जिला चिकित्सालय का बीएमसी में विलय करना नितांत गलत निर्णय : रघु ठाकुर
तीनबत्ती न्यूज : 04 नवंबर ,2024
सागर . सर्वदलीय नागरिक संघर्ष मोर्चा के संरक्षक रघु ठाकुर ने कहा कि जिला चिकित्सालय का बुंदेलखंड मेडीकल कॉलेज में विलय करना नितांत गलत निर्णय है. यह न केवल जनभावनओं के विपरीत है बल्कि अर्ताकिक और अव्यवहारिक है.
श्री ठाकुर आज सागर प्रवास के दौरान पत्रकारों से चर्चा कर रहे थे. उन्होने कहा कि सागरवासियों की भावना है कि मेडीकल कॉलेज की तरक्की हो, पीजी की सीटें बढ़ी, परंतु इसके लिए जिला चिकित्सालय की हत्या न की जाए. मेडीकल कॉलेज में कक्षाओं के लिए पर्याप्त स्थान है और कैंसर तथा सुपर स्पेशलिटी के लिए राज्य शासन द्वारा 50 एकड़ जमीन चिन्हित कर आवंटित भी कर दी गई है. उस पर यह निर्माण हो सकता है.
श्री ठाकुर ने कहा कि अगर केवल तकनीकी रुप से बेड की संख्या बढ़ाने के लिए अवश्यक हो तो यह भी बगैर विलय के हो सकता है. 2017 में भी जन आंदोलन के बाद सरकार को अपना निर्णय वापिस लेना पड़ा था. प्रदेश के हर संभागीय मुख्यालय पर जिला चिकित्सालय के साथ मेडीकल कॉलेज संचालित हो रहे हैं. मगर सागर में ही जिला चिकित्सालय का मेडीकल में विलय करने की तैयारी है.
सभी तरफ हो रहा है विरोध
मोर्चा ने मुख्यमंत्री से अनुरोध किया है कि इस प्रस्ताव को वापिस लें. सत्ताधारी दल के साथ-साथ सागर के सभी राजनैतिक दलों के नेताओं ने इस विलय के खिलाफ सार्वजनिक रुप से विरोध प्रकट किया है. वैसे भी जिला चिकित्सालय के विकास पर पिछले एक वर्ष में करोड़ों रुपए खर्च कर दिए गए हैं. कई ऐसी शाखाएं हैं जो चिकित्सालय में ही हैं.विलय के विरोध में मोर्चा शीघ्र ही बैठक भी करने जा रहा है.
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें