Editor: Vinod Arya | 94244 37885

घड़ी साबुन फैक्ट्री में हादसा : एक मजदूर की मौत, एक गंभीर घायलः काम करते समय मिक्सर मशीन की चपेट में आए मजदूर

घड़ी साबुन फैक्ट्री में हादसा : एक मजदूर की मौत, एक गंभीर घायलः काम करते समय मिक्सर मशीन की चपेट में आए मजदूर

तीनबत्ती न्यूज : 12 नवंबर ,2024

सागर ; सागर में  बहेरिया थाना क्षेत्र के इंडस्ट्रियल एरिया सिद्गुवां में स्थित घड़ी साबुन फैक्ट्री में मंगलवार दोपहर काम करते समय दो मजदूर मिक्सर मशीन की चपेट में आ गए। घटना में दोनों मजदूर गंभीर घायल हुए हैं। जिन्हें मकरोनिया स्थित बंसल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। इलाज के दौरान एक मजदूर की मौत हो गई।घ टना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की है। हादसे की खबर मिलते ही स्थानीय विधायक प्रदीप लारिया हॉस्पिटल पहुंचे और जानकारी ली तथा जांच के निर्देश दिए।

यह भी पढ़े : बंसल अस्पताल सागर बना किडनी ट्रांसप्लांट करने वाला बुंदेलखंड अंचल का पहला हॉस्पिटल : सिर्फ तीन माह में चार ट्रांसप्लांट किए : चारो को मिला आयुष्मान भारत योजना का लाभ

काम करते वक्त हुआ हादसा

सिद्‌गुवां औद्योगिक क्षेत्र में घड़ी साबुन फैक्ट्री में मंगलवार को काम चल रहा था। इसी दौरान मजदूर मिक्सर मशीन के पास पहुंचे। जहां काम करते समय दो मजदूर मिक्सर मशीन की चपेट में आ गए। घटना में मजदूर मुलायम आठ्या निवासी सिद्‌गुवां और रफीक खान निवासी गिरवर घायल हुए हैं। उन्हें सिर, हाथ और शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोटें आई हैं।घटना देख आसपास मौजूद मजदूरों ने प्रबंधन को सूचना दी। जिसके बाद दोनों घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। इलाज के दौरान मुलायम आठ्या की मौत हो गई। घटनाक्रम की सूचना मिलते ही मकरोनिया सीएसपी नीलम चौधरी टीम के साथ मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की है।

विधायक प्रदीप लारिया पहुंचे हॉस्पिटल

घायलों की हालत जानने पहुंचे विधायक घटनाक्रम की सूचना मिलते ही नरयावली विधायक प्रदीप लारिया बसंल हॉस्पिटल पहुंचे। जहां उन्होंने घायल मजदूरों की स्वास्थ्य की जानकारी ली। डॉक्टरों को उचित इलाज करने के निर्देश दिए। साथ ही पुलिस से मामले की जांच करने की बात कही। विधायक प्रदीप लारिया ने कहा कि घड़ी फैक्ट्री में काम करते समय दो मजदूर घायल हुए हैं। एक मजदूर की हालत गंभीर है। घटना क्यों और कैसे हुई, इसके लिए कौन दोषी है, पुलिस हर पहलू पर जांच करेगी। लापरवाही करने वाला कोई भी हो जांच में दोषी पाए जाने पर पुलिस उस पर कार्रवाई करेगी। इस संबंध में कलेक्टर से भी चर्चा की।

पूर्व मंत्री सुरेन्द्र चौधरी पहुंचे जिला अस्पताल


पूर्व मंत्री सुरेन्द्र चौधरी ने जिला चिकित्सालय पहुंचकर मृतक मजदूर मुलायम आठया के परिजनों से मुलाकात कर उन्हें ढांढस बंधाते हुये सम्पूर्ण घटनाक्रम की विस्तारित जानकारी ली तथा घायल रफीक खान के परिजनों से भी घटना के सम्बन्ध में जानकारी लेकर मौके से ही जिला कलेक्टर सन्दीप जी आर से साबुन फैक्ट्री में घटित हुई घटना पर जांच कमेटी का गठन कर घटना की सूक्ष्म व निष्पक्ष जांच कराकर दोषियों पर कार्यवाही तथा घटना में जान गंवाने वाले मृतक मजदूर के परिजनों को आर्थिक सहायता तथा घायल मजदूर का समुचित व उचित इलाज व आर्थिक सहायता मुहैया कराने की बात कही जिस पर कलेक्टर सन्दीप जी आर ने न्यायोचित कार्यवाही का आश्वासन दिया है।

_________________


____________________________

___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive