सहायक आयुक्त व सहायक जिला आबकारी अधिकारी पर लोकायुक्त पुलिस का शिकंजा: साढ़े तीन लाख की रिश्वत लेते पकड़ा

सहायक आयुक्त व सहायक जिला आबकारी अधिकारी पर लोकायुक्त पुलिस का शिकंजा:  साढ़े तीन लाख की रिश्वत लेते पकड़ा

तीनबत्ती न्यूज : 12 नवंबर ,2024

सिवनी :  जबलपुर लोकायुक्त पुलिस ने सहायक आबकारी अधिकारी पवन कुमार झारिया को विदेशी मद्य भंडारगार सिवनी में साढ़े तीन लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया। सहायक आबकारी आयुक्त तथा सहायक जिला आबकारी अधिकारी के द्वारा शराब ठेकेदार से पांच लाख रुपये की प्रतिमाह रिश्वत मांग रहे थे। शराब ठेकेदार ने इस संबंध में लोकायुक्त से शिकायत की थी। लोकायुक्त डीएसपी दिलीप झरवडे के मुताबिक सहायक आबकारी आयुक्त शैलेश जैन ने रिश्वत की राशि सहायक आबकारी अधिकारी पवन कुमार को देने के लिए कहा था। लोकायुक्त ने दोनों के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है।

यह भी पढ़ेघड़ी साबुन फैक्ट्री में हादसा : एक मजदूर की मौत, एक गंभीर घायलः काम करते समय मिक्सर मशीन की चपेट में आए मजदूर

दुकान चलाने के एवज में मांगी रिश्वत

लोकायुक्त पुलिस अधीक्षक संजय साहू से प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम खैरा पलारी निवासी राकेश कुमार साहू उम्र 57 साल शराब ठेकेदार है। उसने सिंडिकेट की तीन समूह की नौ शराब दुकान का ठेका लिया था। शराब दुकान को सुचारू रूप से चलाने के लिए सहायक आयुक्त आबकारी शैलेश कुमार जैन ने प्रति माह पांच लाख रुपये की मांग शराब ठेकेदार से की थी। दोनों के बीच साढ़े तीन लाख रुपये में बात तय हुई थी। सहायक आयुक्त आबकारी ने रिश्वत की रकम सहायक जिला आबकारी अधिकारी पवन कुमार झारिया को देने के लिए कहा था।

यह भी पढ़े बंसल अस्पताल सागर बना किडनी ट्रांसप्लांट करने वाला बुंदेलखंड अंचल का पहला हॉस्पिटल : सिर्फ तीन माह में चार ट्रांसप्लांट किए : चारो को मिला आयुष्मान भारत योजना का लाभ

जिसकी शिकायत पीड़ित द्वारा लोकायुक्त से की गयी थी। लोकायुक्त ने पीड़ित की शिकायत का सत्यापन किया। लोकायुक्त की टीम ने डीएसपी दिलीप झरवडे के नेतृत्व में विदेशी मद्य भांडागार में सहायक जिला आबकारी अधिकारी पवन कुमार झारिया को शराब ठेकेदार से साढ़े तीन लाख  की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकडा। आरोपीगण के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत कार्यवाही की गयी है।

_________________


____________________________

___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive