विधायक खेल महोत्सव के आयोजन ग्रामीण क्षेत्रों में खेलों को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका : मंत्री लखन पटेल
तीनबत्ती न्यूज : 30 नवंबर, 2024
विधायक खेल महोत्सव के आयोजन ग्रामीण क्षेत्रों में खेलों को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं ।उक्त विचार मध्यप्रदेश शासन के मंत्री लखन पटेल ने नरयावली विधायक श्री प्रदीप लारिया के द्वारा नरयावली विधानसभा क्षेत्र में आयोजित खेल महोत्सव के रंगारंग समापन अवसर पर व्यक्त किए।
इस अवसर पर विधायक प्रदीप लारिया, जिला पंचायत अध्यक्ष हीरा सिंह राजपूत, गौरव सीरोठिया, हरिराम सिंह, डॉ.अनिल तिवारी, मिहीलाल अहिरवार, डॉ.राजेंद्र यादव, श्री देवेंद्र कश्यप, एसडीएम श्रीमती अदिति यादव, जिला शिक्षा अधिकारी श्री अरविंद जैन, श्रीमती सपना तिवारी सहित एवं अनेक जनप्रतिनिधि अधिकारी कर्मचारी शिक्षक बड़ी संख्या में छात्राएं प्रतियोगी मौजूद थे।
मंत्री श्री लखन पटेल ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के खिलाड़ियों के लिए खेल महोत्सव मील का पत्थर साबित होगा और इसकी शुरुआत हमारे विधायक श्री प्रदीप लारिया ने की है। उन्होंने कहा कि इस खेल महोत्सव के माध्यम से ग्रामीण प्रतिभागी अपनी प्रतिभा को निखारने का काम करते हैं और इसी के माध्यम से आगे बढ़ते हैं।
मंत्री श्री पटेल ने कहा कि इस महोत्सव का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में खेलों को बढ़ावा देना और युवाओं को खेलों के माध्यम से आगे बढ़ाने का अवसर प्रदान करना था।महोत्सव में विभिन्न प्रकार के खेलों का आयोजन किया गया था जिनमें कबड्डी, खो-खो, वॉलीबॉल, फुटबॉल और रस्साकशी सहित अन्य खेल शामिल थे।
मंत्री श्री पटेल ने कहा कि इन खेलों में ग्रामीण खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया और अपने स्कूल का प्रतिनिधित्व किया और उन्हें अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि ग्रामीण खेल महोत्सव जैसे आयोजन ग्रामीण क्षेत्रों में खेलों को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।खेल महोत्सव के माध्यम से सरकार ने ग्रामीण क्षेत्रों में खेलों को बढ़ावा देने और युवाओं को आगे बढ़ने के अवसर प्रदान करने के लिए लगातार कार्य कर रही है।
इस अवसर पर विधायक प्रदीप लारिया ने स्वागत भाषण देते हुए कहा कि स्वस्थ रहने के लिए सभी को खेल अत्यंत आवश्यक होते हैं इसलिए हमें अपनी दिनचर्या में खेल को शामिल करना चाहिए और खेलना चाहिए। विधायक श्री लारिया ने कहा कि जनप्रतिनिधियों का कार्य विकास के साथ-साथ खेलों के माध्यम से विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास का भी होता है। इस खेल महोत्सव से विद्यार्थी अपने शैक्षणिक कार्य के साथ-साथ खेल भी खेल लेते हैं और अपना विकास करते हैं। उन्होंने कहा कि खेल के माध्यम से विद्यार्थी अपना आगे का भविष्य तय कर सकते है और आगे बढ़ सकते है। उन्होंने कहा कि आज इस खेल महोत्सव में 30 स्कूलों के 4000 से अधिक विद्यार्थियों ने प्रतियोगिता में भाग लिया और खेल-खेले।
विधायक श्री लारिया ने कहा कि आज जो खिलाड़ी पराजित हुए हैं वो सभी और मेहनत करके विजय श्री प्राप्त करेंगे ऐसा आज वह संकल्प लेकर जाएं।विधायक लारिया ने कहा कि इस खेल महोत्सव को वृहद एवं सफलतम स्वरूप प्रदान करने में संलग्न आयोजनसमिति सदस्यों ने अपना समर्पण एवं कीमती समय देकर उत्कृष्ट उदाहरण प्रस्तुत किया मैं सभी का हृदय से आभार व्यक्त करता हूँ।
उन्होंने कहा कि आने वाली 5 दिसंबर से सागर में विधायक खेल महोत्सव शहरी का आयोजन होगा जिसमें नगरीय विकास मंत्री श्री कैलाश विजयवर्गीय खेल महोत्सव का शुभारंभ करेंगे।जिला पंचायत के अध्यक्ष हीरा सिंह राजपूत ने कहा कि आज इस प्रतियोगिता में आकर मुझे अपने बचपन की यादें ताजा हो गई। जब हम सभी इसी प्रकार स्कूल में खेल खेला करते थे। उन्होंने कहा कि जो विद्यार्थी खेलना चाहते है उसके लिए खेल महोत्सव उचित प्लेटफार्म है और इसी प्लेटफार्म के माध्यम से वह आगे बढ़ सकता है उन्होंने कहा कि पढ़ने लिखने के साथ सभी को खेलना अत्यंत आवश्यक है। खेलने से एवं पढ़ने से सम्पूर्ण विकास होता है।
कार्यक्रम के शुभारंभ अवसर पर सेंट जोसेफ कॉन्वेंट स्कूल के बैंड दल एवं फील्ड मार्शल रविंद्र खाटोल के नेतृत्व में मार्च पास्ट का आयोजन किया गया । सभी अतिथियों द्वारा खड़े होकर सलामी दी गई। कार्यक्रम में स्कूली छात्राओं द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक स्तुतियां भी प्रस्तुत की गई। सभी अतिथियों द्वारा खेल महोत्सव में विजय होने पर पुरस्कार वितरण भी किया।इस अवसर पर श्री श्याम सुंदर मिश्रा, श्री कैलाश यादव, श्री राघवेंद्र सिंह राजपूत, श्री पप्पू फुसकेले, नायब तहसीलदार श्री बहादुर सिंह, श्री विवेक सक्सेना सहित अन्य जनप्रतिनिधि अधिकारी मौजूद थे।
कार्यक्रम का संचालन श्री राजकुमार कपूर, डॉ.अजय व्यास एवं श्रीमति दिव्या तिवारी ने किया जबकि आभार खेल महोत्सव के नोडल अधिकारी डॉ. महेंद्र प्रताप तिवारी ने माना।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें