मध्यप्रदेश के विकास में पंख लगने शुरू हुए : मंत्री गोविंद राजपूत ▪️आगड़ दम- बागड़ दम गीत पर पूरा ऑडिटोरियम तालियो की आवाज से गूंज उठा

मध्यप्रदेश के विकास में पंख लगने शुरू हुए : मंत्री गोविंद राजपूत


▪️अगड़ दम- बागड़ दम गीत पर पूरा ऑडिटोरियम तालिया की आवाज से गूंज उठा
 


तीनबत्ती न्यूज :  2 नवंबर 2024
सागर : मध्य प्रदेश के विकास में पंख लगने शुरू हो गए हैं। उक्त विचार मध्य प्रदेश के खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने मध्यप्रदेश स्थापना दिवस के अवसर पर महाकवि पद्माकर सभागार सागर में आयोजित कार्यक्रम में व्यक्त किए। इस अवसर पर विधायक शैलेंद्र जैन, महापौर श्रीमती संगीता सुशील तिवारी, संभाग कमिश्नर डॉ वीरेंद्र सिंह रावत, कलेक्टर  संदीप जी आर, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी  विवेक के बी, नगर निगम कमिश्नर  राजकुमार खत्री सहित जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी सहित बड़ी मात्रा में जन समुदाय मौजूद था।


मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने कहा प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के मार्गदर्शन में मध्य प्रदेश में पंख लगना प्रारंभ हो गए हैं और मध्य प्रदेश लगातार प्रगति के पथ पर आगे बढ़ रहा है। मंत्री श्री राजपूत ने कहा कि स्थापना दिवस मनाने का कार्य हम अपने मन से मनाएं। मंत्री श्री राजपूत ने कहा कि आज विकसित मध्य प्रदेश पूरे देश में नंबर वन पर है और जहां 20 मेडिकल कॉलेज, विश्वविद्यालय, सड़कों का जाल, उद्योगों की स्थापना, एयरपोर्ट की स्थापना लगातार की जा रही है।




विधायक शैलेंद्र जैन ने कहा कि आज मध्य प्रदेश के स्थापना दिवस पर हम सब एक संकल्प लें जिससे कि मध्य प्रदेश देश में नंबर वन विकसित राज्य बन सके। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश के चहुमुखी विकास और प्रगति के लिए हम सबको आगे आना होगा सरकार आपके साथ है। उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश 1956 में स्वतंत्र राज्य बना था तब से लेकर आज तक लगातार मध्य प्रदेश में विकास कार्य किया जा रहे हैं और अभी विगत कई वर्षों से मध्य प्रदेश लगातार विकास कार्यों में पूरे देश में अब्बल है ।

अगड़ बम बागड़ बम गीत जीत पर तालिया की गूंज से गूंज उठा ऑडिटोरियम


मध्य प्रदेश स्थापना दिवस के अवसर पर बुंदेलखंड की मशहूर बुंदेली गायिका कविता शर्मा ने अगड़ दम बागड़ दम,  नोन जादा मिर्चा कम... जा कढ़ी बगर गई, दोना काय नही लाए... गीत गया तो पूरा हॉल तालियों से गूंज उठा। कविता शर्मा ने बुंदेली भाषा में जब अपना गीत शुरू किया तो पूरा ऑडिटोरियम तालिया की गूंज से गूंज उठा ।स्थापना दिवस के अवसर पर डॉ. हरिसिंह गौर केंद्रीय विश्वविद्यालय के अवधेश प्रताप सिंह के द्वारा कव्वाली की प्रस्तुति दी गई जबकि कुमारी दुर्गा बसाती के द्वारा बधाई नृत्य की प्रस्तुति दी गई।

ये हुए शामिल
इस अवसर पर पूर्व विधायक नारायण प्रसाद कबीर पंथी, शैलेश केशरवानी,  शैलेंद्र ठाकुर,  यकृति जड़िया ,रुपेश यादव, पप्पू फुसकेले, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती आदिती यादव, संयुक्त कलेक्टर एवं सिटी मजिस्ट्रेट श्रीमती जूही गर्ग, डिप्टी कलेक्टर विजय डहेरिया, जिला शिक्षा अधिकारी अरविंद जैन सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि अधिकारी मौजूद थे। कार्यक्रम में प्रमाण पत्र एवं स्मृति चिन्ह भी प्रदान किए गए। कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर अरविंद जैन ने किया एवं आभार नगर निगम कमिश्नर श्री राजकुमार खत्री ने माना।

_________________


____________________________

___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive