डा गौर विश्वविद्यालय: मध्य क्षेत्र अंतरविश्वविद्यालयीन युवा उत्सव का हुआ उद्घाटन : शहर में निकली सांस्कृतिक यात्रा का जोरदार हुआ स्वागत

डा गौर विश्वविद्यालय: मध्य क्षेत्र अंतरविश्वविद्यालयीन युवा उत्सव का हुआ उद्घाटन : शहर में निकली सांस्कृतिक यात्रा का जोरदार हुआ स्वागत


तीनबत्ती न्यूज : 26 नवंबर ,2024

सागर. डॉक्टर हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय, सागर के संस्थापक महान शिक्षाविद् एवं प्रख्यात विधिवेत्ता, संविधान सभा के सदस्य एवं दानवीर डॉ. सर हरीसिंह गौर के 155वें जन्म दिवस के अवसर पर भारतीय विश्वविद्यालय संघ (AIU) नई दिल्ली के संयुक्त तत्वावधान में मध्य क्षेत्र अंतरविश्वविद्यालयीन युवा उत्सव 2024-25 ‘गौर-गौरव उत्सव’ 26 से 30 नवम्बर 2024 तक आयोजित किया जा रहा है. 

युवा उत्सव का उद्घाटन समारोह 26 नवम्बर को गौर प्रांगण में सम्पन्न हुआ. इस अवसर पर मुख्य अतिथि मध्यप्रदेश के उप-मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल, कैबिनेट मंत्री गोविंद सिंह राजपूत, सागर विधायक शैलेन्द्र जैन, सागर महापौर संगीता तिवारी, प्रख्यात सिने अभिनेता मुकेश तिवारी, एआईयू की सह-सचिव डॉ. ममता आर अग्रवाल, युवा नेता गौरव सिरोठिया,  शैलेश केसरवानी विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित थे. कार्यक्रम की संरक्षिका कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता रहीं। समारोह की अध्यक्षता विश्वविद्यालय के कुलाधिपति कन्हैयालाल बेरवाल ने की। इस दौरान छात्र कल्याण अधिष्ठाता प्रो अम्बिकादत्त शर्मा, प्रभारी कुलसचिव सत्यप्रकाश उपाध्याय मौजूद थे। स्वागत भाषण डॉ राकेश सोनी ने दिया।

 ए आई यू की अतिरिक्त सचिव ममता अग्रवाल ने सभी प्रतिभागी विश्वविद्यालय से आये छात्रों को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि सभी तरह की अभिव्यक्तियां कला हैं। उन्होंने व्यापक स्वरूप में किये गए इस आयोजन के लिए विश्वविद्यालय के सभी आयोजकों का आभार व्यक्त किया।उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए म प्र के उपमुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने कहा कि भारत युवाओं का देश है। भारत सुपर इकोनॉमिक पावर बनने जा रहा है। यह विश्वविद्यालय एक महापुरुष द्वारा स्थापित है। संविधान निर्माण में उनका योगदान बहुत बड़ा है। वे एक प्रेरणा पुंज हैं। उनके जीवन गाथा से प्रेरणा और विचारों को आत्मसात करना हम सबका कर्तव्य है। उन्होंने युवा उत्सव में आये सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दीं। 

कैबिनेट मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने कहा कि मैं इस विश्वविद्यालय का छात्र रहा हूँ। यहां का वातावरण अध्ययन के लिए बहुत अच्छा है। यहां से बहुत से छात्रों ने पढ़कर देश विदेश में नाम कमाया है। यहां के अनुभवों से सीखिए। जीवन में उनको अपनाइए। यह डॉ गौर की धरती है। यहां के अनुभव और शिक्षा को अपने जीवन में अपनाकर  अपना भविष्य और देश के भविष्य को संवारिये।प्रख्यात सिने अभिनेता मुकेश तिवारी ने कहा कि यह बुंदेलखंड की धरती है। मैं यहीं पैदा हुआ, यहीं बड़ा हुआ। यहां की माटी बहुत पवित्र है। यहां स सीखकर जाइये और अपने जीवन में अच्छा कार्य करिए। उन्होंने प्रतिभागियों को जीत और हर के मायने समझाए औऱ अपना सर्वश्रेष्ठ देने के लिए प्रोत्साहित किया।

कुलपति प्रो नीलिमा गुप्ता ने सभी अतिथियों और प्रतिभागियों के स्वागत करते हुए अगले पांच दिनो तक चलने वाले युवा उत्सव में प्रतिभागिता के लिए शुभकामनाएं दीं। विश्वविद्यालय को पहली बार मध्य क्षेत्र युवा उत्सव की मेजबानी मिली है. इस युवा उत्सव में सांस्कृतिक रैली, संगीत, मिमिक्री, पोस्टर मेकिंग, क्लासिकल डांस, स्किट, वाद-विवाद, चित्रकारी, क्विज प्रतियोगिता, क्ले मॉडलिंग, फोटोग्राफी, डिबेट, समूह नृत्य, समूह गायन, कार्टूनिंग, रंगोली, कोलाज, मेहंदी, लोक वाद्य, लोक नृत्य सहित 28 विधाओं की प्रतियोगिताएं संपन्न होंगी.

___________

उद्घाटन समारोह में विद्यार्थियों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुति 





________

 तीनबत्ती से निकली सांस्कृतिक रैली

इस अवसर पर युवा उत्सव की शोभायात्रा तीनबत्ती से प्रारंभ होकर, कोतवाली, चकराघाट, नवीन कोरिडोर, गोपालगंज होते हुए जनपद पंचायत कार्यालय पर समाप्त हुई। रैली में विभिन्न प्रतिभागी विश्वविद्यालय के छात्रों ने सांस्कृतिक प्रस्तुति दी। वृंदावन बाग के पास सभी सांस्कृतिक दलों ने अपनी प्रस्तुति दी. शहर के गणमान्य नागरिकों और सामाजिक संगठनों ने रैली का स्वागत किया एवं जलपान की व्यवस्था की।

विकास मंच ने पच भेंट किया

गोपालगंज स्थित बुंदेलखंड विकास मंच ने डॉ गौर के जन्मदिन पर पच भेंट किया जिसमें डॉ गौर के कपड़े, झूला, मिठाई, गुड़ के लड्डू और एक हजार किताबें भी पुस्तकालय के लिए दान में दीं।

महापौर ने  पुष्प वर्षा कर स्वागत किया

सांस्कृतिक यात्रा का  महापौर श्रीमती संगीता सुशील तिवारी, महापौर प्रतिनिधि डॉ सुशील तिवारी, पार्षद श्रीमती संगीता शैलेष जैन, शैलेंद्र ठाकुर,रिशांक तिवारी, सूर्यांश तिवारी ने पुष्प वर्षा कर अभिनंदन एवं स्वागत किया। 
 इस अवसर पर महापौर श्रीमती संगीता सुशील तिवारी ने कहा कि आज का दिन सागर के लिए बहुत बड़ा दिन है हमें गर्व है कि पूरा शहर डॉक्टर हरिसिंह गौर की जयंती मना रहा है। डॉक्टर गौर महान शिक्षाविद, कानूनवेत्ता होने के साथ ही महादानी थी जिन्होंने अपने पूरे जीवन की कमाई लगाकर सागर में शिक्षा का प्रकाश फैलाया और विश्वविद्यालय की स्थापना की । महापौर ने कहा कि डॉक्टर हरि सिंह गौर को भारत रत्न मिलना चाहिए। इस अवसर पर 
बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित थे।डा गौर जयंती पर आयोजित सांस्कृतिक यात्रा का कांग्रेस सेवादल परिवार ने किया भव्य स्वागत
सेवादल कांग्रेस ने किया स्वागत

अखिल भारतीय विश्वविद्यालय संघ द्वारा आयोजित अंतर विश्वविद्यालय गौर युवा उत्सव की सांस्कृतिक यात्रा का जिला कांग्रेस सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे के नेतृत्व में टीम लीडर का फूल माला से स्वागत तथा कलाकारों का पुष्प वर्षा करके स्वागत किया गया। इस दौरान सेवादल मीडिया विभाग के प्रदेश संयोजक डॉ संदीप सबलोक समेत कांग्रेस तथा सेवादल के कार्यकर्ता और पदाधिकारी मौजूद रहे।


गौर युवा उत्सव सांस्कृतिक यात्रा के तीन बत्ती से प्रारंभ होने पर कांग्रेस सेवा दल द्वारा यहां बनाए गए स्वागत मंच से विश्वविद्यालय के संगीत विभाग के अध्यक्ष डॉ राकेश सोनी तथा देशभर के सभी राज्यों से भाग लेने वाली विश्वविद्यालय की विभिन्न टीमों की टीम लीडर का फूल माला पहनकर स्वागत किया गया तथा सांस्कृतिक यात्रा में पैदल चल रहे छात्र-छात्राओं का फूल बरसा का स्वागत किया गया।
स्वागतकर्ताओं में नितिन पचौरी,अंकुर यादव,निक्की यादव,ओमपाल भाऊ,अन्नू घोसी,पकंज सोनी,रवि जैन,तरूण सैनी,जयेश अग्रवाल,कीर्ति ठाकुर,लकी दुबे,बाबू सेन,लल्ला यादव आदि उपस्थित रहे।

एनएसयूआई ने सांस्कृतिक कला यात्रा का फूल बरसा कर स्वागत किया 

 देशभर के विश्वविद्यालयों की सांस्कृतिक कला यात्रा का गोपालगंज में एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष अक्षत कोठारी द्वारा डॉ संदीप सबलोक की विशेष उपस्थिति में भव्य मंच लगाकर स्वागत किया।इस दौरान बड़ी संख्या में मौजूद छात्र छात्राओं ने कला यात्रा में शामिल छात्र छात्राओं पर फूल बरसाए और पेयजल से उनका स्वागत किया। 
इस अवसर पर डॉ संदीप सबलोक ने कहा कि देशभर के विश्वविद्यालयों की युवा उत्सव प्रतियोगिताओं का सागर में आयोजन होना गौरव की बात है। अब सरकार डॉ गौर के सम्मान में उन्हें भारत रत्न देने की भी घोषणा करे। अक्षत कोठारी ने कहा कि यह आयोजन डॉ गौर के प्रति कृतज्ञता के रूप में है। देश भर से आए सभी छात्र छात्राएं हमारे मेहमान हैं।
 इस दौरान शाहरुख खान, अंशुल शर्मा आलोक सोनी देव पाठक हर्ष रावत शंकर पाल आदित्य राय आयुष जैन प्रद्युम्न गुप्ता जतिन समेत बड़ी संख्या में छात्र छात्राओं की उपस्थिति रही।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें