Editor: Vinod Arya | 94244 37885

पूर्व गृहमंत्री भूपेंद्र सिंह का आरोप : कॉल डिटेल निकालकर किया जा रहा दुरुपयोग ▪️सीडीआर डिटेल निकाले जाने को लेकर सीएम और डीजीपी को जांच के लिए लिखा पत्र ▪️कांग्रेस सांसद विवेक तनख़ा बोले : फोन के साथ छेड़खानी गैर कानूनी , इसकी जांच हो

पूर्व गृहमंत्री भूपेंद्र सिंह का आरोप : कॉल डिटेल निकालकर किया जा रहा दुरुपयोग

▪️सीडीआर डिटेल निकाले जाने को लेकर सीएम और डीजीपी को जांच के लिए लिखा पत्र

▪️कांग्रेस सांसद विवेक तनख़ा बोले : फोन के साथ छेड़खानी गैर कानूनी , इसकी जांच हो


तीनबत्ती न्यूज : 07 नवंबर ,2024

सागरपूर्व गृहमंत्री और सागर जिले के खुरई विधायक भूपेन्द्र सिंह के एक आरोप ने सियासी गलियारों में हड़कंप मचा दिया है। दरअसल भूपेन्द्र सिंह ने आरोप लगाया है कि पुलिस खुफिया तरीके से कॉल डिटेल निकालकर दबाव बना रही है। इस बात की शिकायत भूपेन्द्र सिंह ने प्रदेश के डिप्टी सीएम राजेन्द्र शुक्ल से जियोस की बैठक में  है। भूपेन्द्र सिंह के इस बयान के बाद कांग्रेस ने भाजपा पर हमला बोला है । इस आरोप से बबाल मचा हुआ है। उन्होंने उप मुख्यमंत्री और सागर जिले के प्रभारी मंत्री राजेंद्र शुक्ला के सामने यह मुद्दा उठाया। 


जिला योजना समिति की बैठक में भूपेंद्र सिंह ने कहा कि स्थानीय पुलिस अधिकारी एसपी और आईजी की अनुमति के बगैर कुछ लोगों के फोन नंबर और मोबाइल का सीडीआर निकाल रहे हैं। इनका दुरुपयोग किया जा रहा है। बैठक में बीजेपी के विधायक, कलेक्टर संदीप जी आर और एसपी विकाश शहवाल सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे। बैठक में डिप्टी सीएम शुक्ल ने इसे गंभीर मुद्दा बताते हुए जांच कराने की बात कही है। उधर इस मुद्दे पर पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह ने मुख्यमंत्री और डीजीपी को पत्र भी इस संबंध जांच कराने के लिए लिखा है। बुधवार को जिला योजना समिति की बैठक हुई थी।
______________
सुने : पूर्व गृहमंत्री भूपेंद्र सिंह ने लगाए आरोप


________________

सीएम और डीजीपी को लिखा पत्र पूर्व गृहमंत्री ने , विस्तृत जांच हो

इस मामले में पूर्व गृहमंत्री भूपेंद्र सिंह ने मीडिया को बताया कि पिछले कुछ माह से मोबाइल फोन की सीडीआर निकालने के मामले सामने आ रहे हैं। आमतौर पर किसी के लापता होने है अपराधी की तलाश में सीडीआर निकालती है और तफ्तीश करती है। लेकिन कुछ शिकायते आई है कि पुलिस लोगो को धमका रही है। पैसे भी वसूल रही है। पुलिस व्यवस्था में आईजी और एसपी की अनुमति के बगैर सीडीआर नहीं निकलती है। लेकिन बगैर अनुमति के सीडीआर निकाली कर लोगो को परेशान किया जा रहा है। पिछले कुछ महीनों में मेरे पास इस तरह की शिकायत लेकर लोग आए। जिसको मैने जिला योजना समिति की बैठक में बताया। प्रभारी मंत्री राजेंद्र शुक्ल ने इस मामले में जांच के आदेश दिए है। उन्होंने बताया कि सीडीआर के मामले को लेकर मैने मुख्यमंत्री आर डीजीपी को पत्र लिखा है। इसमें सीडीआर कितने लोगों की पिछले कुछ दिनों में निकली गई , इसके पीछे कया कारण है? इन सभी की विस्तृत जांच होना चाहिए।



मामले की जांच कराई जाएगी : एएसपी डा संजीव कुमार

सागर के एडिशनल एसपी डॉ. संजीव उईके ने बताया कि मामला सामने आया है, लेकिन अब तक कोई भी पीड़ित पुलिस के पास शिकायत करने नहीं आया है। हालांकि पूर्व गृहमंत्री भूपेंद्र सिंह से मिलकर बात करेंगे। मामले की जांच कराई जाएगी। अगर जांच में कोई दोषी पाया जाता है, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

कांग्रेस ने बनाया मुद्दा

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा कि जब पूर्व गृह मंत्री इस प्रदेश में असुरक्षित हैं तो संदेश साफ है कि यहां माफिया का राज है। पटवारी ने भोपाल में गुरुवार सुबह कहा, 'पूर्व गृह मंत्री रो रहे हैं कि मुझे धमकियां मिल रही हैं। हम बार-बार कह रहे हैं कि यह मोहन यादव की सरकार नहीं है, बीजेपी की सरकार नहीं है, जनता की भी सरकार नहीं है... ड्रग और भू माफिया की सरकार है। मुझे दुख है कि यहां जनता का राज नहीं, जंगल राज है।'

बीजेपी खुफिया तंत्र का गलत इस्तेमाल कर रही है : विवेक तनख़ा 

कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य विवेक तन्खा ने X पर लिखा कि क्या बीजेपी के नेता ही सरकार के लिये खतरा बन रहे हैं!  पूर्व गृहमंत्री भूपेन्द्र सिंह जी  के आरोप अत्यंत गंभीर हैं। फोन के साथ छेड़ छाड़ गैरकानूनी है।भूपेन्द्र जी काफ़ी भावुक थे। देश और सुप्रीम कोर्ट का क़ानून हर व्यक्ति के सुरक्षा के लिए है। इसमें तुरंत तफ़तीश होनी चाहिए।

_________________


____________________________

___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे



Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive