Editor: Vinod Arya | 94244 37885

समाज सदा धर्म,सत्य, नीति व न्याय से संचालित होगा, आसुरी शक्तियां हारेंगी - पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह ▪️बाघराज वार्ड में दीपावली मिलन समारोह आयोजित

समाज सदा धर्म,सत्य, नीति व न्याय से संचालित होगा, आसुरी शक्तियां हारेंगी - पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह

▪️बाघराज वार्ड में दीपावली मिलन समारोह आयोजित


तीनबत्ती न्यूज : 04 नवंबर, 2024

सागर। समाज सदा धर्म,सत्य,नीति और न्याय से संचालित होगा। धर्म के मार्ग पर चल कर ही हम सुख शांति समृद्धि के साथ रह सकते हैं और अधर्म अनीति से लड़ सकते हैं। यह उद्गार बाघराज वार्ड में आयोजित दीपावली मिलन समारोह में पूर्व गृहमंत्री, वरिष्ठ विधायक श्री भूपेन्द्र सिंह ने व्यक्त किए। उन्होंने सुख समृद्धि के लिए पांच सूत्र बताए।


सागर नगर निगम के बाघराज वार्ड के पार्षद व मेयर इन कौंसिल सदस्य राजकुमार पटेल द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह को सम्बोधित करते हुए पूर्व मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि अधर्म और अनीति पर चलने से ही रावण का अंत हुआ। हम प्रतिवर्ष रावण का दहन करते हैं। आज कलियुग में रावण जगह जगह घूम रहे हैं उन से सावधान रहने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि आस्था न रखने पर गंगा स्नान करने से मात्र देह ही स्वचछ होती है लेकिन आस्था से भरा व्यक्ति गंगा स्नान से देह के साथ मन और आत्मा भी शुद्ध कर लेता है। इसी प्रकार दीपावली पर दियों के प्रकाश से मन में समृद्धि और सृजन का भाव आता है। उन्होंने कहा कि सुख दुख जीवन का क्रम है, भगवान के अवतारों को भी दुखों से गुजरना पड़ता है। 

जीवन की श्रेष्ठता के पांच सूत्र बताते हुए पूर्व मंत्री श्री सिंह ने बताया कि अधर्म के मार्ग पर न चलें, परस्त्री को अपनी माता का सम्मान दें, अधर्म के स्थान पर अन्न भी ग्रहण न करें, कटु शब्द न बोलें और सदैव दान और सेवा के कार्य करते रहें। उन्होंने कहा कि दुर्योधन अधर्म पर था और गंगापुत्र भीष्म जैसे महा पुरुष ने भी उसका अन्न ग्रहण किया तो उन्हें द्रौपदी के चीरहरण के समय सिर झुकाए बैठना पड़ा। उन्होंने कहा कि जिनमें मोह और धन की लालसा है वे जीवन में सुखी नहीं रह सकते। दुर्योधन पांडवों को 5 गांव दे देता तो महाभारत होता ही नहीं। द्रौपदी दुर्योधन का उपहास न करती तो महाभारत का आरंभ ही न होता। उन्होंने कहा कि धन कुएं के पानी की तरह है। निकलेगा नहीं तो सड़ जाएगा। 

पूर्व मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने कहा कि कभी भी किसी को अपने से छोटा न समझें। इसी अज्ञानता में दुर्योधन ने भगवान श्रीकृष्ण को बंदी बनाने का आदेश दिया तब भगवान ने अपना विराट स्वरूप दिखा कर उसे बता दिया कि तुझ सहित सारा अस्तित्व मेरे ही भीतर समाहित है। श्री सिंह ने कहा कि भारत देश और इसकी महान संस्कृति हिंदू धर्म के कारण ही अखंड और अविनाशी है। उन्होंने समारोह में उपस्थित नारी शक्ति को कार्तिक स्नान की परंपरा के विषय में बताते हुए कहा कि आज की पीढ़ी में ऐसी परंपराए कम होती जा रही हैं। उन्होंने अच्छे आयोजन के लिए पार्षद राजकुमार पटेल को बधाई दी। 


महापौर प्रतिनिधि डा सुशील तिवारी ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि हमारे नेता श्री भूपेंद्र सिंह जी के निर्देश पर निगम की मेयर इन कौंसिल ने राजघाट चौराहे का नाम भगवान लवकुश चौराहा करने का प्रस्ताव पास किया गया। उन्होंने बताया कि बाघराज वार्ड और आसपास के क्षेत्र में कुशवाहा पटेल समाज के लोगों की जमीनें भूमाफिया से बचाने में पूर्व मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह का बड़ा योगदान रहा है। डा तिवारी ने कहा कि भूपेंद्र सिंह जी का रक्तदान आयोजन प्रदेश का अपनी तरह का सबसे बड़ा सेवा प्रकल्प है जिससे हजारों जिंदगियों की रक्षा होती है। उन्होंने तिली वार्ड के जाटव समाज के एक जरूरतमंद का जिक्र करते हुए कहा कि कल ही उसे भूपेंद्र सिंह जी के कार्यालय से रक्त की आवश्यकता की पूर्ति की गई। डा तिवारी ने कहा कि बाघराज वार्ड में हुए विकास कार्यों में भूपेंद्र सिंह जी के विशेष निर्देश रहे हैं। कुशवाहा समाज के प्रतिनिधि के रूप में राजकुमार पटेल को मेयर इन कौंसिल बनाए जाने का निर्देश भी पूर्व मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह जी की ओर से आया था। नगर के हजारों गरीब परिवार आज भूपेंद्र जी के प्रयासों से आए मल्टी स्टोरी आवासों में मात्र दो लाख रुपए में अपना घर पा सके। 



ये हुए शामिल

समारोह में समाजसेवी इंजी प्रकाश चौबे, पुरुषोत्तम चौरसिया, आनंद तिवारी लंबरदार का सम्मान किया गया। कार्यक्रम का आरंभ मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह व महापौर श्रीमती संगीता सुशील तिवारी द्वारा भगवान लव कुश की आराधना से हुई। स्वागत भाषण पार्षद राजकुमार पटेल ने दिया संचालन शुभम पटेल ने किया। कार्यक्रम को पूर्व सांसद राजबहादुर सिंह ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम में श्रीमती संगीता सुशील तिवारी, डॉ. सुशील तिवारी, विनोद वितारी, नरेश यादव, संतोष दुबे, नवीन भट्ट, उमेश यादव, नारायण पटैल, रामस्वरूप पटैल,डालचंद कुशवाहा, जिला अध्यक्ष राजकुमार, पार्षद प्रहलाद पटैल, राजेश पटैल, नरेश पटैल युवा अध्यक्ष, कनई पहलवान, दुर्गा पटैल जिला मंत्री, नीरज पटैल नगर अध्यक्ष, रामदास कुशवाहा राष्ट्रीय संगठन मंत्री, आकाश पटैल प्रदेश मंहामंत्री, मनोज पटैल माधव पटैल, राजेश पटैल, गोविंद पटैल, कमलेश पटैल, श्रीमती माया पटैल, श्रीमती गीता पटैल, श्रीमती कोमल पटैल, महेन्द्र पटैल, कुन्दन पटैल, नारान दाऊ, रामस्वरूप पटैल, आरएस पटैल, राजपाल पटैल, सुनील कुशवाहा, बृजेश कुशवाहा, सोनू कुशवाहा, मोतीलाल पटैल, लक्ष्मन पटैल, हरिचंद पटैल, देवी पटैल, मुन्ना पटैल, रमेश पटैल, हरीराम पटैल, नंदराम पटैल, पुरूषोत्तम पटैल,मोतीलाल पटैल, रमेश पटैल, भगवानसींग पटैल, सीताराम पटैल, राजेश पटैल, दुर्गा पटैल, नितिन पटैल, मोहन कुशवाहा, शिवलाल पटैल, दीदयाल पटैल, देवकी नंदन पटैल, गोविंद पटैल, नाथूराम पटैल उपस्थित रहे|

_________________


____________________________

___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे






Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive