Editor: Vinod Arya | 94244 37885

जिला प्रशासन भूतपूर्व सैनिकों,परिजनों की मदद के लिए हमेशा तैयार - कलेक्टर ▪️भारतीय सेना सागर सैन्य स्टेशन पर ईएसएम रैली के माध्यम से दिग्गजों तक पहुंची

जिला प्रशासन भूतपूर्व सैनिकों,परिजनों की मदद के लिए हमेशा तैयार - कलेक्टर  

▪️भारतीय सेना सागर सैन्य स्टेशन पर ईएसएम रैली के माध्यम से दिग्गजों तक पहुंची 


तीनबत्ती न्यूज : 09 नवंबर ,2024

सागरजिला प्रशासन भूतपूर्व सैनिकों, परिजनों की मदद के लिए हमेशा तैयार है । उक्त विचार कलेक्टर श्री संदीप जी आर ने सागर सैन्य स्टेशन पर मुख्यालय 36 रैपिड (एस) एवं जिला सैनिक कल्याण कार्यालय सागर के सयुंक्त तत्वावधान में जिसके अंतर्गत सागर के ज्यादातर तहसील के पूर्व सैनिकों और वीर नारियों के लिए 'वी कनेक्ट, वी केयर, वी शेयर' थीम पर एक मेगा ईएसएम रैली के आयोजन समारोह में व्यक्त किए।


कलेक्टर श्री संदीप जी आर ने कहा कि आज बड़ा गर्व का दिन है जब मुझे आप सबके बीच में उपस्थित होने का मौका मिला। आपके सहयोग के लिए पूरा जिला प्रशासन हमेशा तैयार है। उन्होंने कहा कि शासन के निर्देशानुसार वरिष्ठ नागरिकों 70 प्लस  व्यक्तियों के  आयुष्मान कार्ड बनाए जा रहे हैं जिसमें ₹5 लाख तक का नि:शुल्क इलाज किया जाता है आप सभी वरिष्ठ नागरिक जो भी 70 प्लस आयु पूर्ण कर चुके हैं वे अपने आयुष्मान कार्ड अवश्य बनवाएं इसके लिए आज इस रैली में आयुष्मान कार्ड के लिए काउंटर भी लगाया गया है और आवश्यकता पड़ेगी तो आपकी सुविधा अनुसार आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए काउंटर लगाया जाएगा।


रैली का उद्देश्य कल्याणकारी योजनाओं को बढ़ावा देना, पेंशन संबंधी शिकायतों का समाधान करना और चिकित्सा देखभाल सुविधाएं प्रदान करना था। लगभग 850 से अधिक पूर्व सैनिकों और वीर नारियों ने इस कार्यक्रम में भाग लिया। मेजर जनरल केटीजी कृष्णन, एसएम, वीएसएम जीओसी मुख्यालय 36 रैपिड (एस), ब्रिगेडियर करण सिंह, एसएम बार स्टेशन कमांडर सागर , श्री संदीप जीआर, आईएएस, जिला कलेक्टर ने इस अवसर पर उपस्थित होकर दिग्गजों और वीरनारियों के साथ बातचीत की।


रैली का मुख्य उद्देश्य व्यक्तिगत अभिलेखों को अद्यतन करना, पेंशन विसंगतियों का निवारण करना और यदि कोई विसंगति हो तो उसका समाधान करना था। इस दिशा में, PAOR PCDA (P) और विभिन्न अभिलेख कार्यालयों की ओर से समर्पित सहायता बूथ स्थापित किए गए थे। सेना के चिकित्सा और दंत विशेषज्ञों ने रैली में उपस्थित लोगों को चिकित्सा सहायता और दवाइयों का प्रावधान प्रदान करने के लिए एक निःशुल्क चिकित्सा शिविर का भी आयोजन किया था। इसके अलावा ECHS पॉलीक्लिनिक सेवाओं और पूर्व सैनिकों की विशिष्ट आवश्यकताओं और चिंताओं को दूर करने के लिए सुविधाओं की एक विस्तृत श्रृंखला भी उपलब्ध कराई गई थी। 

उपस्थित लोगों के लिए कैंटीन विस्तार काउंटर भी स्थापित किए गए थे, जिनसे कैंटीन स्मार्ट कार्ड को अद्यतन करने में भी सहायता मिली। दो राष्ट्रीय बैंकों ने भी अपनी सेवाएं प्रदान कीं। मलखम प्रदर्शन, खुखरी नृत्य और पाइप बैंड प्रदर्शन जैसे विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए।

जिला सैनिक कल्याण कार्यालय (DSWO), सागर हमारे सशस्त्र बलों की विरासत का सम्मान करने और हमारे दिग्गजों को निरंतर सहायता प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। भूतपूर्व सैनिक रैली 2024 जैसे आयोजनों के माध्यम से, DSWO, सागर भूतपूर्व सैनिकों और आवश्यक संसाधनों के बीच की खाई को पाटने का प्रयास करता है, यह सुनिश्चित करता है कि प्रत्येक दिग्गज को वह सम्मान, देखभाल और सहायता मिले जिसके वे हकदार हैं


मेजर जनरल केटीजी कृष्णन, एसएम, वीएसएम, जीओसी मुख्यालय 36 रैपिड (एस) और श्रीमती वाणी कृष्णन, अध्यक्ष एफडब्ल्यूओ सागर ने वीरनारीयों और वीरता पुरस्कार विजेताओं को सम्मानित किया। 

उन्होंने अपने संबोधन में देश के लिए दिए गए बलिदान और सेवाओं के लिए दिग्गजों और उनके परिवारों की सराहना की और उन्होंने राष्ट्र निर्माण में उनके अतुलनीय योगदान का उल्लेख किया।
आयोजन के मुख्य कार्यकर्ता जिनके सौजन्य से सफल हुआ। वे है कर्नल शैलेन्द्र सिह, मुख्यालय 36 रैपिड, कर्नल अमित मान कमान अधिकारी 56 इंजिनियर रेजीमेंन्ट , कर्नल एस एस राना स्टेशन मुख्यालय सागर , कैप्टन यूपीएस भदौरिया जिला सैनिक कल्याण अधिकारी , आ0 कैप्टन प्रदीप कुमार राय कल्याण संयोजक जिला सागर सैनिक कल्याण कार्यालय के समस्त स्टाफ तथा पूर्व सैनिक सागर शामिल है।

यह भी पढ़े : पूर्व गृहमंत्री भूपेंद्र सिंह का आरोप : कॉल डिटेल निकालकर किया जा रहा दुरुपयोग ▪️सीडीआर डिटेल निकाले जाने को लेकर सीएम और डीजीपी को जांच के लिए लिखा पत्र ▪️कांग्रेस सांसद विवेक तनख़ा बोले : फोन के साथ छेड़खानी गैर कानूनी , इसकी जांच हो

_________________


____________________________

___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive