रुद्राक्ष धाम में आयोजित भजन संध्या की तैयारियों को अंतिम रूप दिया: पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह ने बैठक में दायित्व सौंपे

रुद्राक्ष धाम में आयोजित भजन संध्या की तैयारियों को अंतिम रूप दिया:  पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह ने बैठक में दायित्व सौंपे


तीनबत्ती न्यूज : 28 नवंबर ,2024
सागर
। देश के चर्चित भजन गायकों से सजी रुद्राक्ष धाम मंदिर प्रांगण में आयोजित भव्य भजन संध्या के सटीक प्रबधन के लिए पूर्व गृहमंत्री, वरिष्ठ विधायक श्री भूपेन्द्र सिंह ने महापौर श्रीमती संगीता सुशील तिवारी, पूर्व सांसद श्री राजबहादुर सिंह की उपस्थिति में विशेष बैठक ली। बैठक में आयोजन से जुड़ी सभी व्यवस्थाओं की निगरानी के लिए 12 प्रभारियों के समन्वय में करीब 100 कार्यकर्ताओं को दायित्वों का विभाजन किया।

स्वयंसेवियों की बैठक को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह ने कहा कि यह विशुद्ध रूप से धार्मिक आयोजन है। ऐसे आयोजनों की व्यवस्थाओं और प्रबंधन में सहभागिता करने से हमें सेवा, समर्पण और आत्मसंतोष के आनंद का अनुभव होता है। ऐसे वृहद आयोजनों का अनुशासित और सटीक प्रबंधन का अनुभव हमारे जीवन के विभिन्न क्षेत्रों में काम आता है और हम सभी को परिपक्व बनाता है। उन्होंने कहा कि राजनीति से हट कर किए जाने वाले ऐसे धार्मिक आयोजनों से जीवन में धर्म, संस्कृति और संस्कारों की स्थापना होती है। नई पीढ़ी को इन संस्कारों से अवगत कराना और जोड़ना ऐसे आयोजनों से संभव होता है। उन्होंने कहा कि किसी के पास कितना भी धन वैभव हो महत्व सिर्फ उतने का ही है जो मानव सेवा और कल्याण में लगाया जाए।


उन्होंने बताया कि 29 नवंबर, शुक्रवार की अपराह्न 4 बजे की आरती के साथ हमारे वरिष्ठ नेता, पूर्व मंत्री पं श्री गोपाल भार्गव भजन संध्या का शुभारंभ करेंगे। 4 से छह बजे के पहले चरण में श्री खाटू श्याम जी के भजनों से विख्यात हुए राजस्थान से आए विजय राजपूत और सुनील शर्मा के भजन होंगे। द्वितीय चरण में छह बजे से 9 बजे तक हर हर शंभू जैसे जगप्रसिद्ध शिवभक्ति के भजनों से विख्यात हुईं आर्टिस्ट अभिलिप्सा पांडा की प्रस्तुति होगी। इस पूरे समय दर्शकों को रंग-बिरंगी सजावट के साथ रुद्राक्ष धाम के सुंदर वातावरण में भगवान श्री राधाकृष्ण जी के मनोहारी दर्शन सुलभ होंगे और सात्विक प्रसादी भंडारा संचालित होगा।

पूर्व मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने बताया कि आयोजन में पधार रहे श्रद्धालुओं को मंदिर के ठीक सामने ही 15 एकड़ के स्टेडियम में कवर्ड वाहन पार्किंग की व्यवस्थित सुविधा उपलब्ध कराई गई है। पूरा आयोजन भी सुरक्षित रूप से कवर्ड प्रांगण में होगा । विशेषज्ञों द्वारा निर्मित अद्भुत आतिशबाजी संयोजन की छटा आयोजन के दौरान दर्शकों को देखने मिलेगी।




बैठक को संबोधित करते हुए महापौर प्रतिनिधि डॉ. सुशील तिवारी ने कहा कि पूर्व मंत्री श्री भूपेंद्र भैया के सभी आयोजन प्रबंधन की सटीकता और अनुशासित व्यवस्था के साथ संपन्न होते हैं। उनके आयोजनों में आनंद और प्रेरणा दोनों मिलते हैं। आयोजन के  प्रभारी पूर्व सांसद श्री राजबहादुर सिंह ने स्वयंसेवकों से कहा कि यह पूरा आयोजन शालीनता, धर्म-भावना के साथ और रुद्राक्ष धाम की गरिमा के अनुरूप संपन्न कराना हम सभी का दायित्व है जिसे हम सभी मनोयोग से पूरा करेंगे। बैठक में पूर्व गृहमंत्री, वरिष्ठ विधायक श्री भूपेन्द्र सिंह से आत्मीय रूप से जुड़े सभी समर्पित कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया।रुद्राक्ष धाम में आयोजित भजन संध्या की तैयारियों को अंतिम रूप दिया, पूर्व मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने बैठक में दायित्व सौंपे

सागर। देश के चर्चित भजन गायकों से सजी रुद्राक्ष धाम मंदिर प्रांगण में आयोजित भव्य भजन संध्या के सटीक प्रबधन के लिए पूर्व गृहमंत्री, वरिष्ठ विधायक श्री भूपेन्द्र सिंह ने महापौर श्रीमती संगीता सुशील तिवारी की उपस्थिति में विशेष बैठक ली। बैठक में आयोजन से जुड़ी सभी व्यवस्थाओं की निगरानी के लिए 12  प्रभारियों के समन्वय में करीब 100 कार्यकर्ताओं को दायित्वों का विभाजन किया।

स्वयंसेवियों की बैठक को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने कहा कि यह विशुद्ध रूप से धार्मिक आयोजन है। ऐसे आयोजनों की व्यवस्थाओं और प्रबंधन में सहभागिता करने से हमें सेवा, समर्पण और आत्मसंतोष के आनंद का अनुभव होता है। ऐसे वृहद आयोजनों का अनुशासित और सटीक प्रबंधन का अनुभव हमारे जीवन के विभिन्न क्षेत्रों में काम आता है और हम सभी को परिपक्व बनाता है। उन्होंने कहा कि राजनीति से हट कर किए जाने वाले ऐसे धार्मिक आयोजनों से जीवन में धर्म, संस्कृति और संस्कारों की स्थापना होती है। नई पीढ़ी को इन संस्कारों से अवगत कराना और जोड़ना ऐसे आयोजनों से संभव होता है। उन्होंने कहा कि किसी के पास कितना भी धन वैभव हो महत्व सिर्फ उतने का ही है जो मानव सेवा और कल्याण में लगाया जाए।

उन्होंने बताया कि 29 नवम्बर, शुक्रवार की अपराह्न 4 बजे की आरती के साथ हमारे वरिष्ठ नेता, पूर्व मंत्री पं श्री गोपाल भार्गव भजन संध्या का शुभारंभ करेंगे। 4 से छह बजे के पहले चरण में श्री खाटू श्याम जी के भजनों से विख्यात हुए राजस्थान से आए विजय राजपूत और सुनील शर्मा के भजन होंगे। द्वितीय चरण में छह बजे से 9बजे तक ष्हर हर शंभू ष् जैसे जगप्रसिद्ध शिव भक्ति के भजनों से विख्यात हुईं आर्टिस्ट अभीलिप्सा पांडा की प्रस्तुति होगी। इस पूरे समय दर्शकों को रंग-बिरंगी सजावट के साथ रुद्राक्ष धाम के सुंदर वातावरण में भगवान श्री राधाकृष्ण जी के मनोहारी दर्शन सुलभ होंगे और सात्विक प्रसादी भंडारा संचालित होगा।

पूर्व मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने बताया कि आयोजन में पधार रहे श्रद्धालुओं को मंदिर के ठीक सामने ही 15 एकड़ के स्टेडियम में कवर्ड वाहन पार्किंग की व्यवस्थित सुविधा उपलब्ध कराई गई है। पूरा आयोजन भी सुरक्षित रूप से कवर्ड प्रांगण में होगा । विशेषज्ञों द्वारा निर्मित अद्भुत आतिशबाजी संयोजन की छटा आयोजन के दौरान दर्शकों को देखने मिलेगी।

बैठक को संबोधित करते हुए महापौर प्रतिनिधि डा सुशील तिवारी ने कहा कि पूर्व मंत्री श्री भूपेंद्र भैया के सभी आयोजन प्रबंधन की सटीकता और अनुशासित व्यवस्था के साथ संपन्न होते हैं। उनके आयोजनों में आनंद और प्रेरणा दोनों मिलते हैं। आयोजन के  प्रभारी पूर्व सांसद श्री राजबहादुर सिंह ने स्वयंसेवकों से कहा कि यह पूरा आयोजन शालीनता, धर्म-भावना के साथ और रुद्राक्ष धाम की गरिमा के अनुरूप संपन्न कराना हम सभी का दायित्व है जिसे हम सभी मनोयोग से पूरा करेंगे।

बैठक में हुए दायित्व विभाजन में मुख्य संयोजक पूर्व सांसद श्री राजबहादुर सिंह, विभिन्न दायित्वों के प्रभारी महेश साहू, अनुराग प्यासी, पार्षद श्रीमती अनीता रामू ठेकेदार, श्याम जी दुबे, नवीन भट्ट, सुरेश हसरेजा, अजय तिवारी देवलचौरी, संतोष रोहित, राजीव सोनी, संतोष दुबे, पार्षद राजकुमार पटैल, राजकुमार सिंह मुढ़िया ढाना को जिम्मेदारियां सौंपी गईं। दायित्व प्रभारियों के साथ सहयोगी टीम के रूप में स्वयंसेवकों को नामित किया गया। बैठक में पूर्व गृहमंत्री, वरिष्ठ विधायक श्री भूपेन्द्र सिंह से आत्मीय रूप से जुड़े सभी समर्पित कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें