सांसद डॉ. लता वानखेड़े ने केंद्रीय उड्डयन मंत्री से मुलाकात कर सागर में एयरपोर्ट के निर्माण के संबंध में की चर्चा

सांसद डॉ. लता वानखेड़े ने केंद्रीय उड्डयन मंत्री से मुलाकात कर सागर में एयरपोर्ट के निर्माण के संबंध में की चर्चा


तीनबत्ती न्यूज : 28 नवंबर ,2024

सागर :    सागर में हवाई सेवाओं को जल्द शुरू करने और क्षेत्र के विकास को गति देने के उद्देश्य से सांसद डॉ. लता गुड्डू वानखेड़े ने नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू से भेंट कर सागर में एयरपोर्ट के शीघ्र निर्माण और हवाई सेवाओं को शुरू करने का आग्रह किया। मुलाकात के दौरान उन्‍होनें कहा कि सागर क्षेत्र में हवाई सेवाओं की कमी के कारण व्यापार, पर्यटन और उद्योगों के विकास में बाधा आती है, इसलिए इस क्षेत्र में एयरपोर्ट की स्थापना से आर्थिक और सामाजिक दोनों क्षेत्रों में सकारात्मक प्रभाव देखने को मिलेगा और क्षेत्र में औद्योगिक और व्यावसायिक गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा, उन्होंने यह भी बताया कि हवाई सेवाएं शुरू होने से न केवल क्षेत्र के लोगों को सुविधाएं मिलेंगी, बल्कि यह निवेशकों को भी आकर्षित करेगा। मुलाकात के दौरान सांसद ने केंद्रीय मंत्री को सागर क्षेत्र की भौगोलिक और आर्थिक संभावनाओं पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यहां पर एयरपोर्ट की स्थापना से मध्यप्रदेश के अन्य हिस्सों से बेहतर कनेक्टिविटी मिलेगी और सागर ही नहीं बल्कि आसपास के जिलों के लिए भी विकास के नए द्वार खोले

 केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी से मुलाकात कर क्षेत्र के विकास के संबंध में चर्चा की


सांसद डॉ. लता गुड्डू वानखेड़े ने  केंद्रीय पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी जी से नई दिल्ली में मुलाकात कर संसदीय क्षेत्र के विकास और युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए अहम मुद्दों पर चर्चा की। इस मुलाकात का  मुख्य उद्देश्य क्षेत्र में पेट्रोलियम से जुड़ी परियोजनाओं में विस्तार और तेजी लाना है।

डॉ. वानखेड़े ने मंत्री पुरी को क्षेत्र में बेरोजगारी की स्थिति और स्थानीय युवाओं को रोजगार देने की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने सुझाव दिया कि पेट्रोलियम उद्योग से जुड़े कार्यों में क्षेत्रीय युवाओं को प्राथमिकता दी जाए। उन्‍होनें इस संदर्भ में बीना रिफाइनरी परियोजना का विशेष रूप से उल्लेख किया और मंत्री जी से अनुरोध किया कि बीना रिफाइनरी में चल रहे प्रोजेक्‍ट के  कार्यों को शीघ्रता से पूरा किया जाए ताकि इसका अधिकतम लाभ क्षेत्र के नागरिकों को मिल सके। उन्होंने यह भी बताया कि रिफाइनरी से जुड़े प्रस्तावित कार्य और अन्य संबंधित उद्योगों की स्थापना से स्थानीय अर्थव्यवस्था में सकारात्मक बदलाव आएगा। मुलाकात के दौरान वानखेड़े ने हरदीप सिंह पुरी जी से बीपीसीएल बीना रिफाइनरी में चल रहे प्रोजेक्ट निर्माण कार्य का अवलोकन करने हेतु बीना आने का आग्रह भी किया।

 मंत्री पुरी ने सांसद के प्रस्तावों को ध्यान से सुना और आश्वासन दिया कि मंत्रालय बीना रिफाइनरी के लंबित कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर पूरा करेगा। उन्होंने कहा कि सरकार स्थानीय लोगों को रोजगार देने और क्षेत्रीय विकास को बढ़ावा देने के लिए पूरा सहयोग देने का आश्वासन भी दिया ।

_______________


____________________________

___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

  



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें