जनहित में होगा जलकर को लेकर निर्णय , निगम परिषद की बैठक में होगी चर्चा : महापौर ▪️एम आईं सी ने नहीं बढ़ाई जलकर की दर, पूर्ववत रहेंगी जलकर की दरें

जनहित में होगा जलकर को लेकर निर्णय ,  निगम परिषद की बैठक में होगी चर्चा :  महापौर

▪️एम आईं सी ने नहीं बढ़ाई जलकर की दर,  पूर्ववत रहेंगी जलकर की दरें


तीनबत्ती न्यूज : 02 नवंबर , 2024

सागर : ननि/नगर निगम सागर की मेयर इन काउंसिल की पिछले दिनों हुई बैठक में जलकर बढ़ाने संबंधी निर्णय नहीं लिया गया है। इसको लेकर भोपाल से आए पत्र पर चर्चा की गई।  जिसे निगम परिषद की बैठक में चर्चा करने का निर्णय लिया गया था।

नगर निगम सागर की मेयर इन काउंसिल की बैठक 29 अक्टूबर को महापौर श्रीमती संगीता सुशील तिवारी ,समस्त एम आईं सी सदस्यों एवं नगर निगम आयुक्त श्री राजकुमार खत्री की उपस्थिति में आयोजित की गई थी। जिसमें नगर विकास के विभिन्न विषयों पर चर्चा कर निर्णय हुए थे। बैठक में नगर निगम को मध्यप्रदेश अर्बन डेवल्पमेंट लिमिटेड (एम पी यू डी सी) द्वारा पत्र क्रमांक 62 दिनांक 18.4 .2024 पर चर्चा की गई । जिसमें द्वारा जलकर की दरें निर्धारित करने लिखा गया। पत्र में उनके द्वारा जलकर की नई दरें 215/-रूपये प्रतिमाह प्रस्तावित की गई हैं।


महापौर श्रीमती संगीता सुशील तिवारी ने बताया कि जनहित का विषय होने के कारण एम आईं सी की बैठक में उक्त प्रस्ताव पर विस्तृत चर्चा उपरांत निर्णय लिया गया कि जनहित को दृष्टिगत रखते हुए इस विषय को नगर निगम परिषद के साधारण सम्मेलन में निर्णय लेने हेतु भेजा जाएगा। जिसमें सभी पहलुओं पर चर्चा होगी ।

महापौर श्रीमती संगीता सुशील तिवारी ने बताया कि जलकर की दरें वर्तमान में 150/- रुपए एवं अनु.जाति, अनु.जनजाति के लिए 75/- रुपए यथावत हैं।  इन्हीं दरों पर जलकर लिया जाएगा तथा जलकर वृद्धि के संबंध में जनहित को देखते हुए सभी वार्डों के पार्षदों से चर्चा कर ही निर्णय लिया जाएगा।


_________________


____________________________

___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive