नरयावली खेल महोत्सव नगना खेल मैदान में खिलाड़ियों ने दिखाएं अपनी प्रतिभा के जोहर

नरयावली खेल महोत्सव नगना खेल मैदान में खिलाड़ियों ने दिखाएं अपनी प्रतिभा के जोहर 


तीनबत्ती न्यूज : 29 नवंबर, 2024

सागर : नारयावली क्षेत्र के ग्रामीण और दूरदराज अंचल के छात्र-छात्राओं को सशक्त मंच प्रदान करने विधायक इंजी.प्रदीप लारिया अनेक वर्षों से खेल महोत्सव का आयोजन करते आ रहे है।आज महोत्सव के दूसरे दिन विधायक लारिया ने खेल मैदान पहुंच कर खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उत्साहवर्धन किया। नगना स्टेडियम में 30 से अधिक स्कूली बच्चों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर अपनी प्रतिभा की जोहर दिखाएं।




प्रतियोगिता के दूसरे दिन कबड्डी फायनल में अंडर 15 बालक वर्ग में  विजेता सीएम राईज नरयावली, उपविजेता उमावि जरूआखेड़ा, अंडर-19 बालिका वर्ग में सीएम राइज़ नरयावली और उपविजेता उमावि जरूआखेड़ा, अंडर-19 बालक वर्ग में विजेता डीएसबी स्कूल सदर, खो-खो प्रतियोगिता में बालक वर्ग में विजेता उत्कर्ष पब्लिक स्कूल सेमराबाग और उपविजेता हाई स्कूल ज रूवाखेड़ा, खो-खो बालिका वर्ग में विजेता उत्कर्ष पब्लिक स्कूल सेमराबाग,उपविजेता यू पीएस एकलव्य जरूआखेड़ा, वॉलीबॉल प्रतियोगिता में बालिका वर्ग में विजेता एमआरपीएस गढ़पहरा, उपविजेता उमावि जरूआखेड़ा, वॉलीबॉल उपविजेता बालक वर्ग में विजेता एमआरपीएस गढ़पहरा ने स्थान प्राप्त किया।


इसी प्रकार एथलेटिक्स प्रतियोगिता में सभी आयु वर्गों की बालक एवं बालिकाओं द्वारा विभिन्न दौड़, हाई जंप और शतरंज और रस्साकस्सी प्रतियोगिता में विभिन्न स्कूलों के बच्चों ने अपनी प्रतिभाओं का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।

_______________


____________________________

___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

  



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें