Editor: Vinod Arya | 94244 37885

डा.गौर को भारत रत्न दिलाने का संकल्प लिया कांग्रेस सेवादल परिवार ने मासिक राष्ट्रीय ध्वज वंदन कार्यक्रम पर

डा.गौर को भारत रत्न दिलाने का संकल्प लिया कांग्रेस सेवादल परिवार ने मासिक राष्ट्रीय ध्वज वंदन कार्यक्रम पर


तीनबत्ती न्यूज : 24 नवंबर ,2024
सागर
: नवंबर माह के इस अंतिम रविवार को कांग्रेस सेवादल परिवार का राष्ट्रीय ध्वजारोहण और ध्वज वंदन कार्यक्रम जिला पंचायत भवन के सामने,सिविल लाइंस वार्ड में,श्री गौर प्रतिमा की छत्र छाया में संपन्न हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डा गौर विश्विद्यालय के फार्मेसी विभाग के पूर्व प्रोफेसर डा.विनोद दीक्षित के करकमलों से ध्वजारोहण हुआ।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि डा.दीक्षित ने कहा कि इस कार्यक्रम में आकर ऐसा लगा कि  जैसे मैं अपने परिवार में वापस आ गया हूं।उन्होंने खेद भी जताया कि इस पिछड़े इलाके में विश्वस्तरीय विश्वविधालय स्थापित करने वाले डा.हरिसिंह गौर जी को अभी तक भारत रत्न से नही नवाजा गया जबकि महामना विश्वविद्यालय को स्थापित करने वाले पं.मदन मोहन मालवीय जी को भारत रत्न से सम्मानित किया जा चुका है। उन्होंने कहा कि डा.गौर शिक्षाविद् के साथ साथ महान समाज सुधारक भी थे,महिलाओं को वकालत पेशे में प्रवेश,देवदासी प्रथा बंद करने जैसे कई उल्लेखनीय सुधार भी डा.गौर ने ही किये है।
कार्यक्रम में प्रवक्ता संदीप सबलोक ने डा.गौर को भारत रत्न दिलाने का संकल्प सभी को दिलाया। कार्यक्रम में प्रदेश महासचिव विजय साहू को जबलपुर का सेवादल प्रभारी बनाये जाने पर सभी ने बधाईयां भी दी।
कार्यक्रम के अंत में पूर्व महापौर स्व.लोकमान खटीक की धर्मपत्नी स्व.श्रीमति वैजन्ती खटीक,नगर निगम नेता प्रतिपक्ष बाबू सिंह यादव के ज्येष्ठ भ्राता स्व.संतोष यादव और वरिष्ठ पत्रकार देवेन्द्र नामदेव के पिता जी स्व.नारायण प्रसाद नामदेव के निधन पर उनकी आत्मा की शांति हेतु मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि दी।
कार्यक्रम का आयोजन शहर कांग्रेस सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे और ग्रामीण सेवादल अध्यक्ष महेश जाटव के संयुक्त तत्वावधान मे और कार्यक्रम का संचालन द्वारका चौधरी द्वारा किया गया।

ये हुए शामिल
कार्यक्रम में मुख्य रूप से वरिष्ठ कांग्रेसी पुरूषोत्तम मुन्ना चौबे,अधिवक्ता संघ के पूर्व अध्यक्ष अंकलेश्वर दुबे,पार्षद रिचा सिंह,गुड्डू यादव,युवक कांग्रेस अध्यक्ष राहुल चौबे, एन.एस.यू.आई.अध्यक्ष अक्षय कोठारी ,प्रेम नारायण विश्वकर्मा,रजिया खान,अरविंद ठाकुर,लीलाधर सूर्यवंशी,तोताराम यादव, दीनदयाल तिवारी,शरद पुरोहित,नितिन पचौरी, कल्लू पटेल,प्रीतम पटेल,आनंद हेला,अंकुर यादव,लल्ला यादव,सुनील ठाकुर, आशीष वाल्मीकि,प्रेमलाल अहिरवार,महेश अहिरवार,अमर श्रीवास्तव,हर्ष रावत,शंकर पाल,देव पाठक,अरूण चौधरी,अंशुल शर्मा,देवेन्द्र वाल्मीकि, आकाश, अर्पित, शुभम्, छोटू वाल्मीकि,परख शुक्ला आदि उपस्थित रहे।

_______________


____________________________

___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive