केंट बोर्ड सागर सीमा से सिविल एरिया के नगर निगम सागर में विलय को लेकर बैठक : हटेगा अतिक्रमण
▪️सांसद और नरयावली विधायक मिले कलेक्टर से
तीनबत्ती न्यूज : 23 नवंबर 2024
सागर : छावनी परिषद सागर सीमा से सिविल एरिया( नागरिक क्षेत्र) के नगर निगम में विलय को लेकर गतिविधियां तेज हुई। सांसद लता वानखेड़े और नरयवली विधायक
प्रदीप लारिया ने कलेक्टर के साथ बैठक की।
दूसरी तरफ के निगमायुक्त राजकुमार खत्री की अध्यक्षता में शनिवार को सागर स्मार्ट सिटी कार्यालय में बैठक आहूत की गई। उक्त बैठक में श्री प्रभु दयाल पटेल नमित सदस्य सागर छावनी परिषद, श्रीमती मनीषा जाट मुख्य अधिशासी अधिकारी सागर छावनी परिषद, कर्नल सुरिन्द्र सिंह राणा, स्टेशन हेडक्वार्टर सागर, श्री प्रवीण पाटीदार तहसीलदार सागर सहित अन्य अधिकारियों से विस्तार से चर्चा हुई। निगमायुक्त ने कहा की शहर विस्तार और नागरिक हित को ध्यान में रखते हुये शासन द्वारा कैंट के सिविल एरिया का विलय नगर निगम और नगर पालिकाओं में करने का निर्णय लिया गया है।
विलय से मिलेगा सुविधाओं का लाभ
सागर कैंट सिविल एरिया का नगर निगम में विलय होने से छावनी क्षेत्र के नागरिकों को भी नगर निगम की बेहतर सुविधाओं का लाभ मिलेगा। बेहतर पर्याप्त रौशनी वाली स्ट्रीट लाईट सहित सड़क कनेक्टिविटी, पानी सप्लाई, डोर टू डोर कचरा कलेक्शन, स्वच्छता व्यवस्था आदि नगर निगम की नागरिक सेवाओं सहित शासन की निगम सम्बन्धित अन्य महत्वपूर्ण योजनाओं का लाभ पाने के लिए वे पात्र बनेंगे। कैंट के एक बड़े भू-भाग पर अवैध अतिक्रमण कर रहवास और अन्य गतिविधियां संचालित हैं।
नगर निगम की सतत् निगरानी में अवैध अतिक्रमण को हटाकर सुंदर कायाकल्प किया जा सकेगा इससे शहर की स्वच्छता और सुंदरता सुनिश्चित होगी। उक्त बैठक में सर्वसम्मती से निर्णय लेते हुये कहा गया की कैंट के ऐसे क्षेत्र जहाँ अवैध अतिक्रमण और अन्य गतिविधियां संचालित हैं जिनसे सागर की स्वच्छता और सुंदरता प्रभावित होती है उन्हें जिला प्रशासन, नगर निगम, छावनी परिषद और भारतीय सेना के अधिकारियों द्वारा सयुक्त निरीक्षण कर चिन्हित किया जायेगा और अतिक्रमण आदि हटाने की कार्यवाही की जाकर उक्त भूमि को साफ-स्वच्छ और सुंदर बनाने का प्रयास किया जायेगा।
छावनी परिषद सागर को नगरीय निकाय में शामिल करने के संबंध जिला कलेक्टर के साथ बैठक हुई सम्पन्न
शनिवार को सांसद डा लता वानखेड़े और नरयावली विधायक इंजी. प्रदीप लारिया ने सागर कलेक्टर संदीप जीआर से सौजन्य भेंट कर मकरोनिया विकास के विभिन्न आवश्यक मुद्दों पर एवं छावनी परिषद, सागर को नगरीय निकाय में शामिल करने के संबंध में विशेष चर्चा की।
विधायक लारिया ने मकरोनिया की ट्रैफिक व्यवस्था, क्षेत्र की सीएम राईज स्कूल के लिए भूमि आरक्षित करने, मकरोनिया की पेयजल व्यवस्था सहित अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की। विधायक लारिया ने जनभावनाओं को दृष्टिगत रखते हुये छावनी परिषद के संपूर्ण क्षेत्र को नगरीय निकाय में शामिल करने जिला प्रशासन द्वारा पक्ष रखने की अपेक्षा की।
इस अवसर पर लोकसभा सांसद डॉ. लता वानखेड़ेे एवं भाजपा प्रदेश मंत्री एवं छावनी परिषद के नामित सदस्य प्रभुदयाल कुशवाहा (पटेल) ने छावनी परिषद को नवीन निकाय में शामिल करने के संबंध में अपने सुझाव जिला कलेक्टर को साझा किये।
सभी ने छावनी परिषद के संपूर्ण क्षेत्र को नगरीय निकाय में शामिल करने एवं पूर्व में रक्षा मंत्रालय को राज्य सरकार द्वारा भेजे गए प्रस्ताव को ही अक्षरसः सहमति देने पर अपना मत व्यक्त किया एवं विलय के संबंध में प्रक्रिया को शीघ्र पूर्ण कराने हेतु रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह से अति शीघ्र भेंट करने के संबंध में भी चर्चा की गई। जिससे इस विलय प्रक्रिया को जनहित में अतिशीघ्र पूर्ण किया जा सके।
इस अवसर सुधांशु श्रीवास्तव, दिलीप मलैया, जसपिंदर दुग्गल,मंडल अध्यक्ष सौरभ केशरवानी, विधानसभा प्रभारी श्याम सुदर मिश्रा, शुभम सैनी शामिल रहे।
_______________
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें