक्षण किया जिसमें विद्यालय के छात्रों एवं ग्राम वासियों ने बताया कि श्री इन्द्रविक्रम सींग परमार स्कूल बहुत कम आते है उनके स्थान पर श्रीमति ममता अहिरवार पढाने आती है। इसी प्रकार शा. एकीकृति मा.शाला भैलैया में पदस्थ श्री रूप सींग चढार प्रा. शिक्षक के स्थान पर श्री विक्रम सींग लोधी के पढ़ाने की पृष्टि प्रतीत होती है। इसी प्रकार जैसी नगर के शासकीय प्राथमिक शाला रहली के शिक्षक अनिल मिश्रा, शास. एकीकृत माध्यमिक शाला बंजरिया की शिक्षिका श्रीमती जानकी तिवारी ,एवं भगवानदास सकबार, गोकुल प्रजापति है।
 

जनशिक्षक - स्कूल शिक्षा विभाग भोपाल के समय समय पर जारी दिशा निर्देश अनुसार मालथौन विकासखंड के जनशिक्षक जगभन अहिरवार, जैसीनगर जनपद शिक्षा केन्द्र के श्री हरिशंकर लोधी एवं भोलाराम अहिरवार को अपने शिक्षक केन्द्र में आने वाली समस्त प्रा. मा. शालाओं की 15 दिवस में मानीर्टिरिंग / निरीक्षण तथा दायित्वो के निर्वाहन में घोर लापरवाही बरतने तथा स्वैच्छाचारिता सहभागिता परिलछित होती है। उक्त कृत अपराधिक एवं स्वैच्छाचारिता गंभीर कदाचरण होने के फलस्वरूप म.प्र. सिविल सेवा आचरण नियम 1966 के नियम का उल्लंघन है।

उक्त प्रकरण में थाना मालथौन के अंतर्गत रूप सिंह चढ़ार, इंद्र विक्रम सिंह, जगभान अहिरवार थाना जैसीनगर के अंतर्गत हरिशंकर लोधी, अनिल मिश्रा, जानकी तिवारी, भगवानदास सकवार, गोकुल प्रजापति तथा थाना खुरई के अंतर्गत अवतार सिंह ठाकुर, भोलाराम अहिरवार के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता की धारा 318(18) एवं अन्य धाराओं के अंतर्गत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया l

_________________


____________________________

___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे



Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive