मध्यप्रदेश कुटुंब के तत्वाधान में दिल्ली में मनाई गई डॉ गौर जयंती

मध्यप्रदेश कुटुंब के तत्वाधान में दिल्ली में मनाई गई डॉ गौर जयंती


तीनबत्ती न्यूज : 27 नवंबर, 2024

नई दिल्ली :महान दानवीर, विधिवेत्ता एवं डॉ. हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय के संस्थापक सर डॉ हरीसिंह गौर की 155वीं जयन्ती के अवसर पर नईदिल्ली में मध्यप्रदेश कुटुंब ने पूरे उत्साह के साथ आयोजन किया।

यह भी पढ़ेडॉ. हरिसिंह गौर की भारत के संविधान बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका : उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ▪️डॉ. गौर प्रतिमा का हुआ अनावरण

दिल्ली/एन.सी. आर. में रहने वाले मध्यप्रदेश निवासियों को एक साझा मंच प्रदान करने हेतु "मध्यप्रदेश कुटुंब" स्थापना हुई थी। इसी तारतम्म में हर वर्ष २६ नवम्बर को डॉ हरिसिंह गौर की जयंती के अवसर पर दिल्ली और एन. सी. आर. यानी नोएडा, गाजियाबाद, गुड़गांव और फरीदाबाद में रहने वाले मध्य प्रदेश कुटुंब के सदस्यों के द्वारा गौर जयंती मनाई गई। 



यह भी पढ़ेडॉ. गौर को भारत रत्न दिलाने का सामूहिक प्रयास अवश्य सफल होगा- कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता ▪️गौर जयंती पर हुए अनेक आयोजन : तीनबत्ती से निकली शोभायात्रा

इस वर्ष का कार्यक्रम मध्यांचल भवन बसंत कुञ्ज, दिल्ली में आयोजित किया गया एवं इस अवसर पर डॉ हरिसिंह गौर को श्रद्धा सुमन अर्पित किये गए। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्मलन, सरस्वती वंदना एवं नन्हें कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गईं एवं मध्यप्रदेश कुटुंब के दस वर्षों की उपलब्धियों की झलकियाँ भी प्रस्तुत की गईं।

मध्यप्रदेश कुटुम्ब के प्रतिनिधि अखिलेश नेमा द्वारा बताया गया कि दिल्ली एनसीआर में रहने वाले सभी लोग जो सागर में गौर जयंती समारोह में शामिल नहीं हो सके वो इस समारोह में शामिल हुए। 


_______________


____________________________

___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे



Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive