Editor: Vinod Arya | 94244 37885

डा गौर जयंती पर प्रवाह संस्था करेगी काव्यांजलि कार्यक्रम

डा गौर जयंती पर प्रवाह संस्था करेगी काव्यांजलि कार्यक्रम


तीनबत्ती न्यूज : 03 नवंबर ,2024
सागर
: साहित्यिक सांस्कृतिक एवं सामाजिक कार्य मंच प्रवाह की बैठक संस्था प्रमुख संतोष रोहित 'मित्र' की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। इस मौके पर डॉ हरिसिंह गौर जयंती पर प्रतिवर्षानुसार विशाल कवि सम्मेलन का कार्यक्रम काव्यांजलि आयोजित करने का निर्णय लिया गया।

देश के विख्यात कवि शायर आयेंगे

इस कार्यक्रम में देश के विख्यात कवि/ शायर अपनी रचनाओं से सागर के साहित्य प्रेमियों को मंत्रमुग्ध करेंगें। जिनमें प्रमुख रूप से प्रोफेसर वसीम बरेलवी,(बरेली) डॉ जगदीश सोलंकी (चित्तौड़) शरफ़ नानपारवी (दिल्ली) नरेंद्र अकेला (उज्जैन) सुश्री पूनम मिश्रा (लखनऊ)सुश्री मनु वैशाली (शिवपुरी,दिल्ली) सहित स्थानीय रचनाकार मुकेश तिवारी एवं शशि दीक्षित 'मृगांक' शामिल होंगे।


बैठक में उपाध्यक्ष डाॅ मनीष मिश्र, सचिव एड राजेश दुबे, प्रवक्ता रामसिंह चौहान, सहसचिव तीरथ सिंह, मनोज जैन, मुबीन ख़ान, रविन्द्र पाण्डे, अरविंद मिश्रा, मनोज राय, भगवान सिंह ठाकुर, कपिल चौबे आदि उपस्थित रहे। बैठक में आगामी वर्ष 2025 में गणतंत्र दिवस, भारतीय नववर्ष, कबीर जयंती इत्यादि अवसरों पर कार्यक्रमों के आयोजन के संबंध में भी विमर्श हुआ।

_________________


____________________________

___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे



Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive