Editor: Vinod Arya | 94244 37885

डॉ. गौर की विरासत को संजोते हुए उनके सपनों को पूरा करेंगे- कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता ▪️गौर जयंती पर क्रिकेट टूर्नामेंट में विश्वविद्यालय एकादश (ए) और पत्रकार एकादश टीम जीती

डॉ. गौर की विरासत को संजोते हुए उनके सपनों को पूरा करेंगे- कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता

▪️गौर जयंती पर क्रिकेट टूर्नामेंट में विश्वविद्यालय एकादश (ए) और पत्रकार एकादश टीम जीती  

तीनबत्ती न्यूज : 20 नवंबर ,2024

सागर. डॉक्टर हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय, सागर के संस्थापक महान शिक्षाविद् एवं प्रख्यात विधिवेत्ता, संविधान सभा के सदस्य एवं दानवीर डॉ. सर हरीसिंह गौर के 155वें जन्म दिवस के उपलक्ष्य में दिनांक 20 नवंबर से 26 नवंबर तक ‘गौर उत्सव’ 2024 का आयोजन किया जा रहा है. गौर उत्सव की शुरुआत शारीरिक शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित टी 20 मैत्री क्रिकेट मैच से हुई. यह प्रतियोगिता विश्वविद्यालय के अब्दुल गनी खान स्टेडियम में प्रारंभ हुई. मैच की शुरुआत विशिष्ट अतिथि विवि के सेवानिवृत्त प्रो. सुबोध जैन, प्रभारी कुलसचिव डॉ. एस. पी. उपाध्याय, प्रो. अनिल जैन, प्रो. डी. के. नेमा, प्रो. अजीत जायसवाल, डॉ. सुरेन्द्र गादेवार, डॉ. पंकज तिवारी, प्रो. विवेक साठे की उपस्थिति में हुई. 

 


इस अवसर पर विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता ने स्टेडियम पहुंचकर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया. उन्होंने कहा गौर जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित उत्साहजनक खेल के साथ गौर उत्सव प्रारम्भ हो रहा है. यह ऐतिहासिक कार्यक्रम है. गौर जयन्ती की श्रृंखला में आयोजित गतिविधियाँ प्रत्येक वर्ष बहुत ही उल्लास के साथ आयोजित की जाती हैं. हम डॉ. गौर के अविस्मरणीय योगदान को याद करते हुए उनके द्वारा सौंपी गई विरासत का नाम रोशन करेंगे. अकादमिक शोध, अध्ययन-अध्यापन और बहुआयामी गतिविधियों को लगातार आयोजित करते हुए हम विकास के पथ पर यूं ही आगे बढ़ते रहेंगे. 

 

प्रथम मैच संबद्ध महाविद्यालय बनाम विश्वविद्यालय एकादश (ए) के बीच खेला गया, जिसमें विश्वविद्यालय एकादश ए ने यह मैच 5 रन से जीता. संबद्ध महाविद्यालय क्रिकेट टीम के कप्तान अजय श्रीवास्तव और विश्वविद्यालय एकादश ए के कप्तान कृष्ण कुमार थे. संबद्ध महाविद्यालय ने टॉस जीत कर पहले बॉलिंग करने का फैसला किया था. विश्वविद्यालय एकादश ए पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट खोकर संबद्ध महाविद्यालय को 155 रनों का लक्ष्य दिया. विश्वविद्यालय एकादश ए की तरफ से नवनीत कुमार सिंह ने सर्वाधिक 73 रन की शानदार पारी खेली साथ ही हेमंत पाटीदार ने 21 रन, शंकर पटेल ने 18 रन बनाये. वही संबद्ध महाविद्यालय ने बॉलिंग करते हुए सिद्धार्थ ने 2 विकेट लिए, अंकित हजारी ओर समीर ने क्रमशः 1-1 विकेट लिए इसी के साथ दूसरी इनिंग में संबद्ध महाविद्यालय की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 151 रन ही बना सकी. सर्वाधिक 48 रन अंकित जैन ने, अंकित हजारी ने 25 रन एवं 16 रनों की पारी सिद्धार्थ ने खेली. विश्वविद्यालय एकादश ए ने गेंदबाजी करते हुए नितेश, हेमंत एवं विनय शुक्ला ने 2-2 विकेट लिए, 1 विकेट नीरज ने लिया. महेंद्र बाथम एवं अंकित ने शानदार फील्डिंग की. विश्वविद्यालय एकादश ए ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए 4 रन से जीत अर्जित कर अगले दौर में प्रवेश किया. 


प्रतियोगिता का द्वितीय मैच पत्रकार एकादश और विश्वविद्यालय एकादश (बी) के बीच खेला गया, जिसमें टॉस जीतकर विश्वविद्यालय एकादश (बी) टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 16 ओवर में 7 विकेट खोकर 119 रन बनाए. सर्वाधिक 62 रनों की पारी अंजन्य शुक्ला ने खेली, सत्यम ने 20 रनों की पारी खेली. पत्रकार एकादश की ओर से गेंदबाजी करते हुए दानिश ने 5 विकेट भूपेंद्र एवं दिनेश ने एक-एक विकेट लिए. लक्ष्य का पीछा करने उतरी पत्रकार एकादश की टीम ने 7 विकेट से जीत अर्जित की सर्वाधिक शशांक ने 45 रनों की पारी खेली शानू ने 22 एवं सोमू ने 16 एवं दिनेश ने 13 रन बनाये. विश्वविद्यालय एकादश (बी) की ओर से गेंदबाजी करते हुए हिमांशु यादव, सत्यम एवं पीयूष ने 1-1 विकेट लिए, शत्रुघन ने शानदार फील्डिंग की. इस मैच के अंपायर वैभव, शिवांशु यादव, अमन दुबे, रुद्रांश रहे एवं स्कोरर नैन्सी कुर्मी और आदित्य बेन रहे.



कार्यक्रम का संचालन महेंद्र बाथम ने किया एवं आभार डॉ. सुमन पटेल ने व्यक्त किया. इस अवसर पर शारीरिक शिक्षा विभाग के निदेशक डॉ. विवेक साठे, महाविद्यालयीन प्रतिनिधि डॉ. राजू टंडन, डॉ. आशीष पटेरिया, डॉ राजेंद्र यादव, डॉ. हिमांशु यादव, डॉ. विवेक जायसवाल, विश्वविद्यालय के कई शिक्षक, शहर के गणमान्य नागरिक, अधिकारी, कर्मचारी, छात्र एवं पत्रकार बंधु उपस्थित रहे.

 21 नवम्बर को आयोजित कार्यक्रम

 

विश्वविद्यालय से सम्बद्ध महाविद्यालयों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन स्वर्ण जयंती सभागार में प्रातः 11 बजे से होंगे. एडवोकेट एकादश एवं  एमपीईबी एकादश के बीच क्रिकेट मैच सुवह 9:30 बजे से होगा. स्कूल शिक्षा एवं जिला प्रशासन एकादश के मध्य दोपहर 1:30 बजे से खेला जायेगा. छात्र-छात्राओं के लिए अंतर अध्ययनशाला स्वदेशी खेल कबड्डी और रस्साकसी सुबह 11 बजे से आयोजित होगा


._________________


____________________________

___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे



Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive