उपमुख्यमंत्री और प्रभारी मंत्री राजेंद्र शुक्ल से महापौर संगीता तिवारी मिली: गिरधारीपुरम की सड़क को लेकर
तीनबत्ती न्यूज : 06 नवंबर ,2024
सागर। उपमुख्यमंत्री और सागर जिले के प्रभारी राजेंद्र शुक्ल से महापौर श्रीमती संगीता तिवारी और बीजेपी नेता सुशील तिवारी ने मुलाकात की। इस मौके पर उन्होंने प्रभारी मंत्री श्री शुक्ल को गिरधारीपुरम सड़क का काम जल्द शुरू कराने संबंधी पत्र क्षेत्रवासियों के साथ दिया। डा सुशील तिवारी ने बताया कि लोग लंबे समय से परेशान है।कार्य धीमी गति से चल रहा है।निर्माण एजेंसी पर कार्यवाई होना चाहिए। प्रभारी मंत्री ने उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया।
उन्होंने बताया कि स्मार्ट सिटी अंतर्गत फेस-2 में तिली चौराहा से गिरधारीपुरम सड़क निर्माण न होने से स्थानीय लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इस संबंध में उन्होंने अपना मांग पत्र भी देकर सड़क निर्माण की मांग की है। साथ ही बताया है कि जर्जर सड़क होने के कारण वाहन चालक गिरकर चोटिल हो रहे हैं। निर्माण एजेंसी लैंडमार्क विक्ट्री वन प्राइवेट लिमिटेड मुंबई द्वारा सड़क का काम 18 माह की जगह 28 माह में भी नहीं किया जा सका है। शुरुआत में एजेंसी द्वारा सड़क की चौड़ाई घटाकर काम को अटकाया गया। उन्होंने बतलाया कि बाद में मैंने इस संबन्ध में नगरीय विकास एवं आवास मंत्री माननीय कैलाश विजयवर्गीयजी से निवेदन किया तो उन्होंने इस संबंध में सड़क 10 की जगह 18 मीटर चौड़ी करने के निर्देश दिए। सभी जरूरी कार्रवाई उनके आदेश पर पूरी हुईं। इसके बावजूद निर्माण एजेंसी द्वारा काम में देरी और लगातार लापरवाही की गई। इसके बाद मैंने माननीय मंत्री जी के संज्ञान में यह विषय दोबारा लाया और कंपनी को टर्मिनेट करने की मांग रखी। जिस पर उन्होंने स्थानीय प्रशासन से समुचित दस्तावेजों के साथ प्रस्ताव भेजने को कहा गया। इस पर कंपनी के प्रतिनिधियों द्वारा आश्वासन दिया गया कि वह 30 जून तक सड़क का एक हिस्सा बना देंगे। तब से कभी कभार दिखावटी काम लगाकर सड़क को जर्जर ही छोड़ रखा गया है। स्थानीय लोगों को हो रही समस्याओं और निर्माण एजेंसी की मनमानी से सरकार, स्मार्ट सिटी और नगर निगम प्रशासन की धूमिल हो रही छवि को रोकने अविलंब काम शुरू कराएं। साथ ही आग्रह है कि यदि निर्माण एजेंसी 7 दिन के अंदर काम नहीं करती है तो उसे टर्मिनेट करते हुए नई एजेंसी के लिए निविदा बुलाने की कार्रवाई करें। ताकि सड़क बन सके और लोगों को परेशानियों का सामना न करना पड़े।
ये हुए शामिल
प्रभारी मंत्री को ज्ञापन सौंपते समय क्षेत्र के सुशील पांडे,प्रदीप तिवारी, राजेंद्र खरे, रवि प्रदीप तिवारी,जगदीश मुरोतिया ,अशोक दुबे,बाथम जी,आनंद अग्रवाल,जितेंद्र सिंह,अशोक मार्को, नितिन चौरसिया, पुनीत दुबेदी,नीरज नामदेव,ऋषि बरोदिए,रूपेश चौरसिया, आदि मौजूद रहे।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें