Editor: Vinod Arya | 94244 37885

जिला चिकित्सालय का मर्जर बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में नहीं किए जाने को लेकर दिया मोर्चा ने ज्ञापन ▪️जन भावनाओं से राज्य शासन को अवगत कराएंगे : कमिश्नर

जिला चिकित्सालय का मर्जर बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में नहीं किए जाने को लेकर दिया मोर्चा ने ज्ञापन

▪️जन भावनाओं से राज्य शासन को अवगत कराएंगे :  कमिश्नर  

तीनबत्ती न्यूज: 19 नवंबर,2024

सागर : सर्वदलीय नागरिक संघर्ष मोर्चा के प्रतिनिधि मंडल ने आज मोर्चा के संरक्षक रघु ठाकुर के नेतृत्व में जिला चिकित्सालय तिली का मर्जर बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में नहीं किए जाने के संबंध में संभागीय कमिश्नर वीरेंद्र सिंह रावत को ज्ञापन सोपा और जनता की भावनाओं से अवगत कराया ।संभागीय कमिश्नर ने ज्ञापन पर चर्चा के दौरान कहां की जिले के कई संगठनों ने और सामाजिक संस्थाओं ने विलय न किए जाने के संबंध में मांग पत्र सौंपा हैं। आप सभी की भावनाओं को एवं जनता की मांग को राज्य शासन से अवगत कराएंगे ।

यह भी पढ़ेसागर में स्कूल में किराए पर पढ़ाई कराने वाले शिक्षको और लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों पर एक्शन ▪️डीईओ ,डीपीसी, बीईओ, संकुल प्राचार्य को कारण बताओं नोटिस ▪️तीन जन शिक्षक , पांच शिक्षक निलंबित ▪️अपने स्थान पर अन्य किराए के शिक्षक को नियुक्त करने का मामला

श्री रघु ठाकुर ने इस अवसर पर कहा कि मोर्चा ने विगत दिनों एक बैठक की है और शहर के लोगों की राय ली है जिस पर लोगों की प्रतिक्रिया है कि जिला चिकित्सालय अलग रहे बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज अलग रहे । प्रतिनिधि मंडल ने कहा कि जिला जेल सागर को अन्य जगह बनाया जा रहा है इस जगह का इस्तेमाल चिकित्सा सुविधा विस्तार एवं पुनर स्थापन के लिए किया जा सकता है

जिला चिकित्सालय का विलय मेडिकल कॉलेज में ना हो इसी बात से अवगत कराने आज हम सब लोग मुलाकात करने आए हैं। हम संवाद के माध्यम से इस समस्या का हल चाहते हैं और जिले की जनता की सुविधा के पक्षधर हैं और मेडिकल कॉलेज की उन्नति के भी। पर अगर यह जन विरोधी निर्णय वापिस नहीं होगा तो संघर्ष लाचारी होगी।

इस अवसर पर ज्ञापन सौंपने वालों में सुनील जैन पूर्व विधायक ,पप्पू गुप्ता ,रफीक गनी, सिंटू कटारे लालचंद घोषी रामकुमार पचौरी हीरालाल चौधरी डी के सिंह अंकुर यादव आनंद हेला महेश जाटव एसके खत्री पुष्पेंद्र राजपूत सहित विभिन्न राजनीतिक दलों और सामाजिक संगठनों के लोग उपस्थित थे।

नागरिक मोर्चा संघर्ष समिति गठित 

जिला चिकित्सालय का विलय बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में ना हो इसके लिए आगामी कार्य योजना और रणनीति बनाने के लिए नागरिक संघर्ष समिति का गठन किया गया है। इस समिति में सुनील जैन पूर्व विधायक, कामरेड अजीत जैन, अब्दुल रफीक गनी ,देवेंद्र फुसकेले ,प्रदीप गुप्ता ,पप्पू तिवारी, हीरालाल चौधरी, डीके सिंह, अंजनी राय ,रमाकांत यादव, रामावतार शर्मा शामिल है।


_________________


____________________________

___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे



Share:

Related Posts:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

www.Teenbattinews.com