www.richhariyagroup.com

गौर जयंती पर शुरू होगी विधायक प्रज्ञा पीठ कोचिंग संस्थान : विधायक शैलेंद्र जैन

गौर जयंती पर शुरू होगी विधायक प्रज्ञा पीठ कोचिंग संस्थान : विधायक शैलेंद्र जैन


तीनबत्ती न्यूज : 03 नवंबर ,2024

सागर।विधायक शैलेंद्र जैन द्वारा आयोजित विधायक प्रज्ञा पीठ कोचिंग संस्थान का शुभारंभ बुंदेली माटी के सपूत,महान दानवीर डा हरिसिंह गौर की जन्म जयंती के अवसर पर किया जाएगा। यह निर्णय आज विधायक निवास पर आयोजित आयोजक मंडल की बैठक में विधायक शैलेंद्र  जैन की अध्यक्षता में लिया गया।


विधायक श्री जैन ने बताया कि विधायक प्रज्ञा पीठ प्रकल्प का शुभारंभ गौर जयंती के अवसर पर करने का निर्णय लिया है। इस परीक्षा को आयोजित करने का उद्देश्य तात्कालिक परीक्षाओं की विद्यार्थियों को तैयारी कराना है इसमें अभी तत्कालिक रूप से पी एस सी प्री परीक्षा की तैयारी के लिए बैच शुरू कर रहे हैं । इसके बाद अन्य परीक्षाओं की तैयारी के बैचेस के लिए अलग से चयन परीक्षा आयोजित की जाएगी।इसमें विषय विशेषज्ञ शिक्षकों के द्वारा शिक्षण किया जाएगा तथा चयनित अधिकारियों द्वारा भी विशेष क्लासेस ली जाएगी। प्रतियोगी परीक्षा के माध्यम से 100 बच्चों का चयन किया जाएगा।यह परीक्षा निःशुल्क रहेगी,चयन परीक्षा के फॉर्म दीनदयाल उपाध्याय कला वाणिज्य महाविद्यालय,कन्या उत्कृष्टता महाविद्यालय, नाइट कालेज,एवं विधायक कार्यालय में उपलब्ध रहेंगे।चयन के उपरांत 100 विद्यार्थियों का चयन किया जाएगा इसमें पी एस सी प्री परीक्षा के बैच शुरू किया जाएगा ।

बैठक में मुख्य रूप से अरविंद जैन जिला शिक्षा अधिकारी ,डा धीरेन्द्र मिश्रा, डॉ इला तिवारी,अरविंद जैन,डा निवेदिता मैत्रा, विनय मिश्रा,प्रासुख जैन,मनोज अग्रवाल,डा संजीव दुबे,अमित जैन उपस्थित थे।


_________________


____________________________

___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive